दोस्ती शायरी इन हिंदी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi

दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल है, जिसके पास दोस्त हैं वो बड़े खुशनसीब हैं। जिंदगी में जब भी मुसीबत आती है तो इंसान की मदद के लिए हमेशा सच्चा दोस्त आता है। लोग अक्सर इश्क और प्यार के चक्कर में दोस्तों को भूल जाते हैं लेकिन जब वह इश्क में धोखे खाता है तो उसे दोस्त ही सहारा देते हैं। दोस्तों ये दोस्ती का रिश्ता बड़ा कीमती होता है और आज आपके लिए हम खूबसूरत दोस्ती शायरी लेकर आये हैं। ये friendship और dosti status in Hindi आपको आपके दोस्तों की याद दिला देंगे।

दोस्ती शायरी इन हिंदी

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

कलेजा चीर के दिखाना हमे नही आता ,

किसी के दिल को सताना हमे नही आता,

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,

पर यारो को भुलाना हमे नही आता।

dosti shayari in hindi

जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे,
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे,
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे.

फर्क तो अपने-अपने सोच में है
व्रना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

कैसे छोड़ दू इन बिगड़े हुए दोस्तों का साथ…जिनको बिगाड़ा तो मैंने ही था!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

dosti shayari in hindi

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है!!

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Dosti Status in Hindi

बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर. ?

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,

हमे तेरी कमी का अहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू कमीना भी है और खास भी है।

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

यह भी पढ़ें:

Dosti Shayari Status in Hindi

Dosti Shayari Status in Hindi

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,

तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना

ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

यह भी पढ़ें:

दो लाइन दोस्ती शायरी

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।

मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, 

जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

two line dosti shayari

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।

बेशक थोड़ा सा इंतज़ार मिला हमको

लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त मिला हमको |

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,

खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

यह भी पढ़ें:

  • 40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi
  • दोस्ती की कीमत शायरी

Dosti Shayari Attitute

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!

भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं..!

मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ, दोस्त नहीं..!

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!

नोट इकट्ठे करने की बजाए
दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..!

अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं.

अपना तो कोई Friend नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top