किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

आज की दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, आप किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो लोग आपकी कदर नही करते। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं “किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स” जो की मतलबी लोगों के लिए लिखे गये हैं। हमें उम्मीद है की आपको यह kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi पसंद आएगी। आप इसे स्टेटस की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा

की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो,

लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।

अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए

पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया

उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे

पर अफ़सोस, शायद वो दिन कभी नही आयेंगे

जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब 

इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है

किसी के लिए कुछ भी करो

तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना

इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो

मगर वो आपका अपना नही होता है.

किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है, मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है

कभी इधर कभी उधर भटकता है, तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है

ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब

अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है, 

लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है।

 मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है

जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।

किसी के लिए कितना भी करो कम है,

तुम सिर्फ अपनों के लिए करो, कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

तुमसे क्या गलती हो गई थी ये सब याद रखते हैं

पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।

भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी ,
जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे ।

बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि

आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये

कुछ लोगों को हम कितना भी अपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले

आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे। 

वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे।

भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें ,
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है।

ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है

उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।

लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे

जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।

किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो

एक छोटी सी गलती आपको बुरा इंसान बना देगी

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स पसंद आई होगी. इसी तरह और भी हिंदी शायरी के लिए आप QuoteLyrics.com को विजिट करते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top