दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost
समय के साथ अक्सर दोस्त बिछड़ जाते हैं लेकिन सच्चे दोस्त एक दुसरे को हमेशा याद करते हैं। स्कूल, कॉलेज और बचपन के पुराने दोस्त अक्सर हमें याद आते हैं। क्या आप भी अपने friend को miss करते हैं? यदि हाँ, तो आज हम दोस्त की याद में शायरी लेकर आये हैं आप Miss You Friends status in Hindi को अपने बिछड़े हुए दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Miss You Friend Shayari in Hindi
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!
नयी चीजें अच्छी होती हैं,
पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही।
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
- जिगरी दोस्त शायरी | Best Friends Forever Status in Hindi
- दो लाइन जिंदगी शायरी
- Rishte Shayri Status in Hindi
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।
दावा नही करता दोस्ती का यारो,
बस एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम,
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.
Miss You Dost Shayari
आए दोस्त कभी मुझे भुला ना देना,
इस हंसते हुए चेहरे को कभी रुला ना देना,
कभी किसी बात पेर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे डोर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
दोस्ती शायरी :Emotional Hindi Friendship Shayri
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
दोस्त की याद में शायरी
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे शहर अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे रास्ते अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे दोस्त अलग होंगे
आज हम साथ है कल तेरी और मेरी बातें कम होंगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी मुलाकातें कम होगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी सुबह कहीं और होगी
पर हमारी दोस्ती का एक उसूल है मेरे दोस्त तेरी और मेरी मुलाकात मरने के बाद खुदा के दर पे भी होगी।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
Miss you Dost Status in Hindi
कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये तीन ऐसी चीजें हैं जो हमें मुफ्त में मिलते हैं,
पर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं!
हमारी दोस्ती की उमर हम से भी ज़्यादा होगी,
तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी,
तुम भी सुन लो ऐ दोस्त, जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज़्यादा होगी
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं कविता
मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.वो पल भर की नाराजगियाँ,
और मान भी जाना पलभर में,
अब खुद से भी रूठूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
मैं भूला नहीं हूँ किसी को
मैं भूला नहीं हूँ किसी को, मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में |
कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती बस इसी का नाम है दोस्तीMiss you Dosto
Dooriyon se fark nahi padta,
baat to dilon ki nazdikion se hoti hai,
Dosti aap jaise kuchh khaas logo se hai,
varna mulaqat to roj jane kitno se hoti hai
Miss You Friends Quotes in Hindi
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीन मुझ पर पास आके देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.
आगे पढ़ें:
- खूबसूरत दोस्ती शायरी हिंदी में
- दिल छूने वाली दोस्ती शायरी
- दोस्ती की कीमत शायरी
- 40+ Best Friendship Shayari Hindi
आपको ये दोस्तों को मिस करने वाली शायरी, दोस्ती शायरी, Emotional dosti status in Hindi, I miss you Friend shayari कैसे लगे हमें जरुर बताएं। आप इसे Facebook status और dosti Whatsapp status के रूप में भी share कर सकते हैं।
दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost Read More »