Search Results for: love

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन

आज हम आपके लिए नाराजगी पर शायरी ले कर आये हैं ये Narazgi Shayari in Hindi की बेहतरीन collection आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन images को Facebook, Whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्त-यार, girlfriend-boyfriend आदि को अपने दिल की भावनाए बता सकते हैं। इस Naraj Shayri status को आप नाराज दोस्त को मानाने या खुद रूठ जाने पर उपयोग कर सकते हैं।

नाराजगी शायरी हिंदी में- Narazgi Shayari in Hindi

Narazgi Shayari in Hindi

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको आदत है मुस्कुराने की..

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

मेरी हर ख़ाता पर नाराज़ ना होना, 

अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना, 

सुकून मिलता हे देखकर आपकी मुस्कुराहट को, 

मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे

ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हू। तो बात नही करती

दिल के ज़्ख़मो को उनसे छुपाना पड़ा, 

पलके भीगी थी पर मुस्कुराना पड़ा, 

कैसे उल्टे हैं मोहब्बत के ये रिवाज़? 

रूठना चाहते थे पर उनको मानना पड़ा

नाराज शायरी इन हिंदी

khafa shayri in hindi

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता…

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

कुछ अन्य शायरियां:

नाराजगी शायरी दो लाइन 

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,

नाराज़ मुझसे होती है, गुस्सा सबको दिखाती है।  

Narazgi Shayari in Hindi

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

न जाने किस बात पे नाराज हैं वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती

ज़ुलफें मत बांधा करो तुम,
हवाए नाराज़ रहती हैं

हर बात खामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा,
ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…       

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की

कुछ लोगों की नाराज़गी भी जरूरी है

चर्चा में बने रहने के लिए  

क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से

मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।।

अजीब अदा है लोगों की

नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे     

मुझको छोङने की वजह तो बता देते..
मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे…
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

  खुदा भी नाराज है देखकर मेरी इबादत
कहता है मुझे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त    

नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….

 रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता

Naraj Status in Hindi

Naraz Statusi in Hindi

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….

ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं

Naraz Shayari in Hindi

Naraz Shayari in Hindi

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास हैं खफ़ा नहीं
कदर करते हैं दोस्तों की दिल से
हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं लेकिन बेवफ़ा नहीं

किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के..
वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए…!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

नाराज़ नहीं हूँ तेरी बेवफाई से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू…

रूठना मनाना शायरी इन हिंदी

ruthna-manana-shayari

रूठना मत कभी हमे मानना नही आता,

डोर नही जाना हमे भूलना नही आता, 

तुम भूल जाओ हमे तुम्हारी मर्ज़ी, 

मगर हम क्या करे हमे भूलना नही आता       

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंचता है

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से 

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 

तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख 

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से


खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।      

न जाना इतना भी दूर कि हम आपसे मिल न पायें,
करते रहना याद हमें ,
कहीं आपके दिल से हम निकल न जायें।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

तुम एक बार रूठ कर तो देखो

मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

Love Narazgi Shayari in Hindi

उसकी हर गलती भूल  जाता हूँ

जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?

Love Narazgi Shayari in Hindi

जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना !

जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !

झगड़ा मुझसे कर के सबसे
बात कर रहे हो अरे सच
सच बताना इश्क़ कर रहे
हो ​या मज़ाक कर रहे हो !

जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता ह 

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !!

