मेरे जाने के बाद रोने से क्या फायदा, जब तक साथ था किसी को कदर नही थी… दिल करता है चला जाऊं तुम्हारी ज़िन्दगी से, मेरे बाद तो तुम खुश रहोगी… पढ़िए – मेरे जाने के बाद शायरी, मेरे चले जाने के बाद शायरी
Mere Jaane ke Baad Shayari in Hindi
लौटना तो चाहता था तुम्हारे पास
मगर पता चला तू बहुत खुश है मेरे जाने के बाद
मेरे जाने के बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ,
तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना।
एक बात बताओ…
कैसा लगता है अब तुम्हें
मेरे दूर जाने के बाद
मेरे चले जाने के बाद रोने से क्या फायदा
जब तक साथ था तुमने मेरी कोई कदर नही की
मेरे मरने के बाद एक फूल लगाना मेरे कब्र में
मुझे मरने के बाद भी अपनी खुशबु बिखेरनी है
मेरे जाने के बाद किसी को फर्क नही पड़ेगा
बस तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफर चला गया
तुम्हारे बाद तो रहेंगे हम गमजदा
पर मेरे बाद रहना तुम खुश सदा
चला जाऊंगा तुझे एक दिन छोड़कर
मेरे बाद तुझे रुलाने वाला कोई नही होगा
आज कदर नही है उसे मेरी… कोई बात नही
प्यार आएगा उसे भी एक दिन… मेरे कब्र पर ही सही
मेरे जाने के बाद वो भी करने लगे हैं मेरी तारीफें
जीते-जी कभी मैं जिन्हें पसंद नही आया
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था।
इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का,
उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी।
मंजर मेरे बाद यही होगा तुम्हारी ज़िन्दगी में,
तुम हर एक में पागलों की तरह ढूढोगी मुझे
कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर,
मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
कुछ अन्य शायरियां:
- किसी के मरने के बाद शायरी
- दर्द भरी बेवफा शायरी
- दो लाइन ज़िन्दगी शायरी
- मूड ऑफ स्टेटस – Status on Sad Mood in Hindi