दोस्त की नाराजगी पर शायरी

अक्सर दोस्तों के बीच में गलतफहमियां हो जाती हैं और दूरियां बढ़ जाती हैं। कई बार हमारी कुछ गलतियों की वजह से दोस्त नाराज हो जाते हैं इससे हमें कई बार दुःख और पछतावा भी होता है। इन्ही भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आज हम दोस्त की नाराजगी पर शायरी लेकर आये हैं। आप इन स्टेटस और शायरियों के माध्यम से अपनी feelings को जाहिर कर सकते हैं।

दोस्त की नाराजगी पर शायरी

dost ki narazgi shayari

दोस्त की नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

किस बात पर खफा हो,
यह जरूर बता देना मेरे दोस्त,
अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।

naraj dost shayari

मुझे पता है की तुम नाराज़ हो मेरे दोस्त,
पर नाराजगी में हमारी दोस्ती न भूल जाना।

मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।

अजीब शख्स है नाराज हो
के हंसता है मैं चाहता हूँ
खफा हो तो खफा ही लगे!

नाराजगी स्टेटस इन हिंदी

नाराजगी स्टेटस इन हिंदी

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं,
वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई
बात नही लेकिन रवैये अजनबी
हो जाये तो बडी तकलीफ देते है!

दोस्त नाराज है शायरी

आज मौसम कमबख्त खुशमिज़ाज है,
पर क्या करे अब हमारा दोस्त थोड़ा नाराज है।

सुनो… मुझसे नाराज़ हो क्या
जो हमसे नज़रे चुराते हो
वो कौनसी ऐसी बात है
जो होंठों में अपनी दबाते हो !

एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर,
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।

तुझसे नही तेरे वक़्त से नाराज हूँ,

जो कभी तुझे मेरे लिए नही मिला

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए !

उसकी हर गलती भूल जाता हूँ जब वो मासूमियत
से पूछता है नाराज है क्या?

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास है
खफ़ा नहीं कदर करते है दोस्तो की दिल
से हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते है
लेकिन बेवफ़ा नही !

gussa shayari

यही सोचकर कोई सफाई
नही दी हमने कि इल्जाम झूठे
भले है पर लगाये तो तुमने है!

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

आगे पढ़ें:

आपको नाराज दोस्त की यह शायरी कैसे लगी हमें जरुर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top