नाराज़गी हो तो जता देना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और से हो जाए तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

कुछ अन्य शायरियां:

ये नाराजगी पर शायरी (Narazgi Shayari in Hindi) आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन Read More »

बहन के लिए स्टेटस और शायरी – Miss You sister status in Hindi

बहन की याद में शायरी, quotes और स्टेटस पढने के लिए बिलकुल सही जगह पर आये हैं आप, आप इस पोस्ट (Miss you sister status in Hindi) में अपनी दीदी और बहन के लिए शायरी पढ़ सकते हैं जो की आपको emotional कर सकती है। हमें उम्मीद है आपको भाई-बहन पर शायरी पसंद आएगी।
Miss You sister status in Hindi

Miss You Sister Status in Hindi

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई है।

वक्त के साथ बदल जाते हैं हर रिश्ते,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाते हैं रिश्ते,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने पर भी,
जिसमें प्यार रहता है वो है भाई-बहन के रिश्ते।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो नहीं सकती।

बहना तेरी याद आती है,
मुझको रुला जाती है।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हो जिसपर बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी है मेरी बहना।

काश लौट आये वो बचपन,

जब हम तुम आँगन में खेला करते थे। 

वो बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!

बहन के लिए स्टेटस – Miss You Sister Quotes in Hindi

Miss You Sister Quotes in Hindi
बहन के साथ बीता वो बचपन
भुलाये नही भूलता… I Miss u sister

कभी हमसे लड़ती है,
कभी हम से झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है,
बहन तब भी आपके साथ खड़ी होती है।

Love you sister!

बहन के लिए शायरी

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन !
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

बहन तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिससे मै लड़ तो सकता हूँ,
पर कभी बिछड़ नहीं सकता।

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई

और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती

इसलिए उन्होनें बहन बनाई!

आपको बहन की याद में शायरी, बहन के लिए स्टेटस (Miss You sister status in Hindi) कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

बहन के लिए स्टेटस और शायरी – Miss You sister status in Hindi Read More »

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi

 
क्या आप पत्नी के जन्मदिन की शायरी ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ आपको आपकी wife के लिए birthday wishes हिंदी में मिल जायेंगे। अपनी जीवन संगिनी और अर्धांगिनी को जन्मदिन पर शायरी भेजकर इस विशेष दिन पर उन्हें शुभकामनाएं जरुर दें।उम्मीद है आपको ये birthday शायरी और status पसंद आयेंगे।

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी  – Birthday wishes for Wife in Hindi

ये दुआ है मेरी रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों
Happy Birthday my lovely wife 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल की चाहत तुम से मिलकर पूरी हुई,
वैसे तो पाया है सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद!

 
तुम नही तो मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं
मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का 
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था
happy birthday my beautiful wife
 

 

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत हों की,
जीवन में हर ख़ुशी आपको मिलती रहे
Happy Birthday my wife
 

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई, 
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई, 
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग, 
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई. 
Happy Birthday my Wife

 
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुम्हे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,
दामन मे भर दूँ हर खुशी
सपने पूरे हों तुम्हारे सारे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
 
 
यह भी पढ़ें:

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi

Birthday Quotes for Wife in Hindi
 

जब जब भी ये अम्बर बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओ सामने आप तो,
में देख लूं आपको आंखें भरके.
प्यारी पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइ से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से.
Happy Birthday Sweetheart!!

हर राह आपकी आसान हो,
आपके दामन में हमेशा खुशियां हों,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमा आपको!

पत्नी को जन्मदिन की बधाई! 

पत्नी को जन्मदिन की बधाई - patni ke janmdin par shayari

दुनिया की सारी खुशियाँ तुम्हें मिल जायें,
अपनों से मिलके तुम्हारा मन खिल जाये,
जीवन में कभी दुःख और परेशानियाँ न हों,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से यही शुभकामनाएं!

जन्मदिन है आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दूँ,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ!!
HAPPY BIRTHDAY MY WIFE!!

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशीयों की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!
Happy Birthday Patni Ji

पत्नी के जन्मदिन की शायरी 

 

दुआ है मेरी उस खुदा से,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते हैं आपके सपनो में,
वो सारी चाहतें आपकी पूरी हो
हैप्पी बर्थडे तो माय वाइफ 

हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..

पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस

Happy Birthday Status for Wife in Hindi

 

जब जब भी यह सुनहरा दिन आया
हम ने कितने प्यार से महफिल सजाया,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसे आपके सूरत में समाया.

