Author name: Vivek Vaishnav

Happy New year Hindi shayri collection

 ‘दिल’ को “धड़कन” से पहले
‘दोस्त’ को “दोस्ती” से पहले
‘प्यार’ को “मोहब्बत” से पहले
‘खुशी’ को “गम” से पहले
ओर ‘आप’ को “सबसे” से पहले
———

नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
———
हम आपके दिल मे रहते है
सारे दर्द आपके सहते है
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए पहले Happy New Year कहते है
———
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
ज़ो नही किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,,
चलो हम..
एस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं
Tags:New year celebration quotes 2020, naya saal Mubarak, New year wishes in Hindi, sad shayri 2020 

Happy New year Hindi shayri collection Read More »

Happy New Year 2020 Hindi Shayri

Happy new year 2015 : HindiSmsShayri.blogspot.com
ज़िंदगी हो जाए सुहानी, नये साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नये साल में

हर दिन हसीन और, राते रोशन हो
खुशियो की हो रवानी, नये साल में

हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नये साल में

करते है हम ये दुआ, सिर को झुककर
मिले ग़रीब को रोटी और पानी, नये साल मे

पुराना साल हो रहा है, सबसे दूर
ख़त्म हो नफरत की कहानी, नये साल मे

——-

जाने अनजाने में अगर 2019 में मुझ से आपका दिल दुखा हो ……!! 
या 
 …
 …
 …
 …
 …
 … 
… 
आप दुखी हुए हो तो उस के लिए 2020 में भी तैयार रहना क्यों के…!! सिर्फ कलेंडर बदला है हम नही !!

Happy New Year 2020 Hindi Shayri Read More »

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection

Waqt Gujar Jayega : HindiSmsShayri.Blogspot.com
जिंदगी में बहुत बार ऐसा ‪‎वक्त‬ आयेगा,
जब तुमको चाहने‬ वाला ही तुमको
रुलायेगा‬,
मगर भरोसा‬ रखना उस पर,
अकेले‬ में वो तुमसे ज्यादा आँसू‬
बहायेगा।

 —000—
जिंदगी‬ ने मेरे मर्ज़‬ का एक क़ारगर‬ इलाज़‬
बताया ,,
. वक्त‬ को दवा‬ कहा और ‪‎ख्वाहिशों‬ का ‪‎परहेज‬
बताया ..!!!!!
 —000— 
एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा -:
“ऐसा कोई वाक्य बताओ जो ‘दुख’ मे
बोला जाऐ तो ‘खुशी’ हो और ‘खुशी’ में
बोला जाऐ तो ‘दुख’ हो….???



बीरबल ने बहुत सुंदर सा जवाब दिया -: “ये
वक्त गुजर जाऐगा..!!”
—000— 
  
 

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection Read More »

आखरी ‪मुलाकात शायरी ‬: Hindi Facebook Status Collection

Aakhri Mulaqat

लेकर‬ आना उसे मेरे जनाजे‬ में ..
एक‬ आखरी हसीन‬ मुलाकात‬ होगी .
मेरे‬ जिस्म‬ में जान‬ न हो मगर .
मेरी जान‬ तो मेरे जिस्म के पास होगी

Lekar Aana Use Mere Janaje me
Ek Haseen Mulakat Hogi
Mere Jism me Jan na ho Magar
Meri Jaan to mere Jism ke Pass Hogi ….

कफन‬ मैँ लिप्टी मेरी लास‬ को देखकर
रोना नही
ऐ – सनम‬
वो फकत आखरी मुलाकात‬
होगी ‪‎मुसकुरा‬ कर अलबिदा कहना

शुकर मान के मेने तुझसे कभी ” मुलाकात‬” नहीं कि
वरना !!

तेरे दिल को तेरे ‪‎खिलाफ‬ कर देता”……♡
Shukar man ke maine tujhse kabhi mulakat nhi ki
varna!!
Tere Dil ko tere Khilaf kar Deta.
 —
चाँद‬ के बिना अँधेरी रात‬ रह जाती है,,,
साथ कुछ हसीन मुलाकात‬ रह जाती है…
सच है जिंदगी‬ कभी रूकती नहीं,,,
बस वक़्त निकल जाता है और याद‬ रह जाती है…
“सिर्फ चाहने से मुलाकात‬ नहीं होती,
सूरज के साथ रात नहीं होती.
हम जिसे चाहते है,जान से भी ज्यादा,
सामने होते हुए भी ‪‎बात‬
नहीं होती.
जिते है जिंदगी तुम्हारे रास्ते‬ पर,,,,
कि कही किसी मोड पर मुलाकात‬ हो जायें तुमसे ……….!!!!


वो ‪‎बारिश‬, वो रस्ते‬, गवाह है अपनी मुलाकात‬ के..!!!
कैसे मान लू, तेरा कोई ‪‎रिश्ता‬ नही मुझसे..!!


