अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो
क्योंकि एक अच्छादोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।
सुदामा ने कृष्ण से पुछा,
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है?,
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।
ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं, दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी, रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..!!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती न जाने क्यूँ ये दुनियां इश्क से लबरेज है
और पढ़ें
हमने नसीब से ज्यादा अपने दोस्तों पर भरोसा रखा… क्यूंकि नसीब तो कई बार बदला है पर हमारे दोस्त नहीं बदले…
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब, वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चादर ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते
पढ़िए: 40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
और पढ़ें
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.
कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में! जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है, चल बता उदास क्यूँ है!
Curved Arrow
और पढ़ें