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी, मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.

अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी

Happy Birthday Wishes in Hindi for Wife
 

कैलेंडर में तारीखें बहुत हैं ,

पर सबसे प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है हमेशा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
दिल की गहराई से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके पास है.
जिस्म भले है यहाँ पर, रूह तो आपके पास है
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे साथ है.
दूर हैं हम एक-दूसरे से बहुत,
पर फिर भी आप हमारे पास हो और हम आपके पास हैं.
Happy Birthday to you my Wife
 
 

जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
हेप्पी बर्थ डे जान

ऐ दिलरुबा…जरा सुन…
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज मैं काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं… 
Happy Birthday My Dear Wife
 
इन्द्रधनुषी प्यारे रंगों से आपकी जिंदगी रंगीन हो जाए
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूरज का उजाला हो जाए
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें
दुआ है यह खूबसूरत दिन आपकी जीवन में हर दिन आये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
 

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.
Happy Birthday to My Wife

तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,
तेरी मुस्कुराहट से मुझे जिंदगी मिल गयी।
हैप्पी बर्थडे पत्नी जी 

पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश, Birthday wishes for Wife in Hindi, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी, जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई की यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताएं.

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi Read More »

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें – Birthday Wishes in Hindi Shayari | Quotes

Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

आ तेरी उम्र मैं लिख दूं, चाँद सितारों से,

तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,

सजाऊँ यह महफिल हसी नजारों से 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !

जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,

उसने भी बहाए होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,

जन्मदिन मुबारक हो

Happy Birthday Quote For Friend in Hindi

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,

दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल, की उसको गिले की कोई वजह न दे..

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,

ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,

सारी जिंदगी देंगे खुशियां आपको, 

और वह खुशियां होंगी प्यारी प्यारी…

Happy Birthday Dost

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,

Wish तो Morning की भी होती है.

Birthday Shayari for Friend

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,

खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका

पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं,

अपनी दिलरुबा को क्या उपहार दूँ,

कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,

जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..

कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, 

जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,

इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,

बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए!

Happy Birthday My Love

मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नहीं,

आसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं,

पूरा हो आपका हर ख्वाब,

और जो पूरा न हो वो कभी आये नहीं 

हैप्पी बर्थडे मेरी जान!

यह भी पढ़ें:Birthday wishes for Wife in Hindi

Janam Din Mubarak Ho Status in Hindi

ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो.

आपका जन्मदिन शुभ हो!

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!

खुदा से ये दुआ है हमारी,

उम्र लग जाये तुमको हमारी,

खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.

हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!

जन्मदिन की शुभकामनायें शायरी – Happy Birthday Shayari in Hindi

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच

खिलते रहे आप लाखों के बीच

रोशन रहे आप हजारों के बीच

जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच 

जन्मदिन मुबारक हो भाई 

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा 

जन्मदिन की बधाई!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…

आपका जन्म दिन है “ख़ास”

क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”

आज पूरी हो आपकी हर “आस”

जन्म दिवस की शुभकामनाये!

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हजारो साल,

यही है मेरी आरज़ू

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये….!!!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,

खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,

खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,

आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!

Happy Birthday Dear!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, 

और मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, 

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!

Happy Birthday Dost!

चाँद से चाँदनी लाये हैं,

बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,

सजाने आपका जन्मदिन हम 

दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,

अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,

तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो 

जन्मदिन की बधाई 

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;

और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।

जन्मदिन मुबारक ।

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,

हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,

उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी 

हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

खुशी से बीते हर दिन,

हर रात एक सौगात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहां फूलों की बरसात हो 

जन्म दिवस की ढेरो शुभकामनाएं 

हमें उम्मीद है की आपको ये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें  शायरी, Happy birthday shayri और Birthday Wishes in Hindi Shayari पसंद आई होगी। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें – Birthday Wishes in Hindi Shayari | Quotes Read More »

