Hindi Status

Hanuman-Ji-Status

[Top 25+] मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस | Hanuman Ji Status in Hindi

आज हम हनुमान भक्तों के लिए मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस लेकर आये हैं। मंगलवार को हम सभी हनुमान जी की पूजा करते हैं और इस दिन कई लोग बजरंगबली का स्टेटस और शायरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। आज Hanuman Ji Status Shayari के इस पोस्ट में हम आपके लिए हनुमान स्टेटस और शायरी इमेज सहित लेकर आये हैं जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं।

मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस

तुम रक्षक काहू को डरना…

Hanuman Ji Status

 हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे।

माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

दुख और कष्टों का नाश होता है

जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है

प्यार से भजे जो कोई उसका नाम

सब संकट का विनाश होता है

मुझे डर नहीं किसी और से
बजरंगबली खड़े हैं मेरी ओर से

Hanuman Ji Status

जब साथ हों हनुमान जी

तो किस बात की चिंता

किस बात का भय

बोलो हनुमान जी की जय

एक ही नारा एक ही नाम 

जय श्री राम-जय श्री राम!

सब के राम तपस्वी राजा,

तिनके काज सकल तुम साजा,

और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै.

Hanuman Ji Status in Hindi

कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम

मां जानकी हृदय बिराजे, मन को भावे श्री हनुमान।

Hanuman Ji Status

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल।

सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। 

मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल

जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।

बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का!

Hanuman Ji Status

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है। 

श्रीराम का वरदान जिसे है, गदा है जिसकी शान

भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान।

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

ॐ राम रामाय नमः

Hanuman status

जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में है श्री राम,

जग में सबसे है वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान। 

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

बजरंगी जिनका नाम है , दुख संकट हरना काम

ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम।।

Hanuman ji Quotes in Hindi

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

सुख-दुःख तो संसार से मिलता है

आनंद तो मेरे प्यारे हनुमान जी के दरबार से मिलता है

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।

Hanuman Ji Status

नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीर

भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना

हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

Hanuman Ji Status

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं

विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान

भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान।।

स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..

दुनिया चले न श्री राम के बिना राम
न चले हनुमान के बिना जय श्री राम।

आगे पढ़ें:

हमें आशा है की Hanuman Ji Status Shayari के इस पोस्ट में दिए गये बजरंगबली जी के स्टेटस और शायरी आपको पसंद आई होगी। आपको हनुमान जी का स्टेटस और इमेज कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

[Top 25+] मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस | Hanuman Ji Status in Hindi Read More »

30+ दोगले लोगों पर शायरी | Dogle Log Status in Hindi

यदि आप दोगले लोगों पर शायरी या Dogle Log Status in Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको दोगले लोग पर स्टेटस शायरी, दोगले रिश्तेदार शायरी देने वाले हैं। आप इन दोगले लोगों के लिए शायरी या स्टेटस 2 line को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं।

दोगले लोगों पर शायरी

दोगले लोगों पर शायरी

अब लोग रिश्तों को स्वार्थ से गढ़ रहे है,
इस दुनिया में दोगले लोग बहुत बढ़ रहे है

दिमाग में धोखा, होठों पर मुस्कान होती है,

दोगले लोगों की सिर्फ यही पहचान होती है।

मेरी मासूम नादानियों ने मुझे रूलाया है बहुत,
दोगले यारों ने मेरा दिल दुखाया है बहुत।

झूठी-मूठी बातें करके, सबका दिल बहलाते हैं,
मौके पर धोखा दे दे, दोगले वो कहलाते हैं।

सच्चाई से विश्वास हट जाता है,
दोगला इन्सान जब जुबान से पलट जाता है।

मन में गंदगी और जुबान में मिश्री लेकर घुमते हैं,
दोगले लोग हर वक्त दोगलापन का अवसर ढूंढते हैं

सामने कुछ और पीछे कुछ और हो जाते हैं

गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले “दोगले” कहलाते हैं

धोखा देने की हमेशा, करते रहते तलाश।
इस दुनिया में दोगले, करते नहीं निराश।

मतलब से ही मित्रता, मतलब से ही प्यार,
सभी दोगले कर रहे, मतलब का व्यवहार।

डर बहुत लगता है उन लोगों का,

जिनके चेहरे पर मिठास और दिल में जहर लिए गुमते है

दोगले लोग शायरी 2 line

मतलब से है मित्रता, मतलब से है प्यार,
सभी दोगले कर रहे, मतलब का व्यवहार।

धोखा देने की सदा, करते रहे तलाश।
इस दुनिया में दोगले, करते नहीं निराश।

मतलब की दोस्ती, मतलब का प्यार

झूठे हैं यहाँ सभी, दोगलों का है संसार

दोगलों की बस्ती में अलग अलग डेरे हैं,
तेरे मुंह पर तेरे और मेरे मुंह पर मेरे हैं।

दोगले रिश्तेदार शायरी

दोगले रिश्तेदार शायरी

दुःख के समय जो साथ ना दे उसे जान लो,
दोगले रिश्तेदारों को अच्छे से पहचान लो

इस दोगली दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वही रिश्तेदार देता है जिसपर भरोसा होता है

दोगलों की इस दुनिया में मैंने यह दस्तूर देखा है,
जिसकी मैंने मदत की जरूरत पड़ने पर उसको दूर देखा है

आपके पास पैसा है तो हर दिन दुआ-सलाम है,
दोगले रिश्तेदारों की सिर्फ यही एक पहचान है

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि
जब ये आता है तब दोगले रिश्तेदार दूर हो जाते है

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर

Dogle Log Status in Hindi

Dogle Log Status in Hindi

बुरा लगे तो लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब दोगले लोगों से दूर रहता हूँ

