बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम , चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है ना किसी के वापस आने की उम्मीद, ना किसी के छोड़ जाने का डर
आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ.. उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!
बेवफा शायरी
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की, वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.
और पढ़ें
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे, कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।
पढ़िए: बेहतरीन
दो लाइन मूड ऑफ शायरी
यहाँ क्लिक करें
धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..
और पढ़ें
इसी तरह और भी
दर्द भरी बेवफा शायरी
के लिए निचे
लिंक पर क्लिक करें
!
Curved Arrow
और देखें