dard-bhari-good-night-shayari-in-hindi

दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी | रात की तन्हाई शायरी

दिन तो गुजर जाता है अक्सर रातों में नींद नही आती, शाम ढलते ही कुछ अपनों की यादें जरुर आती हैं। आज हम दर्द भरी गुड नाईट शायरी लेकर आये हैं, ये शायरियां उन लोगों के लिए हैं जो तन्हा हैं, दुखी हैं और किसी अपनों की याद में खोये हुए हैं। इस दर्द भरी शायरी से आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। उम्मीद है ये शायरियां आपको पसंद आएँगी।

दर्द भरी गुड नाईट शायरी

दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी

तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है 

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में.

रात की तन्हाई शायरी

दिन तो कट जाता है शहर की रौऩक में

पर कुछ लोग बहुत याद आते हैं शाम ढल जाने के बाद

रात का क्या है, वो तो कट ही जाएँगी तेरे बिन,

बस जो नहीं कटता वो वक़्त है मेरा।

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.

हम नींद के शौक़ीन ज्यादा तो नहीं लेकिन,
तेरे ख्वाब न देखूं तो गुज़ारा नहीं होता

शुभ रात्री

नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता

कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोच

और कभी छोटी सी बात से इन्सान बिखर जाता है

गुड नाईट!

ख़्वाब आंखों से गयी, नींद रातों से गई
वो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी हाथों से गई

Dard Bhari Good Night Shayari in Hindi

dard bhari good night shayari in hindi

यू खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती,
सोते वही लोग है, जिनके पास किसी की याद नहीं होती

तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ

गुड नाईट

कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,

भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को! शुभ रात्रि.

कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?

तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है।

गुनाह किये होते, तो माफ भी हो जाते साहिब,

ख़ता तो मुझसे ये हुई,कि उनसे इश्क़ हो गया।

अब तो आदत बन चुकी है,

तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।

जागते रहने से ज्यादा मुझे नींद प्यारी हैं,
क्योकि हकीकत में न सही पर सपनों में तो वो हमारी हैं.

जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था

काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये.

एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,

शायद उसे मेरे चले जाने का इंतज़ार था।

मैंने इश्क़ किया है या कोई कसूर कर दिया है,
इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया है.

उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको,

मोहब्बत में उजड़ कर भी , मेरी आदत नहीं बदली।

एक जैसी है किस्मत हमारी,

ना मैं तेरे नसीब में और ना तु मेरे।

कोई नहीं था कोई नहीं होगा,

तुमसे ज़्यादा मेरे दिल के करीब।

गुड नाईट!!

आगे पढ़ें:

आपको यह दर्द भरी गुड नाईट शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी | रात की तन्हाई शायरी Read More »