Romantic SMS

Best-Romantic-Shayari-in-Hindi

111+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी

आज हम आपके लिए रोमांटिक शायरी लेकर आये हैं। आप इस Best Romantic Shayari in Hindi के इस पोस्ट से अपनी मनपसंद शायरी चुनकर अपनी girlfriend, wife या पार्टनर को भेज सकते हैं। आप निचे दिए गये रोमांटिक शायरी images को Whatsapp status भी बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Best Romantic Shayari in Hindi

Best Romantic Shayari in Hindi

मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.

पहली मुलाकात थीं और हम दोनों ही बेबस थें,

वो जुल्फ़ें न संभाल सकें और हम ख़ुद को !!

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

रिश्ता उसी से बनाना जो जानता हो उसे निभाना…

मैंने ज़ब भी जाने की इजाज़त मांगी,

उन्होने ज़ुबां से हां कह के निगाहों से रोक लिया !!

ज़िन्दगी के रास्ते चाहे कितने भी
लम्बे क्यों ना हो मगर तुम हर मोड़ पर साथ चलना।

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,

तुम आना, तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे

तुझे हो न हो मगर मुझे तेरी फिकर
अपनी जान से भी ज्यादा है।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये

रख लिया करो ख्याल अपना
क्योंकी मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं।

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है,

दिल की बातें तुमसे छुपी कब है

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी

पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है

वो रब ही जाने क्यूं तुम हाथों पे मेहंदी लगाती हो,

बड़ी ना-समझ हो.. फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो

Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम 

तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा,

कितना आसान था इलाज मेरा…

बड़े परहेज़ वाले हो गऐ हो,

हमें याद करना भी गुनाह समझते हो!

जरूरी तो नहीं कि, नज़दीकियों में ही प्यार हो;

फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियाँ देखी है हमनें

प्यार के दामन में लिपटे हम, कहां तक आ गए,

हम नज़र तक़ चाहते थें, तुम तो दिल पर छा गए..

रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!

कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम?
जैसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती

हिरासत में हूं मैं तेरी हसीन बाहों की.
बस दुआ है कोई ज़मानत न करा दे हमारी

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,

इतना इश्क कैसे हो गया? एक अनजान के लिए?

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,

हम तो आये, पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को

बड़ी लम्बी “खामोशी” से गुज़रा हूं में
किसी से कुछ कहने कि “कोशिश” में।

रख लिया करो ख्याल अपना क्युकी मेरे पास
तुम जैसा और कोई नहीं

क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,

प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..

रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!

कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..

सुनो ! महफूज कर लो न हमें खुद में
के बिन तेरे, बेवजह बिखर रहे हैं हम

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,

हम तो आये पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!

क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,

प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,

लेकिन बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया

आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे ,

खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो।

मोहब्बत तो खामोशी से हो जाती है जनाब

यह तो ख्वाहिशें है जो शोर मचा देती हैं

यूं सामने आ कर बैठा ना कीजिये,

सब्र तो सब्र ही है हर बार नहीं होता

हर तमन्ना जब दिल से रुख़सत हो गयी,

यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी..

उफ्फ्फ्फ़, ये हजार आहे, कुछ तेरे नाम से पहले,
कुछ तेरे नाम के बाद

Romantic Shayari For GF

Romantic Shayari For GF

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है

काश ऐसा मुमकिन होता,
में आपको सोचु और आप सामने आ जाओ

नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,

चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं

क्या जादु किया है तुमने मेरे दिल पे,

अब तो इक पल भी तुम्हारे बिना रहा नही जाता

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,

 लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है?

तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,

बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो

न कर शरारत अपनी नशीली आँखों  से तुम,

मचल गया दिल- ऐ-नादान तो बड़ी मुश्किल होगी.

बेवफा कहने से पहले मेरी रग-रग का खून निचोड़ लेना,

कतरे-कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना!

जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो

मेरी धड़कनों की राहों में खलल पड़ता है
बिना बताए वो मेरे खयालों में निकल पड़ता है

चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता है।

लफ़्ज़ों की तमहीद बाँधनी मुझे नहीं आती,

शिद्दत से याद आते हो, सीधी सी बात है…

किस तरह छुपाऊँ तुम्हें मैं,

मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो तुम

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,

मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है

ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी,

जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं

Romantic Shayari for Wife

romantic shayari for wife

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर; 

वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है

सबकुछ खो दिया मैंने, एक तुम्हें पाने के लिये

और सब कुछ पा लिया तुम्हें पाने के बाद

गिराकर बिजली दिल पर, वो दामन बचा लेते है,

नज़रो से कतल करके, वो नज़रें ही चुरा लेते है

नन्हा सा दिल भले ही हो ,

पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए

उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो
हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन 

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,

जिंदगी गर कुछ रहीं तो ये जवानी फिर कहाँ- ख़्वाजा मीर दर्द

वोह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,

ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..

