26 जनवरी की शायरी – 26 January ki shayari in hindi

26 January gantantra divas ki shayri

26 जनवरी की शायरी हिंदी में | गणतंत्र दिवस पर बधाई

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

नहीं सिर्फ जशन मनना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
यह काफी नहीं हैं वतनपरस्ती
यादों को नहीं भुलाना,
जो क़ुर्बान हुए,
उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं ..
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।

गणतंत्र दिवस की शायरी | Happy Republic Day Quotes in Hindi

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा

यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन 

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, 
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा 
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा 
अगर मिले मौका देश के काम आने का तो 
बिना कफ़न के ही देश के लिए मर जाऊंगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top