हर दिन किसी मोड़ पर, उनसे मुलाकात‬ होती है,
पर जमाने‬ के डर‬ से सिर्फ नजरों‬ से बात‬ होती है |

आखरी ‪मुलाकात शायरी ‬: Hindi Facebook Status Collection Read More »

bewafa-shayari-2-line

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी

प्यार में अक्सर ऐसा होता है की कोई धोखा देकर बेवफा हो जाता है और कोई धोखा खाकर टूट जाता है। प्यार में धोखा खाने वाला इन्सान कई बार अपनी भावनाओं को व्यक्त नही कर पाता इसलिए शायरी का सहारा लेना पड़ता है। अगर आप दो लाइन बेवफा शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।

इस साईट में आपको 2 line bewafa shayari in Hindi, Bewafa shayari status, Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend/Boyfriend आदि मिल जायेंगे। इन हमने बेवफा शायरी इमेज भी दिए हैं जिन्हें आप अपने WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या स्टेटस लगा सकते हैं।

2 Line Bewafa Shayari in Hindi

फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ऐ दिल-ए-जाना,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।

टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।

मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।

इतनी मुश्किल भी न थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हुए।

बेवफा शायरी दो लाइन

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।

मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​,
​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।

आता नहीं ख्याल अब अपना भी ऐ जलील
एक बेवफा की याद ने सब कुछ भुला दिया।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया मुझे दरिया ने दो घूट की प्यास में।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है दोस्त,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी… ……………………….

Bewafa Shayari Status in Hindi

मैं खुश हूं कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है..

यूँ नाराज़ मत हुआ करो हमसे इतना मेरे सनम,
बदकिस्मत ज़रूर हैं हम मगर बेवफा नहीं।

अब भी तड़प रहा है तू उसकी याद में,
उस बेवफा ने तेरे बाद कितने भुला दिए।

जिनकी शायरियों में दर्द होता है,
वो शायर नही किसी बेवफा का दीवाना होता है।

मत रो किसी बेवफा को याद करके,
वो खुश है तुझे यूँ बर्बाद करके।

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।

कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

Bewafa Shayari Status Hindi

वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।

वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी।

सब कुछ है मेरे पास
पर दिल के दर्द की दवा नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही.
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे.
वो थोड़ी ज़िद्दी है मगर बेवफा नही

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना
मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से
मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!

महबूब अगर बेवफा हो इश्क अगर सच्चा हो,
मेरे यारों कहानी कुछ अधूरी-सी लगती है।

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई 

बड़ी तरतीब से एक सख्स ने तबाह किया मुझे 

अपने गुरूर को आजमाने की जिद थी.
वरना हमें मालूम था की तुम बेवफा हो जाओगे.

वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके

पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए

बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म हे ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से. 

आगे पढ़ें:

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी Read More »

“Tum Bin”Sad Hindi shayri

Sad Hindi shayri "Tum Bin"
Aaj Kuch Kami Si Hai Tum Bin!
Na Rung Na Roshni Hai Tum Bin,
Waqt Apni Raftaar Se Chal Raha Hai,
Bas Dharkan Thami Si Hai Tum Bin!
Na Barish Hai Na Dhuwan,
Phir Bhi Dil Meh Tapish Si Hai Tum Bin!
Bahot Roka Hai Badaal Ko Barasne Se,
Phir Bhi Aankhon Mey Nami Si Hi “TUM BIN”

Koi Ketha hai Pyar Nasha Ban Jaati hai!
Koi ketha hai Pyar Saza ban Jaati hai…..
Par Pyar karo agar sache dil se…..
Toh Pyar jeene ki wajah ban jati hai..

“Tum Bin”Sad Hindi shayri Read More »

Ek Nnha sa Deep: Diwali Shayri

एक नन्हा सा दीप। नाजुक सी बाती। उसका शीतल सौम्य उजास |

झिलमिलाती रोशनियों के बीच इस कोमल दीप का सौन्दर्य बरबस ही मन मोह लेता है |

कितना सात्विक, कितना धीर बेशुमार पटाखों के शोर में भी शांत भाव से मुस्कराता हुआ |

टूट कर बिखर-बिखर जाती अनार की रोशन लड़‍ियों के बीच भी जरा नहीं सहमता, थोड़ा-सा झुकता है |

और फिर तैयार पूरी तत्परता से जहान को जगमगाने के लिए |

स्नेहदीप के साथ आपको और आपके परिवार दिवाली की मधुर शुभकामनाएं

Ek Nnha sa Deep: Diwali Shayri Read More »

Diwali ka ye pyara Tyohar: Happy Diwali

Diwali ka ye pyara tyohar,
Jeevan me laye khushiya appar,
MATA LAXMI viraje aapke dwaar,
Sabhi kamna aapki kare sweekar.
HAPPY Diwali !!!.
दिवाली का ये प्यारा त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियां आपार
माता लक्ष्मी  द्वार
सभी कामना आपकी करे स्वीकार

Diwali ka ye pyara Tyohar: Happy Diwali Read More »

Scroll to Top