इस मतलबी दुनिया में सब दिखावा है,
तुम्हारे अपनों में ही दोगले मिलेंगे, ये मेरा दावा है

लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी दोगले होने लगे है

दोगले दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है

घूम फिर कर हर शख्स, उसी बात पर आ जाता है,
मतलब निकल जाए तो दोगलापन दिखा जाता है।

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
दोगले दोस्तों को नजरअंदाज करो

मतलब के रिश्ते, मतलब का प्यार

दोगली है दुनिया, दोगलों का संसार

नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
ये दोगले लोग तो सिर्फ उंगलियां उठाते हैं

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह दोगले लोगों पर शायरी और Dogle Log Status in Hindi पसंद आई होगी। आप इसे दोगले रिश्तेदार या लोगों के साथ जरुर शेयर करें।

30+ दोगले लोगों पर शायरी | Dogle Log Status in Hindi Read More »

Attitude Status in Hindi | 100+ एटीट्यूड स्टेटस हिंदी

आज हम आपके लिए लाये हैं बेहतरीन एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में, Attitude Status in Hindi जिसे आप Whatsapp status बना सकते हैं या Instagram bio बना सकते हैं। हर इंसान के अंदर आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावनाएं होनी चाहिए। हमें ध्यान रखना चाहिए की Attitude का मतलब किसी को नीचा दिखाना नही होता बल्कि अपने अंदर के आत्मसम्मान को दर्शाना होता है।

Attitude Status in Hindi

Attitude Status in Hindi

गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.

हमें वही चीज़ पसंद आती है जो आसानी से नहीं मिलती है I

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से

वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत
वो दौर ही क्या जो हमारा नही

सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो

मेरी मंज़िल तो आसमाँ है, मुझे रास्ता खुद बनाना है

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं !
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं, 

समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं

किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है

अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों

ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें

ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें

एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त.
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है.

धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं

हम कभी वो खेल नही खेलते, जिसमे हमारी जीत फिक्स हो,
क्योंकि खेलने का मज़ा तभी आता है, जब खेल में रिश्क हो।

बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है

एटीट्यूड स्टेटस हिंदी

एटीट्यूड स्टेटस हिंदी

मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब

लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता

ये मत सोचना की भूल गया होगा
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में बस इतना फर्क है,
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नही आता।

हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं
अगर कोई उंगली ना करे तो.

खटकता तो उन्हीं की आँखों में हूँ जिनके आगे झुकता नहीं,

बाकी जिनको पसंद हूँ वो किसी के आगे मुझे झुकने नहीं देते

बुरे काम हम करते नही
और किसी के बाप से डरते नही।

उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता,

हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ

लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया..

वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी

बदतमीज होना भी जरूरी है जिंदगी में
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नही आती

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं

दोस्तों के दिलो में और

दुश्मनों की खोपड़ी में रहना आदत है हमारी।

वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर

जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर

शौक की कीमत और जिद के
अंजाम नही देखे जाते !

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,

दुनिया तो भगवान से भी दुखी है

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है 

अरे सुनो जैसा तुम सोचते हो न वैसे हम है नही,
और जैसे हम हैं न वैसा कभी तुम सोच भी नही सकते 

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है।

देख पगली मुझे समझने के लिए,
तेरा समझदार होना जरूरी है।

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त

जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है

दिल बड़ा कर पगले,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है

सुन बेटा तेरी बदमाशी का सूरज कितनी भी बुलंदियों पर चमके,
लेकिन हमारे सामने चमका तो डूब जायेगा।

Attitude Status in Hindi 2 Line

Attitude Status in Hindi 2 Line

हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम है।

जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना

हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे

क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक आग न लगे दुश्मन के सीने में।

खैरात में मिली खुशियां हमे पसन्द नही,
हम तो गम में भी नबाबो की तरह जीते है।

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी,

मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही हैं!

भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है

जो समझते हैं खुद को बादशाह,
उन्हें अपने दरबार में नचाएंगे।

सीधा साधा दिखता हूँ, मेरा रोल बदल जायेगा,

जिस दिन मैं जिद पर आ गया माहौल बदल जायेगा.

किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,

पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।

जुबान नही दिमाग चलाता हूँ
जलने वालो को और जलाता हूँ

मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है,

मैं किसी से रीश्ता मतलब के लिए नही रखता

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा

हम तो बस अपनी इसी अदा पर इतना गुरुर करते हैं,
चाहे प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं

एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

खैरात में मिली खुशियाँ हमें पसंद नहीं

हम अपने ग़मो में भी रहते हैं नवाबो की तरह

नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये

दहशत आंखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की

क्योंकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,

लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, 

मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है

मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है

मेरी कामयाबी से जलने वालो ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है

हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की हैं।

अगर किसी इंसान का कद जानना हो, तो पता लगाओ की उसका सबसे बड़ा दुश्मन कौन हैं,

जितना बड़ा दुश्मन उतना बड़ा वो।

उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है

ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया

वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,

वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं

आज भी हम हारी हुई बाजी खेलना पसन्द करते हैं,

क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज्यादा खुद पर भरोसा करते हैं

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा हमने

वरना खेल तो इतने खेले कि कभी हारे नहीं

बारूद जैसी है अपनी शख्सियत

हम जहाँ से गुज़रते हैं लोग जलना शुरू कर देते हैं

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह Attitude status in Hindi का यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा. आप अपनी राय निचे कमेंट करके जरुर बताएं। ऐसे ही बेहतरीन स्टेटस और शायरी के लिए QuoteLyrics.com पर विजिट करते रहें।

Attitude Status in Hindi | 100+ एटीट्यूड स्टेटस हिंदी Read More »

Scroll to Top