कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए, मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को, उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते

यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला!!

जीवन में गर जीत को पाना है तो अब से और अभी से ही खुद को मेहनत में लगाना है।

हर बिगड़ी तक़दीर का इलाज है मेहनत इसलिए लम्बी सफलता का राज़ है मेहनत

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली, छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है।

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

नही है भरोसा किस्मत पर मुझे, अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से।

Arrow