Bewafa Shayari in Hindi

50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes

कोई किसी का नही होता शायरी और स्टेटस पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और quotes देने वाले हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों बात बिलकुल सच है की इस दुनिया में कोई किसी का नही होता और कोई अपना नही होता। जो अपने होते हैं वो भी पराये हो जाते हैं, जिन्हें दिल में बसा कर रखते हैं वो भी एक दिन हमें छोड़ जाते हैं। इन्ही भावनाओं को दर्शाती हुई कुछ लाइनें निचे लिखी गयी हैं जो शायद आप पंसद आएँगी।

कोई किसी का नही होता शायरी

कोई किसी का नही होता शायरी

सभी बातें तो करते हैं अपनेपन की
लेकिन असल में यहाँ कोई किसी का नहीं होता

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा भी वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।

छोड़ जाता है साथ यहाँ हर कोई एक दिन

वो जो दिल में बसते हैं न, वो भी अपने नही होते

ऐ मतलब तुझे सलाम करता हूँ,

तूने आज दो बिछड़े दोस्तों को फिर से मिला दिया।

बस मतलब मिलना चाहिए यहाँ

लोग तुम्हे खुद ब खुद ढूंढ लेंगे

मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
लाख निभाओ रिश्ते यहाँ कोई किसी का नहीं होता है।

जरूरत पड़ने पर हर कोई याद करेगा,

बिना मतलब के यहाँ कोई किसी का नही होता

Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता ये जान लो,
तुम ही तुम्हारे हो कोई तुम्हारा नहीं ये बात मान लो।

यहाँ दोस्त भी मतलबी, रिश्तेदार भी मतलबी

ये मतलबी दुनिया है साहब यहाँ कोई किसी का नही होता।

यूँ ही नहीं उसे मेरा नाम याद आया था,

मैं नहीं उसे मुझसे कोई काम याद आया था।

वक्त बताता है, यहाँ कौन अपना है और कौन पराया है

बातें तो सब अच्छे-अच्छी कर लेते हैं।

कोई किसी का नहीं सब झूठ है सपने है,
जब तक भरी है जेब आपकी तब तक सब अपने है।

तुम खुद अपने बन जाओ, तुम्हारे लिए अच्छा होगा

क्योंकि यहाँ कोई अपना नही होता

रिश्ता दोनों और से ही मंज़ूर था साहब बस गलती यहाँ हुई

की हम मोहब्बत से जुड़े थे और वो मतलब से।

बस अपनों से ही मिलकर पता चलता है

की यहाँ कोई अपना नही होता

भ्रम पाल रखा था मैंने की बहुत लोग है अपने,

बुरा वक्त आया तो यह भ्रम भी टूट गया

जिंदगी जोकर सी हो गई है

कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं

बुरे वक़्त में जो साथ दे वो ही अपना होता है,
बाकी सब एक झूठा सपना होता है।

कोई किसी का नहीं होता सब मतलबी हैं,
ये जो साथ खड़े है ना ये भी अपने नही हैं।

कोई अपना नहीं होता शायरी

कोई अपना नहीं होता शायरी

दुनिया स्वार्थी और लालची लोगों से भरी पड़ी है

ऐ दोस्त यहाँ कोई अपना नही होता सब मतलबी होते हैं

मतलब पूरा होने दो, वो भी चले जायेंगे

जिन्हें तुमने अपने दिल में संभाल रखा है

जब तक जेब में पैसे हो

तब तक अपनों की कमी नही होती

अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की अभिलाषा

पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा

छोड़ जायेगा वो भी तुम्हें एक दिन… ये दावा है मेरा

जो सबसे प्यारा और करीबी है तेरा

ये जो दौर है ये मतलबियों का ज़माना है,

यहाँ मतलब से ही आना है और मतलब से ही जाना है।

दुखी होने की बात नही है यारों

जाने वालों को जाने दो, यहाँ कोई अपना नही होता

चार दिन की ज़िन्दगी है, किस बात की चिंता

कोई नही है अपना, कोई हमें अपनों में नही गिनता

अब खुद ही खुद के सगे रहें इसमें क्या हर्ज़ है,

जब अपने परायों से भी ज्यादा खुदगर्ज़ है।

 तेरी खामोशी देखकर लगता है तेरा भी अपना कोई था

इतना बेदर्दी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।

आगे पढ़ें:

हमें उमीद है को आपको यह Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और कोई अपना नहीं होता शायरी पसंद आई होगी। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes Read More »

एहसान फरामोश शायरी

एहसान फरामोश शायरी, स्टेटस | Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आप से काम करा लेते हैं, आपका इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आपको उनकी जरुरत पड़ती है तो वे आपकी मदद नही करते। ऐसे लोगों को एहसान फरामोश कहते हैं। आज हम एहसान फरामोश शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं आप इन quotes को Whatsapp status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और ऐसे धोखेबाज और एहसान फरामोश लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

एहसान फरामोश शायरी

एहसान फरामोश शायरी

हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके

मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले

मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे

मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे। 

वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे

आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो

तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो

दिया हमने अपना सब कुछ उनको

बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी

मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।

हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे,

पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है

एहसान फरामोश स्टेटस

मेरी जुबां पर हर वक्त उसका ही नाम आया,

लेकिन, मेरे बुरे वक्त में उसने साथ नहीं निभाया।

लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर

मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया

मैंने जो किया वो एहसान नही मेरी फितरत थी,

पर तूने जो किया वो एहसान फरामोशी से कम नही

अब उम्मीद नही रखता किसी से की अच्छे के बदले अच्छा मिले,

समझ गया हूँ की ये दुनिया एहसान फरामोशों की है

अच्छे लोगों की कदर नहीं दुनिया को

दुनिया तो बस लोगों का इस्तेमाल जानती है।

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

एहसान फरामोश लोग जल्दी पहचान नही आते

जब तक उनका काम न हो जाए वे अपना असली चेहरा छुपा कर रखते हैं

प्यार मोहब्बत के रास्ते पर एहसान फरामोश लोग अक्सर पाए जाते हैं

एहसान फरामोश लोगों की यही पहचान है

वे मतलबी, चालाक और धोखेबाज़ होते हैं

कितना भी कर लो कुछ लोगों के लिए

बदले में उनसे सिर्फ एहसान फरामोशी ही मिलनी है

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह एहसान फरामोश शायरी और Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi पसंद आई होगी. ऐसे ही अन्य शायरी और कोट्स के लिए QuoteLyrics.com पर विजिट करते रहें.

एहसान फरामोश शायरी, स्टेटस | Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi Read More »

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

आज की दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, आप किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो लोग आपकी कदर नही करते। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं “किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स” जो की मतलबी लोगों के लिए लिखे गये हैं। हमें उम्मीद है की आपको यह kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi पसंद आएगी। आप इसे स्टेटस की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा

की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो,

लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।

अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए

पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया

उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे

पर अफ़सोस, शायद वो दिन कभी नही आयेंगे

जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब 

इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है

किसी के लिए कुछ भी करो

तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना

इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो

मगर वो आपका अपना नही होता है.

किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है, मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है

कभी इधर कभी उधर भटकता है, तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है

ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब

अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है, 

लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है।

 मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है

जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।

किसी के लिए कितना भी करो कम है,

तुम सिर्फ अपनों के लिए करो, कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

तुमसे क्या गलती हो गई थी ये सब याद रखते हैं

पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।

भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी ,
जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे ।

बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि

आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये

कुछ लोगों को हम कितना भी अपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले

आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे। 

वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे।

भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें ,
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है।

ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है

उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।

लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे

जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।

किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो

एक छोटी सी गलती आपको बुरा इंसान बना देगी

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स पसंद आई होगी. इसी तरह और भी हिंदी शायरी के लिए आप QuoteLyrics.com को विजिट करते रहें.