तेरी प्यारी प्यारी दो अखियां लिरिक्स – Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Lyrics | Sajjna


Song: Teri Pyari Pyari Do Akhiyan (तेरी प्यारी प्यारी दो अखियां)

Album/Movie: Sajjna
Singer: Bhinda Aujla, Bobby Layal
Lyrics: Mandeep Dhariwal, Sandeep Saxena
Music: Bhinda Aujla

Song Release Date: 3 February 2014
Song Duration: 3 minutes and 17 seconds

Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Lyrics in Hindi

योर परफेक्शन
मेक यू परफेक्ट
योर सिक्योरिटीज
मेक यू सिक्योर
बट योर फ्लावस
दे मेक यू फ्लावलेस

सन्ही जावे ना जुदाई सजना
तेरे बिना दिल नईयो लगना (2)
तेरी प्यारी प्यारी दो अखियां
तड़पाए मुझे सारी रतियां (2)
पैंदा सारी सारी रात जगना
तेरे बिना दिल नईयो लगना
सही जावे ना जुदाई सजना
तेरे बिना दिल नईयो लगना

लेट्स नॉट ब्रैक इट बेबी
वी विल मेक इन नॉट मैट
र इट टेक्स व्हाटएवर
होल्ड माय हैंड वी हैव
ए ओ ड्रीम मैन

लेट’स कॉल देअर फॉरएवर
मी विदाउट यू इज लाइक
ए मून विदाउट द स्टार्टस द ब्लडस
इन माय वेइन्स आर व्हे
न इट रेन्स दीज लव फीलिंग कैनॉट
बी एक्सपलैंड आई जस्ट वांट इट टू बी मी
एंड यू होपिंग देयर इज़ नो चेंज
मेरी नजरां दा नूर कदे
होई ना तू दूर मौला साईं नू दुआ
मैं करां तेरी दीद मेरी ईद तेरी होई
मैं मुरीद दम तेरयां दम
आं च मैं भरां इक पास मेरा रब सजना इक पास सारा जग सजना (2)

सौखा मेरे लई ना तैनू छडना
तेरे बिना दिल नईयो लगना
सही जावे ना जुदाई सजना
तेरे बिना दिल नईयो लगना

मैनु होया तू ऐ खास तेरा होया एहसास
जदों ठंडी ठंडी पवन वगदी
तेरे इश्के दा साज़ छेड़े मीठा मीठा राग
तेरी हर अदा जावे ठगदी इक तू ही मेरे पास होये साडा
जन्मा दा साथ होये (2)

होर रब्ब को मैं की मंगना 

तेरे बिना दिल नईयो लगना
सही जावे ना जुदाई सजना
तेरे बिना दिल नईयो लगना
धारीवाल देया गीता विच मेरिया प्रीतां विच बोल दा इक तेरा नाम!
एह दीवानगी दी हद बिंदे पार करा जग
फिर दिसदा एआ तू ही हर धा चढ़ी इश्के दी लोड़
होवें सडे विच ना कोई होर होवें (2)
लाई अपनी ही दुनिया वसा
तेरे बिना दिल नईयो लगना
सही जावे ना जुदाई सजना
तेरे बिना दिल नईयो लगना

Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Lyrics in English

Your perfections
make you perfect
your securities
make you secure
but your flaws
they make you flawless
sunny boy, bhinda aujla

sahi jave naa judai sajna
tere bina dil naiyo lagna
sahi jave naa judai sajna
tere bina dil naiyo lagna

teri pyari pyari do ankhiyan
tadpayein mujhe saari ratiyan
teri pyari pyari do ankhiyan
tadpayein mujhe saari ratiyan

painda saari saari raat jagna
tere bina dil naiyo lagna

sahi jave naa judai sajna
tere bina dil naiyo lagna

let’s not break it baby
we will make it not matter it takes whatever
hold my hand we have a ..
let’s call there forever

