अनमोल वचन

sabr quotes in Hindi

[50 Best] Sabr Quotes In Hindi – सब्र पर शायरी | Sabr Status in Hindi

सब्र, धैर्य, संयम, Patience कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका अर्थ एक ही है, जब भी जिंदगी में हम कठिन दौर से गुजरते हैं तो सब्र का महत्व हमे पता चलता है। आज हम सब्र पर शायरी और Sabr Quotes In Hindi लेकर आये हैं जो हम सभी को अपने जीवन में धैर्य और संयम रखने के लिए प्रेरित करते हैं। आपने “सब्र का फल मीठा होता है” यह कहावत जरुर सुनी होगी जिसका मतलब है की हमें कठिन समय में सब्र से काम लेना चाहिए।

कई बार हम मेहनत करते हैं, कोशिशें करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमें सफलता नही मिल पाती तो हम हताश और निराश हो जाते हैं। ऐसे मुश्किल समय में हमें हार नही मानना चाहिए बल्कि धीरज रखना चाहिए और अपनी कोशिशें जारी रखनी चाहिए। निचे दिए गये सब्र शायरी और स्टेटस को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं और उन्हें भी संयम और धैर्य रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

sabr quotes in Hindi

सब्र पर शायरी – Sabr Quotes in Hindi

सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं, गुजर जायेंगे
आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।  

रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,

सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।  

सब्र कड़वा जरुर होता है,

लेकिन इसका फल मीठा होता है।  

सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही।

सब्र ये नहीं है कि आप कब तक इंतज़ार करते हैं!

बल्कि…. सब्र ये है कि इंतज़ार के वक़्त आपका रवैय्या कैसा है।    

“सब्र एक ऐसी सवारी है

जो सवार को कभी गिरने नहीं देती।”

– Hazrat Ali  

सब्र पर शायरी

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,

तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।    

सब्र वो आंसू हैं जो पलकों तक आकर भी,

आँखों से न गिरे।    

जो हैरान है मेरे सब्र पर,

उनसे कह दो जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते,

दिल चीर जाते हैं।  

Patience Status in Hindi – सब्र करो शायरी

सब्र करो बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक़्त आता है।  

लोग दिल दुखाएं तो सबर करो और उपर वाले के फैसले का इंतजार करो।  

वक़्त का तो काम है गुजरना बुरा हो तो सब्र करो,

अच्छा हो तो दुआ करो।  

ख़ुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है,

लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।

sabr status in hindi

फिर हुआ यूँ की, सब्र की ऊँगली पकड़ के

हम इतना चले के रस्ते हैरान रह गये।

ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,

संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।

रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,

सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।

Sabr Shayari in Hindi

Sabr Quotes in Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है 

कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है 

वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी

हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा… 

मेरा होना क्या था और मेरा न होना क्या है?

धैर्य की अपनी सीमायें हैं।अगर जायदा हो जाये तो कायरता कहलाता है।-जॉर्ज जैक्सन

patience quotes in hindi

बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो, 

परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।

रोज़ रोज़ मांगने का किस्सा ख़त्म किया, 

ख़ुदा से एक दिन मैंने सबर मांग लिया !!

दो ही हमसफर मिले जिंदगी में, एक सब्र दूसरा इम्तिहान

समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,  

इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो।

Sabr Quotes in Hindi

मेरे सितमगर फ़िर से कोई वादा न कर, 

मेरे दिल को तोड़ने का ईरादा न कर, 

क्यों इम्तिहान लेते हो कई बार सब्र का, 

चाहत की बेचैनी को और ज़्यादा न कर।

रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख

वक़्त लगता है दुआओं को असर करने में।  

सबर कीजिये जिन्दगी एक आसूं है पी लीजिये

जिन्दगी आखिर जिन्दगी है…जी लीजिये।

sabr quotes Hindi

ज़िन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं,  

मैंने हर शख्स को यहाँ खुशियों का इंतज़ार करते देखा है।

जो हैरान है मेरे सब्र पर, उनसे कह दो

जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं।

भूल जाएंगे आपको जरा सब्र तो कीजिए,

हो जाएंगे हम आपकी तरह इतना वक्त तो दीजिए।

Quotes About Sabr in Hindi

अगर जिंदा लोगों के लिए रोना पड़े तो, 

आखरी सांस तक सब्र नहीं आता !!!  

स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,  गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है!! 

दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है!! 

आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है!!   

ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,

संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।  

पहले भी था सब्र अभी भी जारी है,

कभी तो कहेगा वक्त आ अब तेरी बारी है।

सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना कितना आसान लगता है,

लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है तब कतरा-कतरा जहर लगता है।

तेरे इंतज़ार में फिर थाम ली है सब्र की ऊँगली,

बस डर ये है की कहीं ये ज़िन्दगी ना हाथ से फिसल जाए।

आजमाते हैं लोग सब्र मेरा बार-बार करके जिक्र तेरा।

ज़िन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले एक सब्र.. और दूसरा इम्तेहान।

ख़ामोशी में खुद हज़ारो सवाल है,
सब्र में ही छिपा हर जवाब है।

सब्र, फिक्र, मोहब्बत सब किया मेने,
बदले में सुनने को क्या मिला मुझे,
तुमने किया ही क्या है मेरे लिए।

सब्र का इम्तिहान शायरी

यूँ हमारे सब्र का इम्तिहान न लो तुम,

किसी दिन चले गये तो बहुत पछताओगे।    

ज़िन्दगी में हर चीज़ रोने से नही मिलती है 

कुछ चीजों के लिए सब्र की जरुरत पड़ती है।  

सब्र से बेहतर इलाज और  ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही   

भुला देंगे तुमको जरा सब्र तो करो,

तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोडा वक्त तो लगेगा 

सुनो सब्र की भी एक सीमा होती है,

गर लौटना नही है तो बता देना

मोहब्बत आमादा थी बस इम्तिहान लेने में,

पर मेरे सब्र का बांध आज टूट गया।

sabr status quotes Hindi

मेरे पास था भी क्या एक सब्र के सिवा,

वो भी आज लुटा बैठे हैं तेरे इंतजार में।

इंसान अगर सब्र करना और माफ करना सीख जाए

तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

सहने वाले को अगर सब्र आ जाए

तो कहने वाले की औकात दो टके की रह जाती है।

सब कुछ मिला है हमको,
फिर भी सब्र नहीं है,
बरसो की सोचते है,
और अगले पल की खबर नहीं है।

सब्र शायरी इन हिंदी

वो शख्स ज़िन्दगी में कभी हार नहीं सकता,
जो सब्र करना जनता हो।

मेरी सब्र का इम्तेहान ना लो,
चाहो तो मेरी जान लेलो।

फल तो मीठा ही होता है,
कड़वा तो बस सब्र ही है।

मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं,
मेने हर आशिक़ को इंतज़ार करते देखा है।

गरीब की जेब खाली होती है शायद इसलिए वो सब्र ज्यादा रख लेता है।

उस घमंडी मंज़िल को ज़रा भी खबर नहीं,

उसका गुरूर टूट सकता है पर मेरा सब्र नहीं।

अकेले निकले थे ढूंढने दौलत और इत्मीनान,

ये तो मिल ना सका बस मिला तो एक सब्र दूसरा इम्तेहान।

आगे पढ़ें:

[50 Best] Sabr Quotes In Hindi – सब्र पर शायरी | Sabr Status in Hindi Read More »

Kisi se itni NAFRAT na karo

किसी से इतनी नफ़रत ना करो
की कभी मिलना पड़े तो मिल ना
सको…ऑर
किसी से इतनी मोहब्बत ना
करो की कभी तन्हा जीना पड़े तो
जी ना सको…


Kisi se itni NAFRAT na karo
ki
kabhi MILNA pade to MIL na sako…
Aur
Kisi se itni MOHABBAT na
karo ki
kabhi TANHA jeena pade to
JEE naa sako…

यादें” “मोहब्बत” करने वालो से
ज़यादा वफ़ादार होती है…
क्यूकी  …
मोहब्बत करने वाले छोड़ के चले
जाते है….
पर यादें हमेशा साथ रहती
है……!!!
YAADEIN” “MOHABBAT” Karne walo se
zayada wafadar hoti hai…
Kyuki…
Mohabbat karne wale chod ke chale
jate hai….
per yadein hamesha sath rehti
hai……!!!

Kisi se itni NAFRAT na karo Read More »

Mili Thi Zindagi Kisi Ke Kam Aane Ke Liye

मिली थी जिन्दगी
किसी के ‘काम’ आने के लिए..

पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..

क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे ‘जेब’ है ना कब्र मे ‘अलमारी..’

और ये मौत के फ़रिश्ते तो
‘रिश्वत’ भी नही लेते…


Like Our Facebook Page to Get More Hindi SMS Quotes >>HindiSmsShayri

Mili Thi Zindagi Kisi Ke Kam Aane Ke Liye Read More »

Scroll to Top