[Top 50+] Muskurahat Shayari | मुस्कुराहट शायरी स्टेटस हिंदी (2022)
मुस्कराहट एक अनमोल तोहफा है, मुकुराता हुआ चेहरा हर किसी को अच्छा लगता है। धरती पर मौजूद हर जीव हंस सकता, मुस्कुरा नही सकता। हम सब खुशनसीब हैं की हम मुस्कुरा सकते, खुलकर हंस सकते हैं। आज हम आपके लिए मुस्कराहट शायरी लेकर आये हैं। आप इस Shayari on Smile in Hindi को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
मुस्कुराहट पर शायरी – Shayari on Smile in Hindi
चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।
ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं, तुम्हारी कमी बहुत खलती है …
अच्छा लगता है… जब मेरे बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर…
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है
तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,
और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो !!
चेहरे पर हंसी शायरी
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .
आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर💞
उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिये
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिये
मुस्कुराहट शायरी हिंदी 2 लाइन
सुन जरा ए-मुहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी…!
रब से यही दुआ है मेरी, कभी न हो कम मुस्कान तेरी..!
चला जाऊं दूर कितना ही तुझसे, लेकिन तेरी कुर्बत में ही निकले जान मेरी…!!!
सब पूछते हैं मुझ से …मेरी मुस्कराहट का सबब
तू बता किस अंदाज से मैं …तेरा नाम बयां करुं….
कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे.
पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
Shayari on smile in Hindi
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है
यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!!
मुस्कान दिखा कर सोचता है, अपनी उदासी छुपा लेगा वो
उसे लगता है नज़र चुरा कर उसकी नमी भी छुपा लेगा वो
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर- मुस्कान शायरी
चेहरे पर मुस्कान शायरी
खुशियों के लिये हमें दुकान की नहीं आपकी मुस्कान ही काफी है !
खुदा करे आपके चेहरे पर ही मुस्कान नहीं आपका दिल भी हमेशा मुस्कुराता रहे…
वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,
जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है….
तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ ,
कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे,
जिंदगी से प्यार हो जाये
Muskurahat status in Hindi
दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है,,!
दबे होंटों की मुस्कराहट को भी , इक़रार-ए-इश्क़ कहते हैं ,
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो..
उसने कहा वादा करो के मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ोगे
मैंने कहा के “तुम मुस्कान हो मेरी , भला बिना मुस्कुराए कोई कैसे रह सकता है..”
दिल मै महादेव होंठो पर मुस्कान
बस यही है सच्चे भक्त की पहचान
पता है, तुम्हारी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है..??
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो.. और मैं तुम्हें देखकर…!!!
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है..!
तीर_तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है…!!
तेरी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
Muskurahat Quotes in Hindi
एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर.. हमारे मुस्कान आ जाती हैं.
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती – मुनव्वर राना
मुझे इतनी फुरसत कहाँ कि अपनी तकदीर का लिखा देखू,
बस माँ की मुस्कराहट देखकर समझ जाती हूँ की, मेरी तकदीर बुलंद हैं।
ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,
हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे।
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
कमब्खत वजह ही नही मिलती मुस्कुराने की…
ऐ-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
जिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे।
तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हँसाने को जी चाहता है
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और,
जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है
फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे
Shayari on Muskurahat
आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,
हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!
फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,
बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी.
खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!
Smile Thought in Hindi
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!
मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की
कुछ अन्य शायरियां:
आपको मुस्कराहट शायरी, मुस्कान शायरी, Shayari on Smile in Hindi, मुस्कराहट स्टेटस इन हिंदी का यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताएं।
[Top 50+] Muskurahat Shayari | मुस्कुराहट शायरी स्टेटस हिंदी (2022) Read More »