स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi for Students

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आज हम कुछ शायरी लेकर आये हैं। कई छात्र परीक्षा के दिनों में या परीक्षा में अच्छे परिणाम न आने पर निराश रहते हैं और उनके अंदर का उत्साह कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। निचे हमने स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी दी है जो की विद्यार्थियों को मेहनत करने और हिम्मत नही हारने के लिए प्रेरित करती हैं। हमें उम्मीद है ये Motivational Shayari in Hindi for Students आपको पसंद आइयेंगी।

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति

को सफल बना देता है

अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो तो रास्ता निकाल लोगो,

वरना न करने का बहाना निकल लोगे

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,

बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी

शोर मचा दे

Motivational Shayari in Hindi for Students

Motivational Shayari in Hindi for Students

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है 

पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं, 

जीता वही जो डरा नहीं

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो 

और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है 

– स्वामी विवेकानन्द

मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर

मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर

में असफल नहीं हुआ, मैंने 1000 तरीके सीखे जो काम नही करते

– थॉमस एडिसन

जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे

तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जीतना

सदा असंभव बना रहेगा

Motivational Quotes for Students in Hindi

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल कोट्स

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,

कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,

अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,

इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।

“समस्या को पहली बार में सामना करने से मत डरो 

क्योंकि सफल गणित भी ज़ीरो से शुरु हुआ था”

– डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम

आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी

परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर 

फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल कोट्स

हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है

इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,

जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,

कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको,

बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना

महान कार्य को करने का एक ही तरीका है

जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें

– Steve Jobs स्टीव जॉब्स

तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे

– डॉ. ए.पी.जे अब्दुल  कलाम

Student Motivation Shayari in Hindi

motivational quote for student

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते 

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते 

हासिल उन्हे होती है सफलता

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!

यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं,  

तो आपको उतना ही  मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है.

– टोनी रॉबिंस

Dictionary ही केवल एक ऐसी जगह हैं जहां “success”  work  से पहले आती  है |

आपने शुरू करने की हिम्मत है, 

तो आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है 

अगर तुम वह चाहते हो जो अभी तक तुम्हरे पास नहीं है,

तो तुम्हे वह करना होगा जो तुमने अभी तक नहीं किया 

सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से ज़्यदा मेहनत करो, 

दूसरों से ज्यादा जानो, और दूसरों से कम उम्मीद रखो

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

motivational quotes in hindi for students

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है 

हर दिन जिन्दगी का इम्तिहान होता है 

डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में 

लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!

सफलता तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं है 

तुम्हे सभी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

सफलता तुम्हारी तरफ चलकर नहीं आएगी 

तुम्हे उसे दौड़कर पकड़ना होगा

अगर तुम सिखने की इच्छा नहीं रखते तो कोई तुम्हे नहीं सिखा सकता,

और अगर तुम सीखना चाहते हो तो कोई तुम्हे नहीं रोक सकता

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।

आगे पढ़ें:

आपको ये स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी (Motivational Shayari in Hindi for Students), quotes, status कैसे लगे? हमें जरुर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top