सपनो से भरे नैना लिरिक्स – Sapno Se Bhare Naina Lyrics in Hindi
फिल्म: लक बाइ चान्स (2009)
म्यूज़िक: शंकर-एहसान-रॉय
लिरिक्स: जावेद अख़्तर
गायक: शंकर महादेवन
सपनो से भरे नैना लिरिक्स हिंदी में
बगियाँ बगियाँ बालक भागे, तितली फिर भी हाथ ना लगे
इस पगले को कौन बताये, ढूंड रहा है जो तू जग में
कोई जो पाए तो, मन में ही पाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाये
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
धुप का रास्ता जो पेहरे जलाये
मोड़ तो आये छाओं ना आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
सपनो से भरे नैना, तो नींद है ना चैना
नैना रे, नैना रे, नैना रे
दूर ही से सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है यह कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर जो यह देखे वो नैना अलग है
चैन है तो अपना सुख है पराये
सपनों से भरे…
Sapno Se Bhare Naina Lyrics in English Font
Bagiya Bagiya Balak Bhage, Tettli Phir Bhi Haath Na Lage
सपनो से भरे नैना लिरिक्स – Sapno Se Bhare Naina Lyrics in Hindi Read More »