महादेव शायरी हिंदी 2 Line, महाकाल शायरी स्टेटस | Mahadev Shayari in Hindi

बेहतरीन महादेव शायरी हिंदी में उन लोगों के लिए जो महाकाल के भक्त हैं। महाकाल शायरी स्टेटस फोटो के साथ दिए गये हैं जिनका उपयोग आप Whatsapp status, stories आदि बना सकते हैं। आपको भोलेनाथ पर शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। आप इन शायरियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

महादेव शायरी हिंदी 2 Line

mahadev shayari in Hindi

अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,

जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,

और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है

कोई पैसों का दीवाना तो कोई शोहरत का दीवाना

भक्ति में डूबा मेरा दिल और मैं सिर्फ महादेव का दीवाना।

महादेव पर आस्था है 

तो बंद द्वार में भी रास्ता है।       

हर हर महादेव शिव शंभू

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते हैं की बन्दा किस्मत वाला है

नहीं जानता कि किस रूप में आकर मेरा काम कर जाता है,

अगर कोई इच्छा हो मेरी तो मेरा महादेव चुपके से पूरा कर जाता है

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं

आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।

जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।

Mahadev Shayari in Hindi 2 Line

mahadev shayari in hindi 2 line

सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन

धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।

कृपा है उनका मेरे ऊपर उन्हीं का वरदान है।

जीना सिखाया है जिसने शान से भोलेनाथ,

महाकाल और महादेव उन्हीं का नाम है।

खुद को महादेव के साथ जोड़ दो

और बाकी सब महादेव पर छोड़ दो।

कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई

ना चिंता ना भय हो,

भोले नाथ आपकी जय हो।

Mahakal Shayari 2 Line

mahakal shayari 2 line

भक्त वो नही जो चिलम और हुक्के का नशा करे

भक्त वो है जो महाकाल के नाम नशा करे

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में

मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में।

भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में बसते हैं चारो धाम

तुम ही हो उज्जैन की सुबह, तुम ही हो काशी की शाम।

काल अनेक महाकाल एक, देव अनेक महादेव एक

शक्ति अनेक शिवशक्ति एक, नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।

हर हर महादेव

महादेव तुझसे इतना प्यार है कि

मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है।

झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं।
जय भोलेनाथ

महाकाल शायरी स्टेटस

महाकाल शायरी स्टेटस

चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है

शरण हैं तेरी सच्ची, बाकि सब मोह माया है

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

तीसरा नेत्र खुल चूका है शिव शम्भू त्रिकाल का,
वर्तमान में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

सबका लगेगा बेड़ा पार, अगर…
महादेव की भक्ति में डूबेगा ये संसार

वो दे तो मर्जी उसकी, न दे तो मलाल नहीं,

महाकाल के फैसले कमाल है, उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं।

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय।

तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय।

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा

कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।

शिवलिंग शायरी

शिवलिंग शायरी

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।

नशे में महादेव की भक्ति नहीं

भक्ति में महादेव के लिए नशा होना चाहिए।

यूँ ही आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना

विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना पड़ता है

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।

बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है।
हर हर महादेव

चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,

शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

सारी ज़िन्दगी महादेव के साथ 

नंदी की भक्ति में कुछ तो बात है।

जिसका रहता सदा हम पर हाथ

उसे कहते है महादेव, डमरू वाला भोलेनाथ

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता

शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।

आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो

हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं ही कौन तेरे साथ।

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।

कृपा है उनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है।

शान से जिसने जीना है सिखाया “महाकाल” उनका नाम है।

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं

जो मेरे खामोश होने पर भी दिल की आवाज सुन लेते हैं।

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में महादेव,

हर साँस यही कहती है दिल अभी भरा नहीं।

महादेव शायरी हिंदी Attitude

अंदाज हमारे निराले है,
क्योंकि हम महाकाल के दीवाने है।

भोलेनाथ के भक्त है, इसीलिए भोले बने फिरते है,

याद रखना उनका दूसरा नाम महाकाल है।

महादेव शायरी हिंदी Attitude

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

 मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ। 

“जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ।

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता।

आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो।
जय महाकाल

mahadev shayari Attitude

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,

इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं।

तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है

चीलम और चरस के नाम से, मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
**जय महाकाल**

भोलेनाथ के नाम पे चरस-गांजा पीना आसान है,

महाकाल ने तो विष का प्याला पिया था,

बोलो क्या तुम्हारी अवकात है?

आगे पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top