भगवान का दिया सब कुछ है

बस एक सोलह सोमवार करने वाली चाहिए

romantic shayari for wife

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ,

फिर भी मेरे लिए तुम बहुत खास हो

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,

कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो

अपने हाथो में दुआओ कि तरह उठा लू तुम को,
जो मिल जाओगे तो किसी खाजने कि तरह संभालू तुमको |

दूर कर दूँ मैं तुम्हारी थकावटें सारी
एक बार तुम मेरी बाहों में आ तो सही

अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,

जाग उठती है जब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की..

मेरी हर बात पर हँसकर वो कह देती थी मुझे ‘पागल’ 

और मैं भी कह देता था कि, तुमने ही बनाया है

आज थोडा प्यार जता दूं क्या,

तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या?

हर यादों में उसी की याद रहती है,
मेरी आँखों को उसी की तलाश रहती है।

सीना तो हमने अपना लोहे जैसा रखा था,

पर तुम तो मैगनेट निकली

तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ

बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे

जरुरत और ख्वाइश दोनों ही तुम हो,
खुदा बड़ा मेहरबाँ हैं कोई एक तो पूरी होगी !

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से, 

तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफ़ी है

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,

और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।

अगर दूरियों से फर्क ना पडे

तो समझ लेना बहुत नजदीक हो तुम !

वो मुझे अच्छा  या बुरा नही लगता,
वो मुझे सिर्फ मेरा लगता है

लाख अदाओं की जरूरत ही क्या है

जब हम फिदा ही तुम्हारी सादगी पर है।

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा

ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश
निगाहो मे…..
नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही पड़ती है

हर पल बस फ़िक्र सी होती है

जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता

तुझे क्या पता तेरे इंतजार में हमने हर लम्हा कैसे गुजारा है एक बार नहीं,

दिल में हजारों दफा तेरी तस्वीर को निहारा है

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

लफ्जों में कहां लिखी जाती है,यह बेचैनियां

मोहब्बत की मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से ही पुकारा है

मुझे अपने कल की फिकर आज भी नहीं है

लेकिन तुझे पाने की चाहत कयामत तक रहेगी

तुम्हारी जुल्फ़ों के साये में ही शाम कर लूंगा,

सफ़र इस उम्र का पल में ही तमाम कर लूंगा..

सुलगती रेत पर पानी की अब तलाश नहीं,

मगर ये कब कहां हमने कि हमें प्यास नहीं

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

मैं इश्क हूं, तू मोहब्बत है

मैं तुझ में हूं, तुम मुझ में हो

इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,

शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी

कुछ नाम नहीं इस रिश्ते का

मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम

गजल और शायरी के बात तो हम रोज करते हैं

जरा पास आओ, आज दिल की बात करते हैं

तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे?
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती है।

मेरी पसंद बहुत लाजवाब होती है

अगर यकीन नहीं है तो एक बार आईना देख लो

कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,

बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है 

तुम को लिख पाना, कहाँ मुमकिन है

इतने खूबसुरत तो लफ़्ज भी नहीं मेरे पास

चलो मर जाते हैं हम तुमपे,

लेकिन ये बताओ दफन बाहों में करोगे या सीने में

किस्मत की लकीरों का, तुम ताज बन जाओ

कल की बात छोड़ो, तुम मेरे आज बन जाओ..

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।

यह मोहब्बत कब किससे हो जाए इसका पता नहीं होता

यह तो वह घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता

मैं नही लिख पाऊंगा कुछ,

शब्द कम, इश्क़ ज्यादा है

आगे पढ़ें:

आपको यह रोमाटिक शायरी Best Romantic Shayari in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

111+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी Read More »

Khusboo Ki Tarha Meri Har Saans Mein

Khusboo Ki Tarha Meri Har Saans Mein
Pyar Apna Basane Ka Waada Karo
Rang Jitne Tumhari Mohabbat Ke Hai
Mere Dil Mein Sajane Ka Waada Karo
Hai Tumhari Wafaon Pe Mujh ko Yaqeen
Phir Bhi Dil Chata Hai Mere Dil Nasheen

Yunhi Meri Tasalli Ki Khatir Zara
Mujhko Apna Banane Ka Waada Karo

Jab Mohabbat Ka Iqrar Karte Ho Tum
Dharkano Mein Naya Rang Bharte Ho Tum

Barha Kar Chuke Ho Magar Aaj Phir
Mujhko Apna Banane Ka Waada Karo

Sirf Lafzon Se Iqraar Hota Nahin
Ik Janib Se Hi Pyar Hota Hai

Mai Tumhe Yaad Rakhne Ki Khaun Kasam
Tum Mujhko Na Bhulne Ka Waada Karo…

Khusboo Ki Tarha Meri Har Saans Mein Read More »

Jaati Nahi Aankhon Se Surat Teri

जाती नही आँखों से 
सूरत तेरी….
ना जाती है दिल से 
मोहब्बत तेरी…
तेरे जाने के बाद होती 
है महसूस यूँ….
हमे और भी ज़्यादा 
है ज़रूरत तेरी….

