संघर्ष पर शायरी

One-Line-Status-in-Hindi-Motivational

[Best 70+] One Line Status in Hindi Motivational | Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

आज हम आपके लिए लाये हैं One line motivational status in Hindi, एक लाइन मोटिवेशनल शायरी और Whatsapp About Lines in Hindi Motivational जिन्हें आप अपने Whatsapp bio, Instagram bio या Instagram caption की तरह उपयोग कर सकते हैं।

ये One Line Motivational Quotes in Hindi आपको हमेशा आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगी। हमें उम्मीद है की आपको ये motivational सुविचार पसंद आयेंगे। आप इन्हें Whatsapp status बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

One Line Status in Hindi Motivational

One Line Status in Hindi Motivational

कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर, औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है

दुनिया को दिखाकर जाओ देखकर मत जाओ

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है 

जिंदगी के खेल में जीतने वाले खिलाड़ी बनो

हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार

भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही

अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत खुद लिखें

असली जीवन वही जिसमे संघर्ष है

इंसान अपनी लाइफ का हीरो खुद ही होता है।

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है

आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।

जब थक जाओ तो आराम कर लो, पर हार मत मानो.

हर छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

अनुभव तभी मिलेगा जब जिंदगी में आप कुछ करोगे

Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो

बीते वक्त का चौकीदार ना बन इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

गहरी चोट के बाद ही इंसान गहरा सोचना शुरू करता है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

हजारों ख्वाब टूटते है, तब कहीं एक सुबह होती है.

अतीत और भविष्य से अच्छा अपने वर्तमान पर फोकस करो।

हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है 

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं

साहस है तो जिससे डरते हो उसका सामना करो।

तैयारी ही सफलता है।

रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ

मंजिलें सिर्फ़ उन्हें ही मिलती हैं, जिनके आखों में उसे पाने का जुनून पलता है

वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती हैI

गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं

जब लोग बदल सकते हैं तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो। आज का अवसर ही सर्वोत्तम है।

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही, लेकिन उड़ान बहुत लंबी हो

One Line Motivational Quotes in Hindi

One Line Motivational Quotes in Hindi

बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है

प्रशंसा से पिघलना मत और आलोचना से उबलना मत

अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो दिया जलेगा उसी में तो उजाला होगा !!

महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है

नशा मेहनत का करो ताकि आपको बिमारी भी success वाली लगें.

बुरी संगति से अकेलापन सौ गुना बेहतर है।

तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जातेI

अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मुश्किलें भी उन्ही की ज़िंदगी में आती है जो कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखते है।

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं

इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे।

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी motivational

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी motivational

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है, कभी पीछे मुड़के न देखना।

जो कुछ भी करो एक जूनून के साथ करो वरना मत करो

अगर खुद पर यकीन हैं तो, अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो !!

जितना ज्यादा अभ्यास करोगे, उतना ही चमकोगे

जो भी करो उसपे जी-जान लगा दो

वक्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता हैं।

बातें नहीं काम बड़े करो, क्योंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है.

अगर खुद पर यकीन हैं तो,अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

बेहद कठिन है उस व्यक्ति को गिराना, जिसने चलना ही ठोकरों से सिखा हो

अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगाI

अगर सूरज की तरह चमकना है तो आग की तरह तपना पड़ेगा

अपनी तुलना कभी किसी और से मत करना क्योंकि ईश्वर ने तुम्हें उनसे अलग बनाया है

शौक हमारे भी उचे है, पर जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं

जिंदगी को सफल बनाने के लिए, बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है

अगर खुद पर यकीन हैं तो, अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है

गलतियों से सीख लेना है सबसे बड़ी सीख है।

जिनके पास इरादे होतें हैं, उनके पास बहाने नहीं हुआ करते !!

तुम एक हीरा हो जितना घिसोगे उतना चमकोगे

आगे पढ़ें:

[Best 70+] One Line Status in Hindi Motivational | Whatsapp About Lines in Hindi Motivational Read More »

हौसला-शायरी-हिंदी

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी

हौसला पर शायरी: जिंदगी में कई बार ऐसे मुकाम आते हैं जहाँ से आगे बढने के लिए हमें हौसले की जरुरत पड़ती है। इतिहास गवाह है की हर सफल इंसान के जीवन में कठिनाइयाँ आई हैं, रुकावटें आई हैं लेकिन वो आज सफल हैं क्यूँ की उनके हौंसले बुलंद थे। अगर आप भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको भी हौसला रखना होगा। आज हम हौसला बढाने वाली हौंसला बुलंद शायरी लेकर आये हैं।

हमें उम्मीद है की ये हौसला बढाने वाली शायरी, स्टेटस, जूनून भरी शायरी आपको पसंद आएगी। ये हौसला शायरी आपके हौसले को बढ़ाएंगी और आपके इरादे को मजबूत करेंगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

हौसला पर शायरी

hausla shayari in hindi

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं

गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.

डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।

हौसला पर शायरी

वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,

जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.

