दोस्तों जिंदगी हंसने मुस्कुराने की है और हम सभी खुश रहना चाहते हैं लेकिन हमेशा ऐसा नही होता। जीवन में उतार-चढाव आते रहते हैं, खुशियों के दौर में तो हर कोई हंस के जी लेता है लेकिन जब गम आये तो हम उदास हो जाते हैं। कभी-कभी हम अपने उदास मन की बात किसी से कह नही पाते लेकिन सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर अपनी उदासी जाहिर कर सकते हैं।
आज हम ऐसे उदास मन की शायरी लेकर आये हैं आप इन शायरी, Udas quotes in Hindi को अपने WhatsApp, फेसबुक आदि में sad status की तरह लगा सकते हैं।
उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi
जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर,
मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की
उदास मन को और उदास मत कर ये जिंदगी बड़े काम की है,
इसे बर्बाद मत कर।
अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे उसूलों से मैं उब गया हूँ।
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
तुम से नहीं अपने आप से नाराज हूँ मै,
बस इसलिए आज तन्हा और उदास हूँ मै.
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था,
हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था.
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से
ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही।
कहने को तो बहुत अपने होते हैं,
पर जब मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता
मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह कह दिया,
अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास रहता था।
जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से.
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या?
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन
Udas Status in Hindi
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं
वो उदासी की वजह पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने भी बनाने नही आते।
निशानी क्या बताऊँ तुझे अपने घर की,
जहां की गलियां उदास लगे वही चले आना
उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया
उदास शाम शायरी
शाम होते ही यह दिल उदास होता है,
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है,
आप को बहुत याद करते है हम,
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है।
“उदास” कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है बस ‘अच्छा’ नहीं होता।
ये हर रोज नए दर्दों का मेरे घर आना कैंसे हो रहा है
लगता है कोई मेरा पता ग़मों के दफ्तर में भूल आया है
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?
Kehne ko tho apne bohut hote hai,par jab man udash ho tho puchne wala koi nahi hota hai.