QuoteLyrics.com
सब्र का इम्तिहान शायरी
Floral Frame
सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही
सुनो सब्र की भी एक सीमा होती है, गर लौटना नही है तो बता देना
यूँ हमारे सब्र का इम्तिहान न लो तुम, किसी दिन चले गये तो बहुत पछताओगे।
रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा, सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।
रोज़ रोज़ मांगने का किस्सा ख़त्म किया, ख़ुदा से एक दिन मैंने सबर मांग लिया !!
उस घमंडी मंज़िल को ज़रा भी खबर नहीं, उसका गुरूर टूट सकता है पर मेरा सब्र नहीं।
शायरी पढ़ें
पहले भी था सब्र अभी भी जारी है, कभी तो कहेगा वक्त आ अब तेरी बारी है।
बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो, परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।
पढ़िए:
सब्र और धैर्य
पर 50 बेहतरीन
शायरी
यहाँ क्लिक करें
मेरे पास था भी क्या एक सब्र के सिवा, वो भी आज लुटा बैठे हैं तेरे इंतजार में।
मेरी सब्र का इम्तेहान ना लो, चाहो तो मेरी जान लेलो।
Curved Arrow
और पढ़ें