मूड ऑफ स्टेटस शायरी – Status on Sad Mood in Hindi
कभी कभी हमारा मूड ख़राब हो जाता है तब हम कई बार अपने दिल की भावनाओं को स्टेटस के माध्यम से लोगो को बताने की कोशिश करते हैं इससे दिल हल्का हो जाता है। आज हम आपके लिए मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ शायरी हिंदी में लेकर आये हैं। इन मूड ऑफ कोट्स का उपयोग आप मूड ख़राब होने पर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इसे शेयर कर सकते हैं।
मूड ऑफ स्टेटस शायरी इन हिंदी – Status on Sad Mood in Hindi
अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं,
क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
तन्हाई बेहतर है मतलबी लोगों से
खामोश रहना ही बेहतर है
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं
करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ ,
किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।
बदलते लोग,
बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम ,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी
आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं
काश आज मेरी साँस रुक जाए,
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।
वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.
Whatsapp status on sad mood in Hindi
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम,
कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है ,
औरकुछ लोग भरोसा करके रोते है
फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।
वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर ,
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
#Mujhe भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में,
#Mai भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का,
#Maine भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो,
मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों,
क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.
बहुत दिनों से #Mahsoos कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम #Badal गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की
Sad Mood off Status in Hindi
एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया।
जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता..
कसम से..
मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में
इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..
आगे पढ़ें:
- दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन | Zindagi Sad Shayari 2 Line
- मेरे जाने के बाद शायरी
- दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
मूड ऑफ स्टेटस शायरी – Status on Sad Mood in Hindi Read More »