दोस्ती की कीमत शायरी | दोस्त का महत्त्व स्टेटस

“दोस्ती की कीमत” और “दोस्ती का महत्त्व” हमें तब समझ आती है जब हम बुरे वक्त में हों। कितना भी मुश्किल समय हो एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है। अगर आपके पास ऐसे दोस्त हैं तो आप बड़े खुशनसीब हैं। आज ऐसे ही अनमोल दोस्तों के के लिए दोस्ती की कीमत शायरी और दोस्ती का महत्त्व शायरी लेकर आये हैं।

दोस्ती की कीमत शायरी

मुमकिन नही इस दोस्ती मे आपको भूल जाना,
मुमकिन नही इस दोस्ती को दिल से मिटा पाना,
आप एक अनमोल तोहफा हो दोस्ती का,
मुमकिन नही इस तोहफे की कीमत बता पाना

यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती
तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.

दोस्ती की कीमत शायरी

वक्त,दोस्त और रिश्ते,वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,

मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है,जब ये कही खो जाती है।

दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती 

अच्छी दोस्ती कभी जुदा नहीं होती

आप की अदा पर मर मिटे हैं 

वरना यूँ ही हमारी दोस्ती किसी पर फ़िदा नहीं होती।  

देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है      

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,

रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,

आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

वक्त आने पर ही पता चलता है,

गुजरा हुआ वक्त और बिछड़े हुए दोस्त की कीमत क्या होती है

दोस्त का महत्त्व शायरी

दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,

दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,

वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,

और हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना।

सुना था दोस्त सिर्फ मतलबी होते है पर,

सच तो ये है कोयले की खान में ढूढ़ने पर ही वो नायाब हीरा मिलता है

जिसकी कीमत कभी अदा नहीं की जा सकती।

कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,

यादों से दिल भर जाता है,

कल साथ जिया करते थे मिलकर,

आज मिलने को दिल तरस जाता है।

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।

न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।

जिंदगी अधूरी है दोस्ती के बिना
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है दौलत के बिना।

कुछ अन्य दोस्ती शायरियां:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top