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi Read More »

Bewafa-Shayari

[Best 100+] Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

आज हम लेकर आये हैं Bewafa Shayari in Hindi, बेवफा शायरी इन हिंदी दिल टूटने वाली, प्यार में धोखा खाने वालों के लिए और जिनका प्यार अधूरा रह जाता है ऐसे लोगों के लिए ये बेवफा शायरी लिखी गयी है। आप इन दर्द भरी बेवफा शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इन bewafa shayari images को आप Whatsapp, Facebook, Instagram पर status की तरह उपयोग कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं।

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari Hindi

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

सुलूक-ए-बेवफाई तो हम भी कर सकते है ,
जान …पर तू रोये ये हमे गवारा नही।

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।

नाजुक लगते थे जो हसीन लोग
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले

अपना बना कर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
मर जाएँगे बिन उनके हम, यह जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई…

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,

अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए 

चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।

मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,

ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !!

 ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,

एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

तेरे बाद ना रखी किसी से भी मोहब्बत की आस

एक तजुर्बा ही काफी था जो सब कुछ सिखा गया 

 बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,

मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है

अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,

इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ 

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी इन हिंदी

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,

जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है

कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता
उस बेवफा की यादो को अब इस दिल से भुलाया नही जाता

मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ,

उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की 

तेरी बेवफाई पे लिखूंगा ग़ज़लें,

सुना है हुनर को हुनर काटता है

मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता 

वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसको

नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको

– Naseer Turabi

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट
के ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो

Bewafa Shayari Status

Bewafa Shayari Status

उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया।

किसी को इतना मत चाहो कि भूल ना सको क्योकि
जिंदगी इंसान और मोहब्बत तीनों ही बेवफा है

फर्क तुममे और मुझमे बस इतना रहा,

मेरी आँखे भरी रही और तुम्हारा दिल।

जिंदगी मे प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख
लेना क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती!

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से उसने मुझे तबाह किया।

काश तेरी तरह तेरी यादे दगाबाज हो जाती
हर पल इन्हे फिर से जीकर मैं तन्हा तो नही हो पाती

भूखा पेट ,खली जेब और झूठा प्यार

इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है।

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती हैं और ना ही कोई
समझता हैं इसलिए सच्चा प्यार अक्सर अधुरा रह जाता हैं

बहुत ही अजीब रिश्ता है,

दिल आज भी धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में है 

जिस से पूछे तेरे बारे में यही कहता है
खूबसूरत है, वफ़ादार नहीं हो सकता

-Abbas Tabish

माना कि मोहब्बत की ये भी एक हकीकत है

फिर भी जितना तुम बदले हो उतना भी नही बदला जाता

वो कुछ ऐसे लोगों में से निकले,

जो बस हमारे सामने ही हमारे थे।

बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकली।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का,

दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा

हम से बिछड़ के फिर किसी के भी न हो सकोगे,
तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।

ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,

दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी!

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

गिला नहीं कि मेरे हाल पर हँसी दुनिया
गिला तो ये है कि पहली हँसी तुम्हारी थी

-Subhan Asad

तुम मेरी दुनिया में सबसे ऊपर थे,

मगर तुम्हारी दुनिया में हम कही नहीं थे।

मोहब्बत का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हे भी हमने बेवफा देखा 

जानते थे तोड़ दोगे तुम फिर
भी दिल तुम्हेँ देना अच्छा लगा

मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा,

लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा 

मेरा प्यार गलत नहीं था बस

जिससे हुआ वो इंसान गलत था।

ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी वो या मैं रूठा था,

बस इतना याद है हमारा साथ बहुत छोटी से बात पर छूटा था

न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,
बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है।

शायद मैं उन पर बोझ बन गया था,

तभी तो उन्होंने मुझे गिरा दिया।

ऐ बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेक़रार ना करू
अगर तू कह दे तो तेरा इन्तेजार ही ना करूँ

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल हमें पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे हम दाद दिया करते हैं।

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

डर लगता है अब प्यार करने से,

लोग थोड़ा देकर सब ले जाते है।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,
ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।

कहता था तू ना मिली मुझे तो मैं मर जाऊँगा वो
आज भी जिन्दा हैं यही बात किसी और से कहने के लिए

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं वफ़ा
करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं

डर लगता है उन लोगों से,

जिनके दिल में भी दिमाग होता है।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला।

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।

लग जाए जमाने की हवा जाने कब किसको,
वो शख्स भी इंसान है कुछ कह नहीं सकते।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,

एक शहर अब इनका भी होना चाहिए।

सीने पर जो ज़ख्म है सब फूलों के गुच्छे है,

हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है।

दर्द क्या होता है वो बेवफा क्या जाने,
उसे तो हर कदम पर वफा ही मिलती है !!

कोई जब दगा देता है किसी को,
तो तुम्हारी याद और भी आती है !

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदो की मिसाल
साफ- साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो !

मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे

Abbas Tabish

अब शायद किसी और के लिए ही सही,

लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है 

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।

जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा,

बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही

हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है,
न जाने किस किस से वफा के वादे किये है तूने !!

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मज़बूरी के नाम पर।

हम भी क्या ज़िन्दगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,

मेरे तो न सही, किसी के दिल में बसे तो सही।

उसकी टीस नहीं जाती है सारी उम्र
पहला धोखा पहला धोखा होता है

Shariq Kaifi

लगता है उनके शहर में ज़िंदगी 4 दिन की होती है,

क्यूंकि वो वादा पूरी ज़िन्दगी निभाने का करते थे।

वो हमसे फुर्सत में इश्क़ करते थे
हमे उनसे इश्क़ करने से फुर्सत ना थी!

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का,
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा तुझे दिल से भुलाया नही अभी

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

-Rahat Indori

मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं, जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं,
देकर वो आपकी आँखों में आंसू, अकेले में आपसे ज्यादा रोता हैं

तेरी बेवफाई में मैं ऐसे जीने लगा हूं
हर रोज तेरी जुदाई में दर्द सहने लगा हूं..!

ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दूं

कुछ चोट तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारकर

Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend

bewafa-shayari-2-line

मैं खुश हूँ की उसकी नफरत का अकेला वारिस हूँ,

मोहब्बत तो उनको बहुत लोगों से है

चलो ये जिन्दगी भी तुम्हारे नाम करते है,
सूना है बेवफा की बेवफा से खूब बनती है

कोई मिला ही नही जिसको वफ़ा देते

हर एक ने दिल तोडा किस-किस को सज़ा देते

मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी
मुझे अफ़सोस है ये मुझ को कहना पड़ रहा है

Ali Zaryoun

जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त,

हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।

अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं,

जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता

मेरा दिल तोड़कर तुम खुश ना रह पाओगे
अपने दिल से तुम मुझे कैसे भूलाओगे

हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी
हमको पत्थर से भी मारा गया, फिर ज़हर से भी

Azm Shakri

लगता है खुदा मुझे बुलाने वाला है

रोज़ मेरी झूठी कसमे खा रही है वो

क्या कुसूर है इसमें मेरा,

कि उनका दिल पत्थर और मोम-सा था चेहरा।

अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,

आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं

Umair Najmi

ये जिंदगी बड़े-बड़े इम्तिहान लेती है
किसी का सुकून छीन लेती है तो किसी की जान लेती है

मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना !

आगे पढ़ें:

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी

[Best 100+] Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली Read More »

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line

आज हम लेकर आये हैं अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी। दोस्तों अक्सर कहा जाता है की सच्ची मोहब्बत वही होती है जो कभी पूरी नही होती। लेकिन अधूरा प्यार दर्द और तकलीफ बहुत देता है। बिछड़ने के बाद यादें बहुत आती हैं। आप अपने दिल के एहसास को शायरी के माध्यम से बयाँ कर सकते हैं। हम लेकर आये हैं मेरी अधूरी कहानी शायरी, Adhura Pyar Shayari 2 Line, अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज भी दिए गये हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो

तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर

याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह

मोह्ब्बत कर ली थी मैंने

तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा

वो जिन्हें मिलना नहीं होता,
वो फिर मिलते ही क्यों हैं

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

सुनो… तुम लौट कर मत आना

हम पहले जैसी मोह्ब्बत

फ़िर से नहीं कर पाएंगे।

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता

जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया

Adhura Pyar Shayari 2 Line

अधूरी मोहब्बत शायरी

मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,

उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही

भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र
कभी ख़त्म नहीं हो सकती।

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है

वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर

पर दिल अब भी मानता नही

रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,

रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,

जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,

वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,

मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,

दोस्ती इश्क़ और दुआ में,

बस नियत साफ़ रखना।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना

लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं

याद उसकी अभी भी आती है,

बुरी आदतें इतनी आसानी से कहां जाती हैं

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,

मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,

ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी, 

की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।

ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती

तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..

हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला

अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!

मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!

बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!

उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे

पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे

मेरी अधूरी कहानी शायरी

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं

जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।

अदा निराली है इश्क़ करने की

शिकायतों में भी तुम ही हो

और दुआ में भी तुम हो

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको

जब हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..

वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी

कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस
वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं

मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी,

जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है

उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं

तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं
कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है,
कहाँ गयी तेरी वो दीवानी

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो
गम मिलते है, इसलिए अब
हम हर शख्स से कम मिलते है

आगे पढ़ें:

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line Read More »

bewafa-shayari-2-line

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी

प्यार में अक्सर ऐसा होता है की कोई धोखा देकर बेवफा हो जाता है और कोई धोखा खाकर टूट जाता है। प्यार में धोखा खाने वाला इन्सान कई बार अपनी भावनाओं को व्यक्त नही कर पाता इसलिए शायरी का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप दो लाइन बेवफा शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।

इस साईट में आपको 2 line bewafa shayari in Hindi, Bewafa shayari status, Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend/Boyfriend आदि मिल जायेंगे। इन हमने बेवफा शायरी इमेज भी दिए हैं जिन्हें आप अपने WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या स्टेटस लगा सकते हैं।

2 Line Bewafa Shayari in Hindi

फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ऐ दिल-ए-जाना,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।

टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।

मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।

इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए।

बेवफा शायरी दो लाइन

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।

मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​,
​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।

आता नहीं ख्याल अब अपना भी ऐ जलील
एक बेवफा की याद ने सब कुछ भुला दिया।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया मुझे दरिया ने दो घूट की प्यास में।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है दोस्त,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी… ……………………….

Bewafa Shayari Status in Hindi

मैं खुश हूं कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है..

यूँ नाराज़ मत हुआ करो हमसे इतना मेरे सनम,
बदकिस्मत ज़रूर हैं हम मगर बेवफा नहीं।

अब भी तड़प रहा है तू उसकी याद में,
उस बेवफा ने तेरे बाद कितने भुला दिए।

जिनकी शायरियों में दर्द होता है,
वो शायर नही किसी बेवफा का दीवाना होता है।

मत रो किसी बेवफा को याद करके,
वो खुश है तुझे यूँ बर्बाद करके।

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।

कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

Bewafa Shayari Status Hindi

वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।

वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।

सब कुछ है मेरे पास
पर दिल के दर्द की दवा नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही.
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे.
वो थोड़ी ज़िद्दी है मगर बेवफा नही

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना
मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से
मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!

महबूब अगर बेवफा हो इश्क अगर सच्चा हो,
मेरे यारों कहानी कुछ अधूरी-सी लगती है।

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई 

बड़ी तरतीब से एक सख्स ने तबाह किया मुझे 

अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.
वरना हमें मालूम था की तुम बेवफा हो जाओगे.

वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके

पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए

बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म हे ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से. 

आगे पढ़ें:

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी Read More »

Scroll to Top