Good Morning Shayari

44+ सुप्रभात शायरी | गुड मॉर्निंग शायरी – Good Morning Status in Hindi

आज हम लेकर आये हैं आपके लिए सुप्रभात शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस, आप इन सुप्रभात शायरी इमेज को अपने दोस्तों की भेज सकते हैं या Whatsapp status बना सकते हैं. आप निचे दिए गये प्यार भरी सुप्रभात शायरी को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी अपने दोस्तों को अपने सहकर्मियों को भी भेज सकते हैं. उम्मीद है आपको यह सुप्रभात सन्देश पसंद आएगी.

सुप्रभात शायरी

सुप्रभात शायरी

जिसकी सुबह अच्छी, उसका दिन अच्छा;

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी;

जिसका दोस्त अच्छा, उसकी पूरी जिंदगी अच्छी।

सुप्रभात!

ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।
– सुप्रभात

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है; उन्हें रात छोटी लगती है;

और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है; उन्हें दिन छोटा लगता है।

– सुप्रभात!

चांदनी रात अलविदा कह रही है; एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है;

उठकर देखो नजारों को एक प्यारी सी सुबह आपको; “गुड मॉर्निंग कह रही है!”

– सुप्रभात!

फिर सुबह एक नई रोशन हुई, फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा, अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!

सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबु के साथ

मुबारक और आपको एक नये सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।

सुप्रभात!

जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है,

जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें, वहीं हम इसे देख सकते हैं।

गुड मॉर्निंग!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
– शुभ प्रभात 

रात के बाद सुबह को आना ही था, गम के बाद ख़ुशी को आना ही था

क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे, पर हमारा गुड मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

सुप्रभात!

सुप्रभात शायरी दो लाइन

सुप्रभात शायरी दो लाइन

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम, कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!

सुप्रभात!

पलक झुकाकर सलाम करते हैं, दिल की दुआ आपके नाम करते हैं

कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना, हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।

सुप्रभात!

वादियों से सूरज निकल आया है, फिजाओं में नया रंग छाया है,

खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ, आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है।

सुप्रभात!

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश ना करो

खुद अच्छे बन जाओ शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए।

सुप्रभात!

रिश्ते बेशक कम बनाइये, लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!

अक्सर लोग बेहतर की तलाश में, बेहतरीन को खो देते है!!

– गुड मॉर्निंग

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो!

जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी

प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी

शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो

नया सवेरा नई किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;

आपको नया दिन मुबारक हो; ढ़ेर सारी दुआओं के साथ।

गुड मॉर्निंग!

आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरुरी है.!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या, जीने के लिये एक कमी भी जरुरी है.!
सुप्रभात

परिन्दों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की..
वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की..
रखते हैं जो होसला आसमां को छूने का..
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की.

जन्म अपने हाथ में नहीं मरना अपने हाथ में नहीं

पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है

मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

गुड मॉर्निंग!

आसमां पे ठिकाने,किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कही के नहीं होते।

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है, चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है

ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना ही सुन्दर क्यूँ ना हो,
सुखद और सुकून से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही है।

प्यार भरी सुप्रभात शायरी

प्यार भरी सुप्रभात शायरी

काश कोई ऐसा भी सवेरा मेरी जिन्दगी में आये

मेरी आँखे नींद से खुलते ही आपका दीदार हो जाये।

फूलों के खिलने का वक्त हो गया, सूरज के निकलने का वक्त हो गया

मीठी सी नींद से जागो सपनों से, हकीकत में आने का वक्त हो गया।

गुड मॉर्निंग!

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम, अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.

फोन करके सुबह में जब तुम जगाती हो,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती है.

आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.

रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं

आपका जिक्र कुछ इस कदर चला कि

सवेरे से कब शाम हुई पता नहीं चला।

जीवन गुजरे हँसते-हँसते, प्यार और खुशियां मिले रस्ते-रस्ते,

मुबारक हो आपको नया सवेरा कबूल करें मेरा सलाम-नमस्ते।

सुप्रभात!

हर रात ख्व़ाब तेरा होता है, हर सुबह ख्याल तेरा होता है,

मेरी आँखें खुलने से पहले लबों पर नाम तेरा होता है।

– गुड मोर्निंग

सुबह शुरू हुई हो गया खुशियों का मेला, ना लोगों का फिक्र और ना दुनिया वालों का झमेला,

पंछियों का संगीत बोल रही है मुबारक हो आपको ये नया सवेरा।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है आपको सुप्रभात शायरी पसंद आई होगी.

44+ सुप्रभात शायरी | गुड मॉर्निंग शायरी – Good Morning Status in Hindi Read More »

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन

हम आपके लिए लाये हैं दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में, 2 Line Good Morning Shayari in Hindi, आप इन सुप्रभात शायरी को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। आप इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं या Whatsapp status भी बना सकते हैं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,

कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी!

– सुप्रभात

बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,

हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।

संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,

सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं, 

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।

र दिन अच्छा नहीं हो सकता,

मगर कुछ अच्छा तो हर दिन में होता है।

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,

कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो

रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,

संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।

बिन बुलाये ना जाने क्यों

सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है।

उठ जाओ मेरे दोस्त सपनो में खोने का वक़्त नहीं

सपनो को सच करने का वक़्त है

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,

दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !

Good Morning

सुप्रभात शायरी दो लाइन

साँस तो लेने दिया करो,

आँख खुलते ही याद आ जाते हो।

हर फूल आपको अरमान दे, हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की, वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे ,

जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।

नयी सुबह, नया विश्वास, नयी रौशनी, नयी उर्जा,

उठों प्रगति के पथ पर चल पड़ो….

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,

उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है

हर अँधेरी रात के बाद एक उजला सबेरा जरुर आता है,

संघर्ष की रात कितनी भी अँधेरी हो सफलता का उजाला भी आएगा

नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है

खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है

जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,

हर वो चिजक मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो

– सुप्रभात

आगे पढ़ें:

आपको यह दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी, सुप्रभात शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन Read More »

Scroll to Top