नाराजगी शायरी

mood off status in hindi

मूड ऑफ स्टेटस शायरी – Status on Sad Mood in Hindi

कभी कभी हमारा मूड ख़राब हो जाता है तब हम कई बार अपने दिल की भावनाओं को स्टेटस के माध्यम से लोगो को बताने की कोशिश करते हैं इससे दिल हल्का हो जाता है। आज हम आपके लिए मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ शायरी हिंदी में लेकर आये हैं। इन मूड ऑफ कोट्स का उपयोग आप मूड ख़राब होने पर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इसे शेयर कर सकते हैं।

मूड ऑफ स्टेटस शायरी इन हिंदी – Status on Sad Mood in Hindi

अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं,
क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।

mood off status in hindi

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की

तन्हाई बेहतर है मतलबी लोगों से

खामोश रहना ही बेहतर है
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।

जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं
करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ ,
किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।

बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।

अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है

ना किसी के वापस आने की उम्मीद,

ना किसी के छोड़ जाने का डर

दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।

बदलते लोग,
बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम ,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है

मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी

आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ..

उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है

हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है

जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.

बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं

काश आज मेरी साँस रुक जाए, 

सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।

वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.

Whatsapp status on sad mood in Hindi

क्या इतने दूर निकल आये हैं हम,
कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है ,
औरकुछ लोग भरोसा करके रोते है

फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।

वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर ,
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.

#Mujhe भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में,

#Mai भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का,

#Maine भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।

तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा

किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो,
मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों,
क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.

बहुत दिनों से #Mahsoos कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,

अगर हम #Badal गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?

क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की

Sad Mood off Status in Hindi

एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया।

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता..
कसम से..
मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए

तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है

दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।

धोखा देने के लिए शुक्रिया

तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!

बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में
इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..

आगे पढ़ें:

मूड ऑफ स्टेटस शायरी – Status on Sad Mood in Hindi Read More »

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन

आज हम आपके लिए नाराजगी पर शायरी ले कर आये हैं ये Narazgi Shayari in Hindi की बेहतरीन collection आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन images को Facebook, Whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्त-यार, girlfriend-boyfriend आदि को अपने दिल की भावनाए बता सकते हैं। इस Naraj Shayri status को आप नाराज दोस्त को मानाने या खुद रूठ जाने पर उपयोग कर सकते हैं।

नाराजगी शायरी हिंदी में- Narazgi Shayari in Hindi

Narazgi Shayari in Hindi

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको आदत है मुस्कुराने की..

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

मेरी हर ख़ाता पर नाराज़ ना होना, 

अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना, 

सुकून मिलता हे देखकर आपकी मुस्कुराहट को, 

मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे

ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हू। तो बात नही करती

दिल के ज़्ख़मो को उनसे छुपाना पड़ा, 

पलके भीगी थी पर मुस्कुराना पड़ा, 

कैसे उल्टे हैं मोहब्बत के ये रिवाज़? 

रूठना चाहते थे पर उनको मानना पड़ा

नाराज शायरी इन हिंदी

khafa shayri in hindi

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता…

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

कुछ अन्य शायरियां:

नाराजगी शायरी दो लाइन 

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,

नाराज़ मुझसे होती है, गुस्सा सबको दिखाती है।  

Narazgi Shayari in Hindi

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

न जाने किस बात पे नाराज हैं वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती

ज़ुलफें मत बांधा करो तुम,
हवाए नाराज़ रहती हैं

हर बात खामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा,
ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…       

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की

कुछ लोगों की नाराज़गी भी जरूरी है

चर्चा में बने रहने के लिए  

क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से

मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।।

अजीब अदा है लोगों की

नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे     

मुझको छोङने की वजह तो बता देते..
मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे…
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

  खुदा भी नाराज है देखकर मेरी इबादत
कहता है मुझे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त    

नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….

 रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता

Naraj Status in Hindi

Naraz Statusi in Hindi

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….

ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं

Naraz Shayari in Hindi

Naraz Shayari in Hindi

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास हैं खफ़ा नहीं
कदर करते हैं दोस्तों की दिल से
हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं लेकिन बेवफ़ा नहीं

किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के..
वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए…!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

नाराज़ नहीं हूँ तेरी बेवफाई से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू…

रूठना मनाना शायरी इन हिंदी

ruthna-manana-shayari

रूठना मत कभी हमे मानना नही आता,

डोर नही जाना हमे भूलना नही आता, 

तुम भूल जाओ हमे तुम्हारी मर्ज़ी, 

मगर हम क्या करे हमे भूलना नही आता       

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंचता है

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से 

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 

तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख 

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से


खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।      

न जाना इतना भी दूर कि हम आपसे मिल न पायें,
करते रहना याद हमें ,
कहीं आपके दिल से हम निकल न जायें।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

तुम एक बार रूठ कर तो देखो

मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

Love Narazgi Shayari in Hindi

उसकी हर गलती भूल  जाता हूँ

जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?

Love Narazgi Shayari in Hindi

जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना !

जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !

झगड़ा मुझसे कर के सबसे
बात कर रहे हो अरे सच
सच बताना इश्क़ कर रहे
हो ​या मज़ाक कर रहे हो !

जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता ह 

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !!

नाराज़गी हो तो जता देना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और से हो जाए तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

कुछ अन्य शायरियां:

ये नाराजगी पर शायरी (Narazgi Shayari in Hindi) आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन Read More »

Scroll to Top