..



Jaati Nahi Aankhon Se 

Surat Teri….

Na Jaati Hai Dil Se 

Mohabbat Teri…


Tere Jaane Ke Baad Hoti 

Hai Mehsoos Yoon….

 

Humein Aur Bhi Jyaada 
Hai Zaroorat Teri….

Jaati Nahi Aankhon Se Surat Teri Read More »

मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं

Love-Hindi-shayri
मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं
दिल में है कितनी जगह पूछते हैं
चाहते हैं हम उनको खुदा से भी ज्यादा
इसी चाहत की वो वजह पूछ्ते है

Mere Pyar ki wo inteha puchte hai
Dil me hai kitni Jagah puchte hai
chahte hai ham unko Khuda se bhi jyada
isi chaht ki wo wajah puchhte hain..

मेरे प्यार की वो इंतहा पूछते हैं Read More »

जीना छोड़ देते है उसके के रूठ जाने से

चाँद भी छिप जाता है उसके
मुस्कुराने से
दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो
जाने से
क्यूँ वो नही समझ पाते हैं हाल-
ए-दिल मेरा
के जीना छोड़ देते है उसके के रूठ
जाने से

Chand bhi chhip jata hai us ke
muskurane se
Din bhi dhal jata hai Uske udas ho
jane se
kyun wo nahi samajh paate hain haal-
e-Dil mera
ke jeena chhod dete hai Uske ke rooth
jane se.

जीना छोड़ देते है उसके के रूठ जाने से Read More »

सब्र करना सीखा है मैने , इश्क-ए-मुहाब्बत मे

सब्र करना सीखा है मैने , इश्क-ए-मुहाब्बत मे……!!!
अब जाकर शामिल हुआ है , ये सिलसिला अपनी आदत मे……!!!
हिज्र की राते बहुत काटी है , वादा-ए-वस्ल पे यारो…..
फिर भी दिल आगे रहा है बढकर उनकी खिदमत मे……!!!
निगाहे दर पे थी , और कान थे किसी आहट पर……
किस तरह हमने गुजारी है जीस्त-शबे- फुर्कत मे……!!!
अब तो इँतजार की घडियाँ गुजर जाती है , पल-पल रोकर……
और उनका पैगाम तक भी नही अब तो मेरी किस्मत मे……!!!
वक्त-बे-वक्त की बात नही अब ये तन्हाई मेरी……
उम्र भर का दाग है दिल पर , इस खुशी की हसरत मे..

सब्र करना सीखा है मैने , इश्क-ए-मुहाब्बत मे Read More »

‪‎Pyar‬ ki shuruaat ho gayi- Hindi Shayri

Ranbeer-Deepika-with-Hindi-Love-Shayri
इत्तेफ़ाक़ से सही मुलाकात
हो गयी,
ढूँढ रहे थे जिन्हे उन से बात
हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहा खो
गया मै,
वही से दोस्तो “‪‎प्यार‬” की शुरूवात
हो गयी…

Itefaaq se sahi mulakaat
ho gayi,,
Dhund rahe the jinhe un se baat
ho gayi,,
Dekhate hi un ko jaane kaha kho
gaya mai,,
Wahi se dosto “‪‎Pyar‬” ki shuruvaat
ho gayi…

‪‎Pyar‬ ki shuruaat ho gayi- Hindi Shayri Read More »

Tum Mujhe Itna Pyaar Kyun Krte Ho

Shona :- Tum Mujhe Itna Pyaar Kyun Krte Ho.. ??
Me :- Ek Tamannna Hai Tumhe Paane Ki..

Shona :- Har Waqt Kyun Udas Rehte Ho.. ??
Me :- Koshish Hai Tumhe Har Khushi Dilane Ki..

Shona :- Har Waqt Kyun Sochte Ho.. ??
Me :- Aadat Ho Gai Hai Tumhe Khayalo Me Apna Banane Ki..

Shona :- Kabhi Chand Bhi Chahkar Apna Hua Hai.. ??
Me :- Ek Umeed Hai Is Umeed Me Zindagi Bitane Ki..

Shona :- Mai Na Mili Toh.. ??
Me :- To Koshish Karunga Zindagi Mitane Ki..

Shona :- Tumhe Kya Milega Mar Kar.. ??

Me:-Ek Umeeed Tumhe Agle JANAM me Pane ki!!!!!!

Tum Mujhe Itna Pyaar Kyun Krte Ho Read More »

Scroll to Top