QuoteLyrics.com

अकेलापन शायरी

Floral Frame

जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे, आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है।

कल भी हम तेरे थे, आज भी हम तेरे है, बस फर्क इतना है, पहले अपनापन था, अब अकेलापन है।

कभी कभी चुप रहना ही ठीक होता है क्योंकि कई बार शब्द भी आपके अकेलेपन को बयां नहीं कर पाते।

अजीब सा है मेरा अकेलापन, अब ना किसी के आने की खुशी है और ना किसी के जाने का डर।

अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने… हमारी ज़िन्दगी में आते है

मैं हूँ दिल है तन्हाई है तुम भी होते अच्छा होता

कभी कभी चेहरे की मुस्कान के पीछे अकेलेपन का दर्द छुपा होता है।

एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे, फिर इश्क हुआ और हम भीड़ में भी तन्हा हो गये

अकेलापन वो है जब आपके पास ये बताने को कोई न हो कि आप अकेले हो।

पढ़िए:  अकेलेपन पर शायरियां पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें