हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब.

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता

सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए, जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए।

कभी शहर है तो कभी गावं है, ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाव है।

मेरी जिंदगी का सच क्या है चलती सांसें, धडकता दिल और बस तेरी यादों का सिलसिला है

जिंदगी का सच बस यही है, हर कोई आया है बस जाने के वास्ते

जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर हर सफर में हमसफर नहीं होते।

पढ़िए:  जिंदगी के सफ़र पर बेहतरीन शायरी

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं, ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया

धीरे धीरे उम्र कट जाती है,  जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,  कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है  और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है…

इसी तरह हमारी और भी बेहतरीन वेब स्टोरी देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें!

Curved Arrow