माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi
माँ के जन्मदिन पर शायरी हिंदी में 2 लाइन, बेहतरीन lines and Birthday wishes for Mother in Hindi. माँ के जन्मदिन पर स्टेटस, mom birthday wishes in Hindi, जन्मदिवस की शुभकामना सन्देश और माँ के लिए बर्थडे स्टेटस हिंदी में.
माँ के जन्मदिन पर शायरी- Birthday Wishes for Mother in Hindi
माँ के जन्मदिन पर क्या लिखूं
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है।
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
Happy Birthday Dear Mother
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।
Happy Birthday Maa
आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं!
आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं!
आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात!
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!
माँ का जन्मदिन स्टेटस | Happy Birthday Maa Status in Hindi
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है,
वो जो बच्चो के लिए जिए माँ ही तो हैमाँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की ही बदौलत है
ऐ मेरे ऊपर वाले और मांगू तुझसे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं,
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,
तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये,
दुआ करता हूँ कि वह आप पर,
खुशियां ही खुशियां बरसाए।
Happy Birthday Maa
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती
Happy Birthday Mom
Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है,
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
जिसकी ममता का अंत नहीं,
जिसकी करुणा का कारण नहीं,
जिसके लगाब में मोह नहीं,
एसी चंचल करुणावान,
जिसका जीवन सदैव महान,
न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,
जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।
Happy Birthday Mom.
मुझे महोब्बत है अपने हाथ की,
सब उगंलीयों से,
ना जाने किस उगंली को पकङ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा
Happy Birthday Maa
माँ के जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday mom Wishes in Hindi
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
जिँदगी की पहली “शिक्षक” माँ,
जिंदगी की पहली “दोस्त” माँ
पूरी जिंदगी है माँ क्योँकि, जिंदगी देने वाली भी माँ।
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Happy Birthday Maa
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को,
तुमने न जाने कितना दर्द झेले है,
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!
माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Status for Mother in Hindi
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी,
अपने माँ के कदमो मे,
दुनीया मे यही एक हस्ती है,
जिसमे बेवफाई नही होती।
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!
माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ!!
जो आपने मुझ पर बरसाई है!!
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!
“Happy Birthday Mom”
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,
तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है
मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ…
Happy Birthday Mother
अजीज भी वो है नसीब भी वो है!!
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है!!
उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी!!
क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है!! happy birthday mummy
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है “माँ”
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा. जन्मदिन मुबारक हो माँ!
आपको birthday wishes for mother in Hindi, माँ के जन्मदिन पर शायरी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं। यह भी पढ़ें:
माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi Read More »