me without you is like a moon without the stars
the bloods in my veins are ..
when it rains,
these love feelings cannot be explained
i just want it to be me and you
hoping there is no change

meri nazraan da noor
kade hoin naa tu door
maula saain nu dua main karaan

teri did meri eid
teri hoi main murid
dam teryaan dama aan ch main bharaan

ik paase mera rabb sajna
ik paase saara jag sajna
ik paase mera rabb sajna
ik paase saara jag sajna

saukha mere lai naa tainu chhdna
tere bina dil naiyo lagna
sahi jave naa judai sajna
tere bina dil naiyo lagna

mainu hoya tu ae khaas
tera hoya ehsaas
jadon thandi thandi pauna vagdi

tere ishqe da saaz
chhede meetha meetha raag
teri har ada jaave thagdi

ik tuhi mere paas hove
sada janma da sath hove
ik tuhi mere paas hove
sada janma da sath hove

hor rabb ko main ki mangna
tere bina dil naiyo lagna

sahi jave naa judai sajna
tere bina dil naiyo lagna

  • sahi jave na judai sajna lyrics
  • Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Lyrics 

तेरी प्यारी प्यारी दो अखियां लिरिक्स – Teri Pyari Pyari Do Akhiyan Lyrics | Sajjna Read More »

गेंदा फूल लिरिक्स – Genda Phool Lyrics – Badshah | Hindi | English

Genda-Phool-lyrics-badshah
Song Title: Genda Phool
Singers: Badshah and Payal Dev
Lyrics: Badshah
Original Bengali Lines: Ratan Kahar
Casts: Jacqueline Fernandez, Badshah
Music: Badshah
Label: Sony Music India

Genda Phool Lyrics in Hindi – Badshah

चले जब तू लटक मटक
लोंडो के दिल पटक पटक
साँसे जाएँ अटक अटक
आता माझी सटक सटक
बम तेरा गोते खाये
कमर पे तेरी बटर फ्लाई
बॉडी तेरी मखन जैसे
खाने में बस तू बटर खाये
कम्मोन बेबी किक इट किक इट
काटूं तेरी टिकट टिकट
खेलता नहीं क्रिकेट क्रिकेट
पर लेलूं तेरी विकेट विकेट
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
सांवला सा रंग तेरा बावला सा ढंग तेरा
मुझसे चोरी चोरी बातें करे अंग अंग तेरा
तेरे लिए कुछ भी कर लूंगा
तेरी मैं हर लूंगा कोई भी पीड़ा येह
पागल हुआ तेरे पीछे जैसे दिमाग में कीड़ा लगे
मीठी जैसे शक्कर शक्कर
आजा चला ले चक्कर चक्कर
बाकी के लौंडे बकर बकर
आई एम द बैड एस मदरफ* येह 
हार्टबीट मिसिंग जब तू लुक मी इन द ऑय 
लव तेरा बेबी मुझे टेक मी टू द स्काई 
प्रॉमिस वाटर नेवर कमिंग फ्रॉम योर ऑय 
यू आर माय जान बेबी नेवर गोन्ना लाइ 
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
इट्स योर बॉय बादशाह 
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
बड़ो लोकेर बिटी लो लोम्बा लोम्बा चूल
एमोन माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल
येह्ह

