हम आपके लिए लाये हैं दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में, 2 Line Good Morning Shayari in Hindi, आप इन सुप्रभात शायरी को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। आप इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं या Whatsapp status भी बना सकते हैं।
गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन
जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,
कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी!
– सुप्रभात
बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।
संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
हर दिन अच्छा नहीं हो सकता,
मगर कुछ अच्छा तो हर दिन में होता है।
2 Line Good Morning Shayari in Hindi
उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,
कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो
दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो
रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।
बिन बुलाये ना जाने क्यों
सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है।
उठ जाओ मेरे दोस्त सपनो में खोने का वक़्त नहीं
सपनो को सच करने का वक़्त है
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning
सुप्रभात शायरी दो लाइन
साँस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो।
हर फूल आपको अरमान दे, हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की, वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे ,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।
नयी सुबह, नया विश्वास, नयी रौशनी, नयी उर्जा,
उठों प्रगति के पथ पर चल पड़ो….
हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,
उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है
हर अँधेरी रात के बाद एक उजला सबेरा जरुर आता है,
संघर्ष की रात कितनी भी अँधेरी हो सफलता का उजाला भी आएगा
नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,
हर वो चिजक मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो
– सुप्रभात
आगे पढ़ें:
- प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
- One Line Status in Hindi Motivational
- One Line Motivational Quotes on Life in English
आपको यह दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी, सुप्रभात शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।