Happy Birthday Status

बहन के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes For Sister in Hindi Shayari

बहन के जन्मदिन पर शायरी और स्टेटस ढूंढ रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं यहाँ पर आपको birthday wishes quotes, शायरी और बधाई संदेश image के साथ मिल जायेंगे।
क्या आपकी sister का birthday है आज? अपनी दीदी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं? छोटी बहन को birthday wishes in Hindi भेजना चाहते हैं? यदि हाँ तो निचे दिए गये Birthday Wishes For Sister in Hindi का आप उपयोग कर सकते हैं।

Birthday Wishes For Sister in Hindi Shayari

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हर मुश्किल आसन हो, हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो, ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियो ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला, मोबारक हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया.
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद – उपहार मिले
वर्षगाँठ हैं आपकी
शुभकामनाओ से प्यार मिले
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Happy Birthday Didi Status in Hindi

happy birthday didi status in hindi

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !
Happy birthday Di
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी #Sister

बहन के जन्मदिन पर शायरी | Birthday Shayari for Sister in Hindi

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो 
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें.
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
हैप्पी बर्थडे Sister
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी 

मेरी नटखट गुड़िया
मेरी प्यारी बहना
तुम सदा हंसती रहना
happy birthday my sister!
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है…
सारी उमर हमें संग रहना है…
जन्मदिन की बधाई हो बहना
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, 
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगने लगे, 
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल…
बहन को जन्मदिन की शुभकामनायें
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर एक ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही…
हैप्पी बर्थडे सिस्टर

छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामना

हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो
Janmdin Mubarak Ho Sister!
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारा
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
बहन को जन्म दिन की शुभकामनायें!
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जिवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जिन्मदिन हो…
Happy Birthday Sister

बहन के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes For Sister in Hindi Shayari Read More »

birthday wishes for mother in hindi

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi

birthday wishes for mother in hindi

माँ के जन्मदिन पर शायरी हिंदी में 2 लाइन, बेहतरीन lines and Birthday wishes for Mother in Hindi. माँ के जन्मदिन पर स्टेटस, mom birthday wishes in Hindi, जन्मदिवस की शुभकामना सन्देश और माँ के लिए बर्थडे स्टेटस हिंदी में.

माँ के जन्मदिन पर शायरी- Birthday Wishes for Mother in Hindi

माँ के जन्मदिन पर क्या लिखूं

माँ ने तो खुद मुझे लिखा है।    

जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
Happy Birthday Dear Mother  

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।
Happy Birthday Maa

आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं!
आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं!
आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात!
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!

माँ का जन्मदिन स्टेटस | Happy Birthday Maa Status in Hindi

happy birthday maa in hindi

मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है,
वो जो बच्चो के लिए जिए माँ ही तो है

माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की ही बदौलत है
ऐ मेरे ऊपर वाले और मांगू तुझसे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं,
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,
तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये,
दुआ करता हूँ कि वह आप पर,
खुशियां ही खुशियां बरसाए।
Happy Birthday Maa

ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है,  जो कभी खफा नहीं होती
Happy Birthday Mom

Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

Happy Birthday Wishes for Mother in Hind

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है,

मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।

जिसकी ममता का अंत नहीं,
जिसकी करुणा का कारण नहीं,
जिसके लगाब में मोह नहीं,
एसी चंचल करुणावान,
जिसका जीवन सदैव महान,
न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,
जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।
Happy Birthday Mom.

मुझे महोब्बत है अपने हाथ की,
सब उगंलीयों से,
ना जाने किस उगंली को पकङ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा
Happy Birthday Maa

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday mom Wishes in Hindi

happy birthday mom wishes in hindi

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!

जिँदगी‬ की पहली “‪शिक्षक” माँ,

जिंदगी की पहली “दोस्त” माँ

पूरी जिंदगी‬ है माँ ‎क्योँकि‬,  जिंदगी‬ देने वाली भी माँ।

एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Happy Birthday Maa

मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को,
तुमने न जाने कितना दर्द झेले है,
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Status for Mother in Hindi

birthday status for mother in hindi

फना करदो अपनी सारी जीन्दगी,
अपने माँ के कदमो मे,
दुनीया मे यही एक हस्ती है,
जिसमे बेवफाई नही होती।

मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!
माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ!!
जो आपने मुझ पर बरसाई है!!
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!
“Happy Birthday Mom”

तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,

तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है

मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ…

Happy Birthday Mother  

अजीज भी वो है नसीब भी वो है!!
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है!!
उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी!!
क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है!! happy birthday mummy  

इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है “माँ” 

दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो    

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा. जन्मदिन मुबारक हो माँ!  

आपको birthday wishes for mother in Hindi, माँ के जन्मदिन पर शायरी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं।   यह भी पढ़ें:

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi Read More »

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi

 
क्या आप पत्नी के जन्मदिन की शायरी ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ आपको आपकी wife के लिए birthday wishes हिंदी में मिल जायेंगे। अपनी जीवन संगिनी और अर्धांगिनी को जन्मदिन पर शायरी भेजकर इस विशेष दिन पर उन्हें शुभकामनाएं जरुर दें।उम्मीद है आपको ये birthday शायरी और status पसंद आयेंगे।

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी  – Birthday wishes for Wife in Hindi

ये दुआ है मेरी रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों
Happy Birthday my lovely wife 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल की चाहत तुम से मिलकर पूरी हुई,
वैसे तो पाया है सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद!

