प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi
प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari
इस प्यारी सी रात में,प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि।
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है। Good Night
कोई दौलत पर नाज करता है,
कोई शौहरत पर नाज करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मैसेज,
वो अपनी किस्मत पर नाज करता है।
Good Night
Chamkte chand ko neend ane lagi,
Apki kushi se duniya jagmagane lagi,
Dekh ke apko har kali gungunane lagi,
Ab to fekhte-fekhte muje bhi neend ane lagi.
“Goog Night”
शुभ रात्रि शायरी
चाँद की चादर हो तारों का तकिया
बहती धारा सा हो आपका हर सपना
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। – गुड नाईट
दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट Love स्वीट ड्रीम्स
Aakash k taron main khoya hai jahan sara,
Lagta hai pyara ek ek tara,
Un taron main sabse pyara hai aik sitara,
Jo is waqt paraha hai sms hamara
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
शुभ रात्रि सन्देश
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ..
जब रात तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
Good Night my Love!
प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Good Night Shayari for Love in Hindi
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे मेसेज करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
आपके बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे,
आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है,
खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं,
पर आप चैन से सो जाएँ इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं।
Saari saari raat naa soye hum,
Raaton ko uth uth ke kitna roye hum,
Bas ek baar mera kasur bata de rabba,
Itna pyar krke b kyu na kisi ke hue hum
इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं
आपको Good Night SMS for Love in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं।
प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi Read More »