Genda Phool Lyrics in English

Chale jab tu latak matak
Laundon ke dil patak patak
Saansein jayein atak atak
Atta maajhi satak satak
Bum tera gote khaaye
Kamar pe teri butterfly
Body teri makkhan jaise
Khaane mein bas tu butter khaye
Come on baby kich kick it
Kaatun teri ticket ticket
Khelta nahi cricket cricket
Par teri le loon vicket vicket
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Laal genda phool
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Laal genda phool
Saawla sa rang tera
Baawla sa dhang tera
Mujhse chori chori baatein
Kare ang ang tera
Tere liye kuchh bhi kar loonga
Teri main har loonga koyi bhi peeda
Yeah!
Pagal hua tere peechhe
Jaise dimag mein keeda
Lagge meethi jaise shakkar shakkar
Aaja chala le chakkar chakkar
Baaki ke launde pakar pakar
I am Paris math of
Yeah!
Heart beat missing jab tu
Look me in the eye
Love tera baby mujhe
Take me to the sky
Promise water never coming
Down from your eye
You are my jaan baby
Never gone a lie
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Debo debo..
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Laal genda phool
It’s your boy Badshah!
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Laal genda phool
Boroloker bitilo
Lomba lomba chul
Emon mathaye bedhe debo
Laal genda phool
Yeah!
  • Genda phool lyrics Jacqueline Fernandez
  • Genda phool lyrics Badshah English Hindi

गेंदा फूल लिरिक्स – Genda Phool Lyrics – Badshah | Hindi | English Read More »

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

अब तेरे वास्ते लाऊँ कहां से उसको… 

वो जो मैं था… उसे दफनाए हुए अरसा हो गया  

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,

और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!


सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना

मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना…

rishte shayri image

रिश्ते तो बहुत होते हैं 

लेकिन जो दर्द बांटे वही सच्चा रिश्ता है

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!   ️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

   
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…

बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.  

यह भी पढ़ें: फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

breakup quote hindi

अंत में हम दो ऐसे अजनबी थे,

जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे     

काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं लौटा …. 

उसके हाथ में सोने के कंगन थे …!!      

Two Line Dard Shayari in Hindi

two line status image hindi

तबियत ठीक नही रहती अब बिल्कुल भी

जबसे तुमने हाल पूछना बन्द किया है  

आज मुद्दत बाद उसे देखा था …… दिल तो नहीं भरा मगर आँख भर आयी  

कीमत मैं अदा करने को तैयार हूँ,

कोई मुझे वो पत्थर ला दो… जो जुदाई में लोग दिल पर रख लेते हैं….!!

यह भी पढ़ें: तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi

kuch aisa kar lete hai

चलो कुछ ऐसा कर लेते हैं, खुद को तुम्हारे जैसा कर लेते है

मैं उसकी जिंदगी का वो मील का पत्थर था

जहां बैठकर उसने अपनी थकान उतारी थी  

जाते जाते ही सही ये मलाल रह गया क्या उसे भी मुहब्बत थी ..? ‌ ये सवाल रह गया ….  

Two Line Sad Status in Hindi

sad love shayari hindi image

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, बढ़ रही है जो दूरियां, उन दूरियों को मिटाते हैं…!  

अकेलेपन का अपना भी एक “मज़ा” है,

मैंने ख़ुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते…

यह भी पढ़ें: बेवफ़ाई शायरी – Hindi Sad Shayri Collection

badal gaye status in hindi

  मै चाहूँ तो उन्हें मना सकता हूँ, पर वो रूठे नही, बदल गये हैं  

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो , 

बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो  

Two Line Sad Status in Hindi Images

two line breakup shayari

  कांच के जैसे रिश्ता था मेरा,

इक आहट से सब टूट गया,

तू जो बदला  बदला जमाना,

मेरा खुदा भी रूठ गया।  

intezaar shayari in hindi

  तेरे एक ख़त के इंतज़ार में  हमने

आजतक … अपना पता नही बदला

जाने वाले को आवाज़ नहीं दी हमने वो भी मुझसा था… उसने भी मुड़कर नहीं देखा…!!

यह भी पढ़ें: Haa Mujhe Usse Pyar Ho Gaya: Hindi Sad SMS

apna paraya shayari

उन्हें अपना समझने से क्या फायदा  जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही न हो…  

मुकम्मल ना सही तो अधूरा ही रहने दे,ऐ सितमगर….!!

ये इश्क है कोई मकसद तो नही….!!

