Top 5 – देश भक्ति गाने – Patriotic Songs Lyrics in Hindi

Desh bhakti songs lyrics

Aye Mere Watan ke Logo Lyrics in Hindi

संगीतकार: सी. रामचंद्र-(C Ramchandra) 
गीतकार: प्रदीप-(Pradeep) 
गायक : लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
ऐ मेरे वतन के लोगों 
तुम खूब लगा लो नारा 
ये शुभ दिन है हम सब का 
लहरा लो तिरंगा प्यारा 
पर मत भूलो सीमा पर 
वीरों ने है प्राण गँवाए 
कुछ याद उन्हें भी कर लो -2
जो लौट के घर न आये -2 
ऐ मेरे वतन के लोगों 
ज़रा आँख में भर लो पानी 
जो शहीद हुए हैं उनकी 
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय 
खतरे में पड़ी आज़ादी 
जब तक थी साँस लड़े वो 
फिर अपनी लाश बिछा दी 
संगीन पे धर कर माथा 
सो गये अमर बलिदानी 
जो शहीद… 
जब देश में थी दीवाली 
वो खेल रहे थे होली 
जब हम बैठे थे घरों में 
वो झेल रहे थे गोली 
थे धन्य जवान वो आपने 
थी धन्य वो उनकी जवानी 
जो शहीद… 
कोई सिख कोई जाट मराठा 
कोई गुरखा कोई मदरासी 
सरहद पर मरनेवाला 
हर वीर था भारतवासी 
जो खून गिरा पर्वत पर 
वो खून था हिंदुस्तानी 
जो शहीद… 
थी खून से लथ-पथ काया 
फिर भी बन्दूक उठाके 
दस-दस को एक ने मारा 
फिर गिर गये होश गँवा के 
जब अन्त-समय आया तो 
कह गये के अब मरते हैं 
खुश रहना देश के प्यारों 
अब हम तो सफ़र करते हैं 
क्या लोग थे वो दीवाने 
क्या लोग थे वो अभिमानी 
जो शहीद… 
तुम भूल न जाओ उनको 
इस लिये कही ये कहानी 
जो शहीद… 
जय हिन्द… जय हिन्द की सेना -2
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द

Ae Watan Watan Mere Aabad Rahe Tu Lyrics in Hindi

Movie: Raazi 
Singer: Arijit Singh 
Lyrics: Gulzar 
Music: Shankar-Ehsaan-Loy

ऐ वतन..
मेरे वतन..

ऐ वतन.. आबाद रहे तू
आबाद रहे तू..
आबाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू -3

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन.. मेरे वतन-2
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से-2

पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू
पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. मेरे वतन..
ऐ वतन.. मेरे वतन

आ.. आ..

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं-2
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू-2

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. ऐ वतन..
मेरे वतन.. मेरे वतन..
आबाद रहे तू..
आबाद रहे तू..

ऐ वतन.. मेरे वतन..
आबाद रहे तू..

Aye Mere Pyare Watan – Desh bhakti Song Lyrics in Hindi

ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान।
तू ही मेरी आरजू तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान ॥धृ॥

तेरे दामन से जो आये उन हवा-ओंको सलाम
चूम् लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आये तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल् कुर्बान

माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्ही सी बेटी बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल कुर्बान

छोड़ कर तेरी ज़मींको दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है येही तमन्ना तेरे जर्रों की कसम
हम जहां पैदा हुये उस जगह ही निकले दम
तुझ पे दिल कुर्बान

Aye Watan Aye Watan Humko Teri Kasam Song Lyrics

जलते भी गये, कहते भी गये
आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है
जो मरना वतन पे जाने

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम
तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे

कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से
कोई यू.पी. से है, कोई बंगाल से
तेरी पूजा की थाली में लाये हैं हम
फूल हर रंग के, आज हर डाल से
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है
जोत से जोत दिल की जगा जायेंगे
ऐ वतन ऐ वतन…

तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का
उस कदम का निशाँ तक मिटा देंगे हम
जो भी दीवार आयेगी अब सामने
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे
ए वतन ए वतन…

तू ना रोना के तू है भगत सिंह की माँ
मर के भी लाल तेरा मरेगा नहीं
घोड़ी चढ़के तो लाते है दुल्हन सभी
हँसके हर कोई फाँसी चढ़ेगा नहीं

इश्क आज़ादी से आशिकों ने किया
देख लेना उसे हम ब्याह लाएंगे
ऐ वतन ऐ वतन…

जब शहीदों की अर्थी उठे धूम से
देशवालों तुम आँसू बहाना नहीं
पर मनाओ जब आज़ाद भारत का दिन
उस घड़ी तुम हमें भूल जाना नहीं

लौट कर आ सकें ना जहाँ में तो क्या
याद बनके दिलों में तो आ जाएँगे
ऐ वतन ऐ वतन…

Bharat Humko Jaan Se Pyara hai Lyrics

Movie Name : Roja (1992)

Singer(s): Hariharan,
Music Director : A. R. Rahman,
Lyrics: P K Mishra,

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है

उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है

आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top