शहर की हलचल से दूर यहाँ मन को आराम है घर तो अपना गाव में ही है जनाब शहर में तो बस मकान है।
होती होंगी शहरों की शामे रंगीन, मेरे गांव की रातों में सुकून है।
गाँव नाप आते थे पूरा नंगे पाँव, पैर जलने लगे जबसे डिग्री सेल्सियस समझ आया।
कभी शहर है तो कभी गावं है, ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाव है।
अपनेपन और सुकून की छांव, हम सबका अपना – अपना गांव।
जहां कुदरत की अपनी छांव है, जिसे अपना कह सकूं वह अपना गांव है!
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था, जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
-डॉ सुलक्षणा अहलावत
यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी
पढ़िए: गाँव की यादों पर बेहतरीन शायरी
यहाँ क्लिक करें
Arrow
पूरी दुनिया से थक हार के एक गाँव ही तो था जहाँ में चैन से मर सकता था।
जब जलाती है ये धूप, बरगद का छाँव याद आता है, और जब आसरा छीन लेता है ये शहर, तब मेरा गांव याद आता है।
Curved Arrow
और पढ़ें