दो लाइन दर्द शायरी 

akelapan status in hindi

  बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन 

मुझे लगा … वो तबाह हो जाएगी मुझसे बिछड़कर ,

उसके चेहरे पे सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए…  

ये मोहब्बत का गणित है यारों 

यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता…  

narajgi ka mujhe haq nhi

मै खफा हु खुद से  तुझसे नाराजगी का हक़ नही

मै तो शामिल था तेरे गैरों में, नादान था मै समझा ही नही  

लिखवा के आया हूँ मैं थाने में यह रिपोर्ट,

मुझको तेरी याद से, खतरा है “जान” का      

दुनिया मतलबी है यारों, यहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा

ग़म तुम्हारा है, तुमको ही सहना पड़ेगा।।  

आखरी ‪मुलाकात शायरी ‬: Hindi Facebook Status Collection

fasle shayari image

फासले आखिर जीत ही गये, हमने भी कोई ऐतराज नही किया


मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं 

क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं  

अब कोई दर्द दर्द नही लगता

एक ही दर्द ने कमाल कर दिया ।।  

bhool gye shayri

वो जो कहते थे तुमसे बिछड़ कर वीरान हो जायेंगे, उनके शहर में गये तो सबसे रोशन उन्ही का घर था।।  

दर्द भरी शायरी दो लाइन

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, 
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है.    

bhool jau ya intajar karu

  कम से कम इतना तो बता दो, भूल जाऊं तुम्हें… या इंतजार करूं…  

तेरी नीयत ही नहीं थी साथ चलने की..!  

वरना निभाने वाले रास्ते देखा नहीं करते..!

हँसता तो रोज हूँ, पर खुश हुए जमाना हो गया     

जिस कहानी को हम हमारी कहानी समझते थे, 

वो अब सिर्फ मेरी कहानी बन कर रह गयी…!

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

bewafa shayri hindi

  हम उसकी गलती थे साहब,

उसने गलती सुधर ली  हमने जिंदगी उजाड़ ली  

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी 

जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी  

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी 

इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं  

यह भी पढ़ें:

  आपको Two line sad status (दो लाइन दर्द शायरी )  two line sad quotes कैसी लगी? हमे जरुर बताएं।    

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi Read More »

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

faslo-ka-ehsaas-tab-hua-sad status

फासलों का एहसास तो तब हुआ… 
जब मैंने कहा
मै ठीक हूँ और उसने मान लिया !!  
— 

राते सिर्फ सर्दियोँ मेँ ही लंबी नहीँ होती…
किसी को शक है तो इश्क करके देख लेँ…!!!
— 

आँसूं तब नहीं आते जब आप किसी को खो देते हो…,
आँसूं तब आते है जब खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते..  
आज भी एक सवाल छिपा है.. दिल के किसी कोने मैं..
की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में.

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status Read More »

मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं

Love-Hindi-shayri
मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं
दिल में है कितनी जगह पूछते हैं
चाहते हैं हम उनको खुदा से भी ज्यादा
इसी चाहत की वो वजह पूछ्ते है

Mere Pyar ki wo inteha puchte hai
Dil me hai kitni Jagah puchte hai
chahte hai ham unko Khuda se bhi jyada
isi chaht ki wo wajah puchhte hain..

मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं Read More »

‪‎Pyar‬ ki shuruaat ho gayi- Hindi Shayri

Ranbeer-Deepika-with-Hindi-Love-Shayri
इत्तेफ़ाक़ से सही मुलाकात
हो गयी,
ढूँढ रहे थे जिन्हे उन से बात
हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहा खो
गया मै,
वही से दोस्तो “‪‎प्यार‬” की शुरूवात
हो गयी…

Itefaaq se sahi mulakaat
ho gayi,,
Dhund rahe the jinhe un se baat
ho gayi,,
Dekhate hi un ko jaane kaha kho
gaya mai,,
Wahi se dosto “‪‎Pyar‬” ki shuruvaat
ho gayi…

‪‎Pyar‬ ki shuruaat ho gayi- Hindi Shayri Read More »

Scroll to Top