Thoughts SMS

Kisi se itni NAFRAT na karo

किसी से इतनी नफ़रत ना करो
की कभी मिलना पड़े तो मिल ना
सको…ऑर
किसी से इतनी मोहब्बत ना
करो की कभी तन्हा जीना पड़े तो
जी ना सको…


Kisi se itni NAFRAT na karo
ki
kabhi MILNA pade to MIL na sako…
Aur
Kisi se itni MOHABBAT na
karo ki
kabhi TANHA jeena pade to
JEE naa sako…

यादें” “मोहब्बत” करने वालो से
ज़यादा वफ़ादार होती है…
क्यूकी  …
मोहब्बत करने वाले छोड़ के चले
जाते है….
पर यादें हमेशा साथ रहती
है……!!!
YAADEIN” “MOHABBAT” Karne walo se
zayada wafadar hoti hai…
Kyuki…
Mohabbat karne wale chod ke chale
jate hai….
per yadein hamesha sath rehti
hai……!!!

Kisi se itni NAFRAT na karo Read More »

Do dosto ki Kahani

बहुत समय पहले की बात है ,
दो दोस्त बीहड़ इलाकों से होकर शहर जा रहे थे..
गर्मी बहुत अधिक होने के कारण
वो बीच-बीच में रुकते और आराम करते उन्होंने अपने साथ
खाने-पीने की भी कुछ चीजें रखी हुई थीं ।
जब दोपहर में उन्हें भूख लगी तो दोनों ने एक
जगह बैठकर खाने का विचार किया…
खाना खाते–खाते दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड
गयी. . और धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गयी कि एक दोस्त ने
दूसरे को थप्पड़ मार दिया ।
पर थप्पड़ खाने के बाद भी दूसरा दोस्त चुप रहा और कोई विरोध नहीं किया. . .।
बस उसने पेड़ की एक टहनी उठाई और उससे मिटटी पर लिख दिया,
 “आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने
मुझे थप्पड़ मारा… ।”
थोड़ी देर बाद उन्होंने
पुनः यात्रा शुरू की
मन मुटाव होने के कारण
वो बिना एक-दूसरे से बात किये
आगे
बढ़ते जा रहे थे कि
तभी थप्पड़ खाए दोस्त‬ के
चीखने की
आवाज़ आई ,
वह गलती से दलदल में फँस
गया था. . .।
दूसरे दोस्त ने तेजी दिखाते हुए
उसकी मदद‬ की और उसे दलदल से
निकाल दिया. . .।
इस बार भी वह दोस्त कुछ नहीं बोला
उसने बस एक नुकीला पत्थर उठाया और एक
विशाल पेड़ के तने पर लिखने लगा,
”आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी जान बचाई। ”
उसे ऐसा करते देख दूसरे मित्र से रहा नहीं गया और उसने पूछा ,
“ जब मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा तो तुमने
मिटटी पर लिखा और जब मैंने
तुम्हारी जान बचाई तो तुम पेड़
के तने पर कुरेद -कुरेद कर लिख रहे हो,
ऐसा क्यों ?”
दोस्त ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया,
”जब कोई तकलीफ दे तो हमें उसे अन्दर तक नहीं बैठाना चाहिए
ताकि क्षमा रुपी हवाएं इस मिटटी की तरह ही उस तकलीफ को
हमारे जेहन से बहा ले जाएं ,
लेकिन जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करे तो उसे इतनी गहराई से
अपने मन में बसा लेना चाहिए कि वो कभी हमारे जेहन से मिट ना सके।

Do dosto ki Kahani Read More »

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection

Waqt Gujar Jayega : HindiSmsShayri.Blogspot.com
जिंदगी में बहुत बार ऐसा ‪‎वक्त‬ आयेगा,
जब तुमको चाहने‬ वाला ही तुमको
रुलायेगा‬,
मगर भरोसा‬ रखना उस पर,
अकेले‬ में वो तुमसे ज्यादा आँसू‬
बहायेगा।

 —000—
जिंदगी‬ ने मेरे मर्ज़‬ का एक क़ारगर‬ इलाज़‬
बताया ,,
. वक्त‬ को दवा‬ कहा और ‪‎ख्वाहिशों‬ का ‪‎परहेज‬
बताया ..!!!!!
 —000— 
एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा -:
“ऐसा कोई वाक्य बताओ जो ‘दुख’ मे
बोला जाऐ तो ‘खुशी’ हो और ‘खुशी’ में
बोला जाऐ तो ‘दुख’ हो….???



बीरबल ने बहुत सुंदर सा जवाब दिया -: “ये
वक्त गुजर जाऐगा..!!”
—000— 
  
 

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection Read More »

Mili Thi Zindagi Kisi Ke Kam Aane Ke Liye

मिली थी जिन्दगी
किसी के ‘काम’ आने के लिए..

पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..

क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे ‘जेब’ है ना कब्र मे ‘अलमारी..’

और ये मौत के फ़रिश्ते तो
‘रिश्वत’ भी नही लेते…


Like Our Facebook Page to Get More Hindi SMS Quotes >>HindiSmsShayri

Mili Thi Zindagi Kisi Ke Kam Aane Ke Liye Read More »

Thoughts SMS in Hindi

किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..

सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए…

पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले !!


Like our Facebook Page : www.fb.com/HindiSmsShayri

Thoughts SMS in Hindi Read More »

Scroll to Top