 
तुम नही तो मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं
मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का 
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था
happy birthday my beautiful wife
 

 

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत हों की,
जीवन में हर ख़ुशी आपको मिलती रहे
Happy Birthday my wife
 

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई, 
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई, 
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग, 
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई. 
Happy Birthday my Wife

 
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुम्हे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,
दामन मे भर दूँ हर खुशी
सपने पूरे हों तुम्हारे सारे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
 
 
यह भी पढ़ें:

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi

Birthday Quotes for Wife in Hindi
 

जब जब भी ये अम्बर बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओ सामने आप तो,
में देख लूं आपको आंखें भरके.
प्यारी पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइ से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से.
Happy Birthday Sweetheart!!

हर राह आपकी आसान हो,
आपके दामन में हमेशा खुशियां हों,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमा आपको!

पत्नी को जन्मदिन की बधाई! 

पत्नी को जन्मदिन की बधाई - patni ke janmdin par shayari

दुनिया की सारी खुशियाँ तुम्हें मिल जायें,
अपनों से मिलके तुम्हारा मन खिल जाये,
जीवन में कभी दुःख और परेशानियाँ न हों,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से यही शुभकामनाएं!

जन्मदिन है आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दूँ,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ!!
HAPPY BIRTHDAY MY WIFE!!

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशीयों की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!
Happy Birthday Patni Ji

पत्नी के जन्मदिन की शायरी 

 

दुआ है मेरी उस खुदा से,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते हैं आपके सपनो में,
वो सारी चाहतें आपकी पूरी हो
हैप्पी बर्थडे तो माय वाइफ 

हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..

पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस

Happy Birthday Status for Wife in Hindi

 

जब जब भी यह सुनहरा दिन आया
हम ने कितने प्यार से महफिल सजाया,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसे आपके सूरत में समाया.

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी, मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.

अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी

Happy Birthday Wishes in Hindi for Wife
 

कैलेंडर में तारीखें बहुत हैं ,

पर सबसे प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है हमेशा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
दिल की गहराई से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके पास है.
जिस्म भले है यहाँ पर, रूह तो आपके पास है
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे साथ है.
दूर हैं हम एक-दूसरे से बहुत,
पर फिर भी आप हमारे पास हो और हम आपके पास हैं.
Happy Birthday to you my Wife
 
 

जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
हेप्पी बर्थ डे जान

ऐ दिलरुबा…जरा सुन…
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज मैं काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं… 
Happy Birthday My Dear Wife
 
इन्द्रधनुषी प्यारे रंगों से आपकी जिंदगी रंगीन हो जाए
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूरज का उजाला हो जाए
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें
दुआ है यह खूबसूरत दिन आपकी जीवन में हर दिन आये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
 

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.
Happy Birthday to My Wife

तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,
तेरी मुस्कुराहट से मुझे जिंदगी मिल गयी।
हैप्पी बर्थडे पत्नी जी 

पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश, Birthday wishes for Wife in Hindi, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी, जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई की यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताएं.

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi Read More »

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें – Birthday Wishes in Hindi Shayari | Quotes

Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

आ तेरी उम्र मैं लिख दूं, चाँद सितारों से,

तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,

सजाऊँ यह महफिल हसी नजारों से 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !

जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,

उसने भी बहाए होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,

जन्मदिन मुबारक हो

Happy Birthday Quote For Friend in Hindi

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,

दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल, की उसको गिले की कोई वजह न दे..

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,

ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,

सारी जिंदगी देंगे खुशियां आपको, 

और वह खुशियां होंगी प्यारी प्यारी…

Happy Birthday Dost

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,

Wish तो Morning की भी होती है.

Birthday Shayari for Friend

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,

खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका

पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं,

अपनी दिलरुबा को क्या उपहार दूँ,

कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,

जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..

कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, 

जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,

इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,

बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए!

Happy Birthday My Love

मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नहीं,

आसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं,

पूरा हो आपका हर ख्वाब,

और जो पूरा न हो वो कभी आये नहीं 

हैप्पी बर्थडे मेरी जान!

यह भी पढ़ें:Birthday wishes for Wife in Hindi

Janam Din Mubarak Ho Status in Hindi

ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो.

आपका जन्मदिन शुभ हो!

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!

खुदा से ये दुआ है हमारी,

उम्र लग जाये तुमको हमारी,

खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.

हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!

जन्मदिन की शुभकामनायें शायरी – Happy Birthday Shayari in Hindi

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच

खिलते रहे आप लाखों के बीच

रोशन रहे आप हजारों के बीच

जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच 

जन्मदिन मुबारक हो भाई 

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा 

जन्मदिन की बधाई!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…

आपका जन्म दिन है “ख़ास”

क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”

आज पूरी हो आपकी हर “आस”

जन्म दिवस की शुभकामनाये!

बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हजारो साल,

यही है मेरी आरज़ू

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये….!!!

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,

खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,

खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,

आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!

Happy Birthday Dear!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, 

और मिले खुशियों का जहां आपको,

अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, 

तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!

Happy Birthday Dost!

चाँद से चाँदनी लाये हैं,

बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,

सजाने आपका जन्मदिन हम 

दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,

अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,

तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो 

जन्मदिन की बधाई 

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;

और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।

जन्मदिन मुबारक ।

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,

हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,

उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी 

हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

खुशी से बीते हर दिन,

हर रात एक सौगात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहां फूलों की बरसात हो 

जन्म दिवस की ढेरो शुभकामनाएं 

हमें उम्मीद है की आपको ये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें  शायरी, Happy birthday shayri और Birthday Wishes in Hindi Shayari पसंद आई होगी। 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें – Birthday Wishes in Hindi Shayari | Quotes Read More »

Scroll to Top