हौंसला बुलंद शायरी

जुनून भरी शायरी

जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं

मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं

तूफान में ताश का घर नहीं बनता,

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।

दुनिया को जीतने का हौसला रखो,

एक हार से कोई फ़क़ीर और

एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता ।

जुनून भरी शायरी

न तकलीफ, न ही संघर्ष तो ख़ाक मज़ा है जीने में,

थम जाते हैं बड़े बड़े तूफ़ान, जब आग लगी हो सीने में।

हौसला शायरी 4 लाइन

जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.

मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,

पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ

hausla par shayari

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

2 लाइन हौसला शायरी

हौसला शायरी हिंदी

आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,

मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है

सच होते हैं उनके सपने, जिनके सपनों में जान होती है

कुछ नहीं होता पँखो से, हौंसलो से उड़ान होती है।

hausla shayari

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं,
मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.

राहें खुश्क हों कितनीं भी कदम मेरा हर चुस्त होगा,

नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा।

हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

अपने हौंसलों की आग ऐसी रखनी होगी,

की कामियाबी का लोहा पिघल जाए।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,

हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,

ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गये आसमान से

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,

आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

हौसला शायरी 4 लाइन

यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंजिल,

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।

पूछा चिङिया से कैसे बनाया आशियाना

बोली,भरनी पङती है उङान बार-बार,

तिनका तिनका उठाना होता है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.

मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं,
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.

तू रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।

थक हार के न रुकना ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आयेगा ।

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,

तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।

बढ़ कर अकेला तू पहल कर,

देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

हौसला शायरी

hausla shayari

डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया

न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला कभी भी,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं!
देखते है कल किया होगा
इरादे भी जिद्दी हैं!

संघर्ष की रात हमने काट दी है,

बहुत जल्द सफलता का उजाला निकलेगा

संघर्ष की घटाओं ने हमें आसमान पर ला दिया है,

अब मेरे हौसले की उड़ान जमाना देखेगा

आपके लिए कुछ अन्य बेहतरीन शायरियां:

उत्साह और हौसला बढाने वाली शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं। हौसला पर शायरी, हौंसला बुलंद शायरी, जुनून भरी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें जरुर बताएं।

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी Read More »

संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन

हर किसी की जिंदगी संघर्ष से भरी हुई है हर कोई अपनी मंजिल को पाने के लिए यहाँ struggle कर रहा है। इस सफ़र में कई बार हम निराश और हताश हो जाते हैं, कई बार हमारा आत्मविश्वास कम हो जाता है। संघर्ष के समय हौसला रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।

हम यह कभी नही भूलना चाहिए की हम अकेले नही हैं जो संघर्ष से जूझ रहे हैं। हमें तो शुक्रगुजार होना चाहिए उपरवाले का की हमें मौका मिला है अपनी जिंदगी खुद बनाने का। आज हम संघर्ष पर शायरी और Struggle Shayari in Hindi लेकर आये हैं, संघर्षशील शायरी 2 लाइन से आपका हौसला बढेगा।  

संघर्ष पर शायरी 

खुशियाँ लौट आएँगी मेरे घर,

एक दफा ये संघर्ष की
रात तो ढलने दो।

जीत की होड़ में तो सब लगे है
मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है 

जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।        

खुशनसीब हो तुम जो तुम्हे संघर्ष का मौका मिला है,

उपरवाला हर किसी को अपना भाग्य बनाने के मौका नही देता

संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे
सच कहता हूँ जिन्दगी के हर पलों को पहचान जाओगे।

आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा
वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।

यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो
क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है

जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े

संघर्षशील शायरी 2 लाइन

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा 

आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।      

संघर्ष आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं 

आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।

खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो
एक दिन साथ छोड ही देते हैं

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दौर आएगा,
चलते रहना रास्ते पर बिना डगमगाए
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

अपने संघर्ष छुपाकर रखना 

जब तक तुम जीत नही जाते     

कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते

संघर्ष शायरी 2 लाइन

अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना 

आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।  

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया 

या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।  

संघर्ष शायरी 2 लाइन

बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है

छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है’

अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।    

Related:

Struggle Shayari in Hindi

जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का
घमंड टूट जाता है

Struggle Shayari in Hindi

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना

फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का परम सत्य है।

अच्छे की उम्मीद हर कोई करता है मगर
अच्छे के लिए संघर्ष कोई कोई ही करता है

  आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते

पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।      

ज़िंदगी की रेस बहुत लंबी है, यहाँ यह मायने नहीं रखता आप कितना तेज भागते है

मायने रखता है कि आप कितनी देर तक भाग सकते है।  

बिना संघर्ष के जो मिल जाए उसकी कोई अहमियत नही होती,

खैरात पाकर कोई महान नही बनता।  

संघर्ष हौसला पर शायरी

बेशक संघर्ष के दिन मेरे लम्बे हैं,

पर मेरा हौसलें भी बुलंद हैं

संघर्ष हौसला शायरी

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

जिंदगी की राह मुश्किल है मैं जानता हूँ,

पर तेरे साथ से हौसले बढ़ते है

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

sangharsh hausla par shayari

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी

आगे पढ़ें:

संघर्ष शायरी और हौसला शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं. हमेशा खुश रहें और मुश्किल समय में हौसला बनाये रखें.

संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन Read More »

Scroll to Top