Republic Day Quotes in Hindi: 26 जनवरी को हर साल पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जैसा की आप यह जानते हैं की हमारा देश सन 1947 में आजाद हुआ था इसके बाद 26 जनवरी सन1950 में संविधान लागू हुआ था और इस दिन आज भी एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया है। इस दिन लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई सन्देश भेजते हैं इसलिए आज हम आपके लिए Republic day quotes in Hindi, 26 जनवरी की शायरी एवं बधाई सन्देश दे रहे हैं जिसे आप सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की शायरी – Republic Day Quotes in Hindi
जमाने भर में मिलते हैं आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटो में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता.
आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं…
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं…
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से…
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।
26 January Status in Hindi
उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
देश भक्तों की बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे. भारतीय है हम…
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
26 January Shayari in Hindi with Images
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है..
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की… ऐ
से तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जन्म लूं तो भारत मेरा वतन हो ।
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह Republic day quotes in hindi व republic day shayari in hindi पसंद आयीं होंगी, आप इन republic day images 2022 & 26 January republic day images को अपने मित्रों के साथ Socil media पर भेजकर 26 January की शुभकामनाएं दे सकते हैं।