Emotional Friendship Shayari in Hindi
मरते वक्त एक दोस्त ने लिखी दिल को चिर
डालने वाली बात
“मुझे जल्दी मत जला देना मेरे दोस्तों को लेट
आने की आदत है।”
फर्क तो अपने-अपने सोच में है
व्रना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर.
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बराबर वालों से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिए
संग रहते-रहते यूँ ही वक़्त निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद कौन कब याद आयेगा
जी लो इस पल को जब हम-तुम साथ हैं यारों
कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले कर के जायेगा।
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी .!
फ़िक्र मत करना दोस्त वहां तुमको हम मिलेंगे !!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
दोस्त की नाराज़गी सिर्फ गले लगाने से दूर होती है,
समझने समझाने से नही
आज उपर वाले से मुलाकात हुई, थोड़ी तुम्हारे बारे में बात हुई
पूछा क्या दोस्त दिया है, क्या मैंने किस्मत पायी है
खुदा ने कहा सम्भाल के रखना, यही मेरी परछाई है।।
नब्ज जो देखी मेरी, हँस कर बोला वो डॉक्टर
जा कर अपने दोस्तों के साथ रह क्योकि,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है
दोस्ती वह नहीं है जो मिट जाये, रास्तों की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ सिर्फ पल भर में ही सिमट जाये|
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम न होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के पन्ने,
तब शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
मंज़िलों को तुम अपनी जरुर पाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट न जाना ,
जब भी जरुरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की
हम आप के अपने हैं ये भूल न जाना ..!!
कुछ दोस्त की दोस्ती भी .!
परिवार के सदस्यों की तरह है
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्ती नही करते .!
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है ..!!
Emotional Friendship Quotes in hindi
तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास हैं,
दोस्त हमें तेरी कमी का तो अहसास आज भी है,
दोस्त तो हमारे भी लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू बड़ा कमीना भी है और बेहद खास भी है
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है.
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना
हम रहे ना रहे इस जहाँ में
बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना
जब तुम्हारे साथ बिताया वक़्त मुझे याद आता है,
उस वक़्त मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
दोस्त अगर तुम्हें कोई और मिल जाये तो भूल न जाना हमें,
तुमसे ये दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर निभाने के लिए बनाया है|
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं!
सच्चे दोस्त के लिये शायरी
आंसू पोछकर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे।
दोस्त एक ऐसा चोर होता है;
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
दोस्तो से कभी मुंह ना मोड़ना,
दोस्ती में कभी विश्वास ना तोड़ना,
अच्छे दोस्त इतनी जल्दी नहीं मिलते,
अपने अच्छे दोस्तो का साथ कभी ना छोड़ना।
तुझे टूटा हुआ देख ऐ दोस्त अक्सर मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे जब भी में समझाता हूँ इसके बाद में खुद भी अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ|
दिल छूने वाली दोस्ती शायरी
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में
हजारों दोस्त बन जाते हैं जब धन पास होता हैं
टूट जाता हैं गरीबी में जो रिश्ता ख़ास होता हैं
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते हैं, पलकों पर आंसू छोड़ जाते हैं
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्यूंकि दोस्ती के रिश्ते ज़िन्दगी भर काम आते हैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त
मजा तो तब हैं जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
दोस्त को भूलना ग़लत बात है. उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है, अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा क्या बात है
दोस्तों का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वह चाहे कितना भी दूर हो
दिल से प्यार कभी उसके लिए कम नहीं होता।
आगे पढ़ें: