Author name: Vivek Vaishnav

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi for Students

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आज हम कुछ शायरी लेकर आये हैं। कई छात्र परीक्षा के दिनों में या परीक्षा में अच्छे परिणाम न आने पर निराश रहते हैं और उनके अंदर का उत्साह कम हो जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। निचे हमने स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी दी है जो की विद्यार्थियों को मेहनत करने और हिम्मत नही हारने के लिए प्रेरित करती हैं। हमें उम्मीद है ये Motivational Shayari in Hindi for Students आपको पसंद आइयेंगी।

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति

को सफल बना देता है

अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो तो रास्ता निकाल लोगो,

वरना न करने का बहाना निकल लोगे

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,

बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी

शोर मचा दे

Motivational Shayari in Hindi for Students

Motivational Shayari in Hindi for Students

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है 

पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं, 

जीता वही जो डरा नहीं

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो 

और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है 

– स्वामी विवेकानन्द

मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर

मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर

में असफल नहीं हुआ, मैंने 1000 तरीके सीखे जो काम नही करते

– थॉमस एडिसन

जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे

तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जीतना

सदा असंभव बना रहेगा

Motivational Quotes for Students in Hindi

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल कोट्स

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,

कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,

अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,

इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।

“समस्या को पहली बार में सामना करने से मत डरो 

क्योंकि सफल गणित भी ज़ीरो से शुरु हुआ था”

– डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम

आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी

परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर 

फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल कोट्स

हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है

इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो

सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,

जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,

कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको,

बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना

महान कार्य को करने का एक ही तरीका है

जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें

– Steve Jobs स्टीव जॉब्स

तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे

– डॉ. ए.पी.जे अब्दुल  कलाम

Student Motivation Shayari in Hindi

motivational quote for student

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते 

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते 

हासिल उन्हे होती है सफलता

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!

यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं,  

तो आपको उतना ही  मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है.

– टोनी रॉबिंस

Dictionary ही केवल एक ऐसी जगह हैं जहां “success”  work  से पहले आती  है |

आपने शुरू करने की हिम्मत है, 

तो आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है 

अगर तुम वह चाहते हो जो अभी तक तुम्हरे पास नहीं है,

तो तुम्हे वह करना होगा जो तुमने अभी तक नहीं किया 

सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से ज़्यदा मेहनत करो, 

दूसरों से ज्यादा जानो, और दूसरों से कम उम्मीद रखो

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी

motivational quotes in hindi for students

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है 

हर दिन जिन्दगी का इम्तिहान होता है 

डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में 

लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!

सफलता तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं है 

तुम्हे सभी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी

सफलता तुम्हारी तरफ चलकर नहीं आएगी 

तुम्हे उसे दौड़कर पकड़ना होगा

अगर तुम सिखने की इच्छा नहीं रखते तो कोई तुम्हे नहीं सिखा सकता,

और अगर तुम सीखना चाहते हो तो कोई तुम्हे नहीं रोक सकता

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।

आगे पढ़ें:

आपको ये स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी (Motivational Shayari in Hindi for Students), quotes, status कैसे लगे? हमें जरुर बताएं।

स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi for Students Read More »

birthday wishes for mother in hindi

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi

birthday wishes for mother in hindi

माँ के जन्मदिन पर शायरी हिंदी में 2 लाइन, बेहतरीन lines and Birthday wishes for Mother in Hindi. माँ के जन्मदिन पर स्टेटस, mom birthday wishes in Hindi, जन्मदिवस की शुभकामना सन्देश और माँ के लिए बर्थडे स्टेटस हिंदी में.

माँ के जन्मदिन पर शायरी- Birthday Wishes for Mother in Hindi

माँ के जन्मदिन पर क्या लिखूं

माँ ने तो खुद मुझे लिखा है।    

जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
Happy Birthday Dear Mother  

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।
Happy Birthday Maa

आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं!
आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं!
आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात!
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!

माँ का जन्मदिन स्टेटस | Happy Birthday Maa Status in Hindi

happy birthday maa in hindi

मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है,
वो जो बच्चो के लिए जिए माँ ही तो है

माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की ही बदौलत है
ऐ मेरे ऊपर वाले और मांगू तुझसे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

माँ वो तुम ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं,
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं,
तुम्हारे इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से ये,
दुआ करता हूँ कि वह आप पर,
खुशियां ही खुशियां बरसाए।
Happy Birthday Maa

ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं. हैप्पी बर्थडे माँ

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है,  जो कभी खफा नहीं होती
Happy Birthday Mom

Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

Happy Birthday Wishes for Mother in Hind

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है,

मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।

जिसकी ममता का अंत नहीं,
जिसकी करुणा का कारण नहीं,
जिसके लगाब में मोह नहीं,
एसी चंचल करुणावान,
जिसका जीवन सदैव महान,
न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,
जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।
Happy Birthday Mom.

मुझे महोब्बत है अपने हाथ की,
सब उगंलीयों से,
ना जाने किस उगंली को पकङ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा
Happy Birthday Maa

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday mom Wishes in Hindi

happy birthday mom wishes in hindi

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!

जिँदगी‬ की पहली “‪शिक्षक” माँ,

जिंदगी की पहली “दोस्त” माँ

पूरी जिंदगी‬ है माँ ‎क्योँकि‬,  जिंदगी‬ देने वाली भी माँ।

एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Happy Birthday Maa

मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को,
तुमने न जाने कितना दर्द झेले है,
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Status for Mother in Hindi

birthday status for mother in hindi

फना करदो अपनी सारी जीन्दगी,
अपने माँ के कदमो मे,
दुनीया मे यही एक हस्ती है,
जिसमे बेवफाई नही होती।

मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!
माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ!!
जो आपने मुझ पर बरसाई है!!
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!
“Happy Birthday Mom”

तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,

तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है

मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ…

Happy Birthday Mother  

अजीज भी वो है नसीब भी वो है!!
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है!!
उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी!!
क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है!! happy birthday mummy  

इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है और वो है “माँ” 

दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो    

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा. जन्मदिन मुबारक हो माँ!  

आपको birthday wishes for mother in Hindi, माँ के जन्मदिन पर शायरी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं।   यह भी पढ़ें:

माँ के जन्मदिन पर शायरी – Birthday Wishes for Mother in Hindi Read More »

shubh-ratri-shayari

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi

Good Night SMS for Love in Hindi

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari

इस प्यारी सी रात में,प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि।

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है। Good Night

कोई दौलत पर नाज करता है,
कोई शौहरत पर नाज करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मैसेज,
वो अपनी किस्मत पर नाज करता है।
Good Night

Chamkte chand ko neend ane lagi,
Apki kushi se duniya jagmagane lagi,
Dekh ke apko har kali gungunane lagi,
Ab to fekhte-fekhte muje bhi neend ane lagi.
“Goog Night”

शुभ रात्रि शायरी

Good-night-sms-in-hindi-love

चाँद की चादर हो तारों का तकिया 

बहती धारा सा हो आपका हर सपना 

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, 

तारों ने आसमान को सजाया है, 

कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, 

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। – गुड नाईट

दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट Love स्वीट ड्रीम्स

Aakash k taron main khoya hai jahan sara,
Lagta hai pyara ek ek tara,
Un taron main sabse pyara hai aik sitara,
Jo is waqt paraha hai sms hamara 

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये 

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, 

और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।

शुभ रात्रि सन्देश

खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।   

हर रात आपके पास उजाला हो, 

हर कोई आपका चाहने वाला हो, 

आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, 

ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते 

तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ 

हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ..  

जब रात तुम्हारी याद आती है, 

दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, 

ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
Good Night my Love!

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Good Night Shayari for Love in Hindi

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, 

खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, 

हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, 

इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, 

सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, 

फुर्सत मिले तो हमे मेसेज करना, 

क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।  

ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

आपके बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे, 

आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है, 

खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं, 

पर आप चैन से सो जाएँ इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं।

Saari saari raat naa soye hum,
Raaton ko uth uth ke kitna roye hum,
Bas ek baar mera kasur bata de rabba,
Itna pyar krke b kyu na kisi ke hue hum

इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं  

आपको Good Night SMS for Love in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं।

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi Read More »

बहन के लिए स्टेटस और शायरी – Miss You sister status in Hindi

बहन की याद में शायरी, quotes और स्टेटस पढने के लिए बिलकुल सही जगह पर आये हैं आप, आप इस पोस्ट (Miss you sister status in Hindi) में अपनी दीदी और बहन के लिए शायरी पढ़ सकते हैं जो की आपको emotional कर सकती है। हमें उम्मीद है आपको भाई-बहन पर शायरी पसंद आएगी।
Miss You sister status in Hindi

Miss You Sister Status in Hindi

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई है।

वक्त के साथ बदल जाते हैं हर रिश्ते,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाते हैं रिश्ते,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने पर भी,
जिसमें प्यार रहता है वो है भाई-बहन के रिश्ते।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो नहीं सकती।

बहना तेरी याद आती है,
मुझको रुला जाती है।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हो जिसपर बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी है मेरी बहना।

काश लौट आये वो बचपन,

जब हम तुम आँगन में खेला करते थे। 

वो बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!

बहन के लिए स्टेटस – Miss You Sister Quotes in Hindi

Miss You Sister Quotes in Hindi
बहन के साथ बीता वो बचपन
भुलाये नही भूलता… I Miss u sister

कभी हमसे लड़ती है,
कभी हम से झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।

तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है,
बहन तब भी आपके साथ खड़ी होती है।

Love you sister!

बहन के लिए शायरी

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन !
तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

बहन तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिससे मै लड़ तो सकता हूँ,
पर कभी बिछड़ नहीं सकता।

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई

और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती

इसलिए उन्होनें बहन बनाई!

आपको बहन की याद में शायरी, बहन के लिए स्टेटस (Miss You sister status in Hindi) कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

बहन के लिए स्टेटस और शायरी – Miss You sister status in Hindi Read More »

Bhai ke liye Birthday wishes in hindi | भाई के जन्मदिन पर शायरी

अपने भाई को जन्मदिन की बधाई सन्देश भेजना चाहते हैं? शुभकामनाये देना चाहते हैं? भाई के बर्थडे के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। आज हम आपके लिए Birthday Wishes for Brother in Hindi Shayari लेकर आये हैं। यहाँ भाई के लिए बर्थडे शायरी, birthday status for brother in Hindi, Janmdin ki shayari bhai ke liye आपको मिल जायेगे।

Birthday Wishes for Brother in Hindi Shayari

Bhai ke Liye Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट करू क्या उपहार तुम्हे, 

बस इसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, 

भाई जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे

खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं,

चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं…

हैप्पी बर्थडे मेरे भाई!

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

तु सलामात रहे छोटे, बस यही दुआ करता हूँ.!!

Happy birthday brother

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे 

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे 

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,

पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..! 

भाई को जन्मदिन की बधाई!

हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए

Birthday Wishes for Brother in Hindi

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए, 

Wish तो Morning की भी होती है.

यही दुआ करता हू खुदा से,

आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,

जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ

चाहे उनमे शामिल हम न हो.

भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,

पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,

जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,

जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.

भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!

यह भी पढ़ें:

भाई के जन्मदिन की बधाई सन्देश

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, 

हर ग़म से आप अनजान रहे,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, 

हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.

शुभ दिन आये ये आपके जिंदगी में हज़ार बार,

हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार..!!

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो

हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो

यही हर दिन मेरी दुआ हो

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो

Happy Birthday Brother

बहन भाई की यारी,

सबसे प्यारी

हेप्पी बर्थडे भाई

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,

जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल 🌼 खिला दे;

बस ये दुआ है मेरी,

सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।

जन्मदिन मुबारक!

Janmdin ki Shayari Bhai ke Liye

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका ,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,

पर खुदा करे सारे जहान पर राज हो आपका

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं…

Happy Birthday Bhaiya

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, 

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, 

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… 

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!!

Birthday Wishes for Brother in Hindi

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं, क्योंकि ये दिल से जुड़े होते हैं…

सूरज रोशनी लेकर आया, और चिडियों ने गाना गाया,

फूलों ने हँस हँस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…

Wish you a Happy Birthday Bro

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, 

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, 

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, 

उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको. 

Happy Birthday Brother

मेरे दोस्त भी हो तुम,

मेरे भाई भी हो तुम,

मेरा सहारा भी हो तुम,

जीवन के हर मोड़ पे मेरे साथ हो तुम

खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा प्यारा भाई मिला मुझे।

आपको भाई के बर्थडे के लिए शायरी (Birthday Wishes for Brother in Hindi) कैसा लगा हमें जरुर बताएं। QuoteLyrics की तरफ से आपके भाई को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Bhai ke liye Birthday wishes in hindi | भाई के जन्मदिन पर शायरी Read More »

sabr quotes in Hindi

[50 Best] Sabr Quotes In Hindi – सब्र पर शायरी | Sabr Status in Hindi

सब्र, धैर्य, संयम, Patience कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका अर्थ एक ही है, जब भी जिंदगी में हम कठिन दौर से गुजरते हैं तो सब्र का महत्व हमे पता चलता है। आज हम सब्र पर शायरी और Sabr Quotes In Hindi लेकर आये हैं जो हम सभी को अपने जीवन में धैर्य और संयम रखने के लिए प्रेरित करते हैं। आपने “सब्र का फल मीठा होता है” यह कहावत जरुर सुनी होगी जिसका मतलब है की हमें कठिन समय में सब्र से काम लेना चाहिए।

कई बार हम मेहनत करते हैं, कोशिशें करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमें सफलता नही मिल पाती तो हम हताश और निराश हो जाते हैं। ऐसे मुश्किल समय में हमें हार नही मानना चाहिए बल्कि धीरज रखना चाहिए और अपनी कोशिशें जारी रखनी चाहिए। निचे दिए गये सब्र शायरी और स्टेटस को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं और उन्हें भी संयम और धैर्य रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

sabr quotes in Hindi

सब्र पर शायरी – Sabr Quotes in Hindi

सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं, गुजर जायेंगे
आज जो तुझ पर हँसते हैं, कल वो तुझे देखते रह जायेंगे।  

रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,

सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।  

सब्र कड़वा जरुर होता है,

लेकिन इसका फल मीठा होता है।  

सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही।

सब्र ये नहीं है कि आप कब तक इंतज़ार करते हैं!

बल्कि…. सब्र ये है कि इंतज़ार के वक़्त आपका रवैय्या कैसा है।    

“सब्र एक ऐसी सवारी है

जो सवार को कभी गिरने नहीं देती।”

– Hazrat Ali  

सब्र पर शायरी

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,

तूने कभी याद ना किया, और मैंने कभी इन्तजार नहीं छोड़ा।    

सब्र वो आंसू हैं जो पलकों तक आकर भी,

आँखों से न गिरे।    

जो हैरान है मेरे सब्र पर,

उनसे कह दो जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते,

दिल चीर जाते हैं।  

Patience Status in Hindi – सब्र करो शायरी

सब्र करो बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक़्त आता है।  

लोग दिल दुखाएं तो सबर करो और उपर वाले के फैसले का इंतजार करो।  

वक़्त का तो काम है गुजरना बुरा हो तो सब्र करो,

अच्छा हो तो दुआ करो।  

ख़ुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है,

लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।

sabr status in hindi

फिर हुआ यूँ की, सब्र की ऊँगली पकड़ के

हम इतना चले के रस्ते हैरान रह गये।

ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,

संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।

रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा,

सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।

Sabr Shayari in Hindi

Sabr Quotes in Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है 

कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है 

वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी

हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा… 

मेरा होना क्या था और मेरा न होना क्या है?

धैर्य की अपनी सीमायें हैं।अगर जायदा हो जाये तो कायरता कहलाता है।-जॉर्ज जैक्सन

patience quotes in hindi

बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखकर हवाओं में उड़ो, 

परिंदे बताते है की आसमान में ठिकाने नहीं होते।

रोज़ रोज़ मांगने का किस्सा ख़त्म किया, 

ख़ुदा से एक दिन मैंने सबर मांग लिया !!

दो ही हमसफर मिले जिंदगी में, एक सब्र दूसरा इम्तिहान

समय जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है,  

इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो।

Sabr Quotes in Hindi

मेरे सितमगर फ़िर से कोई वादा न कर, 

मेरे दिल को तोड़ने का ईरादा न कर, 

क्यों इम्तिहान लेते हो कई बार सब्र का, 

चाहत की बेचैनी को और ज़्यादा न कर।

रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख

वक़्त लगता है दुआओं को असर करने में।  

सबर कीजिये जिन्दगी एक आसूं है पी लीजिये

जिन्दगी आखिर जिन्दगी है…जी लीजिये।

sabr quotes Hindi

ज़िन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं,  

मैंने हर शख्स को यहाँ खुशियों का इंतज़ार करते देखा है।

जो हैरान है मेरे सब्र पर, उनसे कह दो

जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं।

भूल जाएंगे आपको जरा सब्र तो कीजिए,

हो जाएंगे हम आपकी तरह इतना वक्त तो दीजिए।

Quotes About Sabr in Hindi

अगर जिंदा लोगों के लिए रोना पड़े तो, 

आखरी सांस तक सब्र नहीं आता !!!  

स्वर्ग में सब कुछ है, लेकिन मौत नहीं है,  गीता में सब कुछ है, लेकिन झूठ नहीं है!! 

दुनिया में सब कुछ है, लेकिन किसी को सकुन नहीं है!! 

आज के इंसान में सब कुछ है, लेकिन सब्र नहीं है!!   

ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा,

संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।  

पहले भी था सब्र अभी भी जारी है,

कभी तो कहेगा वक्त आ अब तेरी बारी है।

सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना कितना आसान लगता है,

लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है तब कतरा-कतरा जहर लगता है।

तेरे इंतज़ार में फिर थाम ली है सब्र की ऊँगली,

बस डर ये है की कहीं ये ज़िन्दगी ना हाथ से फिसल जाए।

आजमाते हैं लोग सब्र मेरा बार-बार करके जिक्र तेरा।

ज़िन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले एक सब्र.. और दूसरा इम्तेहान।

ख़ामोशी में खुद हज़ारो सवाल है,
सब्र में ही छिपा हर जवाब है।

सब्र, फिक्र, मोहब्बत सब किया मेने,
बदले में सुनने को क्या मिला मुझे,
तुमने किया ही क्या है मेरे लिए।

सब्र का इम्तिहान शायरी

यूँ हमारे सब्र का इम्तिहान न लो तुम,

किसी दिन चले गये तो बहुत पछताओगे।    

ज़िन्दगी में हर चीज़ रोने से नही मिलती है 

कुछ चीजों के लिए सब्र की जरुरत पड़ती है।  

सब्र से बेहतर इलाज और  ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही   

भुला देंगे तुमको जरा सब्र तो करो,

तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोडा वक्त तो लगेगा 

सुनो सब्र की भी एक सीमा होती है,

गर लौटना नही है तो बता देना

मोहब्बत आमादा थी बस इम्तिहान लेने में,

पर मेरे सब्र का बांध आज टूट गया।

sabr status quotes Hindi

मेरे पास था भी क्या एक सब्र के सिवा,

वो भी आज लुटा बैठे हैं तेरे इंतजार में।

इंसान अगर सब्र करना और माफ करना सीख जाए

तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

सहने वाले को अगर सब्र आ जाए

तो कहने वाले की औकात दो टके की रह जाती है।

सब कुछ मिला है हमको,
फिर भी सब्र नहीं है,
बरसो की सोचते है,
और अगले पल की खबर नहीं है।

सब्र शायरी इन हिंदी

वो शख्स ज़िन्दगी में कभी हार नहीं सकता,
जो सब्र करना जनता हो।

मेरी सब्र का इम्तेहान ना लो,
चाहो तो मेरी जान लेलो।

फल तो मीठा ही होता है,
कड़वा तो बस सब्र ही है।

मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं,
मेने हर आशिक़ को इंतज़ार करते देखा है।

गरीब की जेब खाली होती है शायद इसलिए वो सब्र ज्यादा रख लेता है।

उस घमंडी मंज़िल को ज़रा भी खबर नहीं,

उसका गुरूर टूट सकता है पर मेरा सब्र नहीं।

अकेले निकले थे ढूंढने दौलत और इत्मीनान,

ये तो मिल ना सका बस मिला तो एक सब्र दूसरा इम्तेहान।

आगे पढ़ें:

[50 Best] Sabr Quotes In Hindi – सब्र पर शायरी | Sabr Status in Hindi Read More »

friends-forever-status-shayari-hindi

जिगरी दोस्त शायरी [Top 45+] Jigri Yaar Shayari

दोस्ती का रिश्ता बहुत ही ख़ास होता है और हर इंसान का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड यानि जिगरी दोस्त जरुर होता है। वैसे तो कई सारे दोस्त होते हैं लेकिन ऐसे दोस्त हमें बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जिन्हें हम जिगरी यार कह सकें। उन ख़ास दोस्तों के लिए आज हम बेस्ट फ्रेंड शायरी लेकर आप इन जिगरी दोस्त शायरी, जिगरी दोस्ती status in Hindi को अपने सबसे प्यारे दोस्तों को भेज सकते हैं या इसे स्टेटस के रूप में उपयोग भी कर सकते हैं।

friendship-friends-forever-status-shayari

जिगरी दोस्ती शायरी – Jigri yaar shayari

 
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है
 
 
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..
 
 
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!!
 
 
अपने जिगरी दोस्त भले ही कम हैं, 
पर जीतने भी है किसी से कम नहीं है. 
 
 
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं
 
 
सच्चा ‪‎दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है, 
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया.
 
 
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
 
 
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
 
 
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साजिश होती !!
 

जिगरी यार शायरी – Friends Forever Status in Hindi

 
friendship-status-in-hindi
 
 
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
सारा खेल दोस्ती का है वरना
जनाज़ा और बारात एक समान है।
 
 
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
 क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त, 
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा, 
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
 
 
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही
 
 
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता !!
 
 
सुना था कि आज खजाना मिल सकता है, 
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.
 
 
तेरी दोस्ती के दीवाने है इसीलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वरना हम तो खुद की ज़िन्दगी
के लिए भी दुआ नहीं करते
 
 
दोस्त अपने दोस्त का ख़ुदा होता है, 
महसूस तो तब होता है जब वो हमसे जुदा होता है
 
 
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो, 
मेरी तो सारी खुशियाँ अधूरी होती हैं
 
 
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना
लहू बनके मेरी नसनस में बहना 
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना 
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
 
 
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना
 
 
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती
 

Jigri Yaar Shayari in Hindi

jigari-dosti-shayari-in-hindi
 
 
जब  सुकून नही मिलता  इश्क़ कि  बस्ती मैं
तब खो जाता हु यारों कि मस्ती मैं
 
 
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है… 
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
 
 
जो तू चाहे वो तेरा हो, 
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, 
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, 
कामयाबी की हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो
 
 
बेशक कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला हमको,
पर जहान से बढ़कर यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें,
ए दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको !!
 
 
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, 
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है
 
 
हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..
 
 
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।
 
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, 
मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।
 
 
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मज़ा तो तब आता है, 
जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले.
 
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे कर्ज़दार रहने दो।
 

जिगरी दोस्ती Status in Hindi

dosti-status-quotes-hindi
 
 
 
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है 
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
 
 
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है
 
 
मैने तो सोचा था पूरी ज़िन्दगी साथ रहेंगे,
मुझे क्या पता था दोस्त की,
तुम भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे !!
 
 
हम नही बदलेंगे समय की रफतार की तरह ,
दोस्तो जब भी मिलेंगे अंदाज वही पुराना रहेगा।
 
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, 
चाहे लाख दूरी होने पर, 
लोगों के भगवान बदल जाते हैं, 
एक मुराद ना पूरी होने पर
 
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न‌ करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
 
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, 
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, 
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, 
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

जिगरी दोस्त के लिए शायरी

कौन कहता है की मुझ में कुछ कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने सम्भाल रखा है
 
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए 
क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता है
 
कल हम कहा होंगे ना गिला होगा,
सिर्फ यारो की सिमटी हुए यादों का सिलसिला होगा !!
 
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम, 
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.
 
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, 
हम किसी का दिल दुखाया नही करते, 
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा, 
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते..!
 
हम समय बिताने के लिए दोस्त नहीं बनाते, 
दोस्तों के साथ रहने के लिए समय निकालते है.
 
 
यह भी पढ़ें:
 
हमें उम्मीद है आपको ये जिगरी दोस्त के लिए शायरी, दोस्ती शायरी, friendship status in Hindi, पसंद आई होगी और आप इन dosti quotes, Jigri yaar Shayari in Hindi को अपने जिगरी यारों को भेज सकते हैं Friends Forever Status in Hindi 

जिगरी दोस्त शायरी [Top 45+] Jigri Yaar Shayari Read More »

Gulzar shayari 2 line

[Best] गुलज़ार शायरी 2 लाइन – Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

गुलज़ार साहब ने बहुत ही बेहतरीन शायरियां लिखीं हैं जिनमे से कुछ शायरियां बहुत ही सरल होते हैं तो कुछ बहुत ही गहरे। आज हम आपके लिए ऐसे ही दो लाइन गुलज़ार शायरी लेकर आये हैं जो की बहुत ही बेहतरीन हैं और आपको जरुर पसंद आयेंगे। इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

इस पोस्ट में आपको गुलज़ार की दो लाइन शायरी, गुलज़ार बेस्ट शायरी, Gulzar Sad Sayari in Hindi, गुलज़ार दिल से शायरी पढने को मिलेंगे जो आपको बेहद पसंद आयेंगे।

गुलज़ार शायरी दो लाइन – Gulzar Quotes in Hindi

बहुत अंदर तक जला देती है, 

वो शिकायतें जो बयाँ नही होती 

तु़मसे मिला़ था़ प्यार ,कु़छ अ़च्छे नसीब थे़ ,
ह़़म उ़न दि़नों अमीर थे़ , ज़ब तुम क़रीब थे।

जब भी ये दिल उदास होता है 

जाने कौन आस-पास होता है 

आँख में कुछ़ चुभ़ता है़ शाय़द,
सप़ना सा़ कोई़ सुलग़ता है।

दिल मे कु़छ ज़लता है़ शाय़द,
धुआ धुआ़ सा़ ल़गता़ है।

गुलज़ार बेस्ट शायरी

आदतन तुम ने कर दिए वादे 

आदतन हम ने एतिबार किया 

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,

हम भूल गए हैं रख के कहीं  

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार,

मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है  

– Gulzar Sahab   

बेहिसाब हसरते ना पालिये

जो मिला हैं उसे सम्भालिये  

क़ब आ़ ऱहे हो़ मुलाकात के़ लिए़,
मैने़ चाँद रोका़ है़ एक़ रात के़ लिए़.

सुनो… ज़रा रास्ता तो बताना. 

मोहब्बत के सफ़र से, वापसी है मेरी.. 

 

बिगड़ैल हैं ये यादे देर रात को टहलने निकलती हैं 

   

कु़छ रिश्तो मे़ मु़नाफा़ ऩहीं हो़ता
प़र जिंदगी को़ अमीर ब़ना दे़ते है़

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ 

किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला 

जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं     

– गुलज़ार साहब

च़ख क़र देखी़ है़ क़भी तन्हाई तुम़ने ?
मैने देखी़ है़ ब़ड़ी ईमानदार सी़ लग़ती है।

तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं

ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं 

गुलज़ार की शायरी हिन्दी

जिंदगी स़स्ती है़ सा़ह़ब
जी़ने के़ त़रीके म़हंगे है

कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं ताउम्र साथ चलते हैं, 

जिस्मो के ख़ाक होने तक   

ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ 

बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं 

गुलज़ार की दर्द भरी शायरी – Gulzar Sad Sayari in Hindi

 हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको

क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया 

   

क्या़ प़ता क़ब क़हां मा़रेगी
ब़स कि़ मै़ जिंदगी से़ ड़रता हू
मौत का़ क्या है़ ए़क़ बाऱ मारेगी

आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है

जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है.. 

अ़भी शाम़ नही हो़ती
ब़स दिऩ ढ़लता है
शाय़द वक्त सिमट़ ऱहा है

गुलज़ार शायरी स्टेटस

कु़छ अल़ग क़रना हो़ तो भीड़ से़ ह़ट के़ च़लिए,
भी़ड़ साहस तो दे़ती है म़गर प़हचाऩ छिऩ लेती है।

जाय़का अ़लग सा़ है़ मे़रे लफ़्ज़ों का
के़ कोई़ सम़झ ऩही पा़ता, को़ई भूला़ नहीं पा़ता।

थो़ड़ा सा़ ऱफू क़रके देखि़ये न
फिऱ से नै सी़ लगे़गी, ज़िन्दगी ही़ तो़ है.

खामोशी ही़ भ़ली अ़ब
ह़र बात़ प़र जंग हो़ य़ह जरू़री तो़ नहीं

गुलज़ार दर्द शायरी

शाम से आँख में नमी सी है 

आज फिर आप की कमी सी है 

इ़तना क्यों सिखा़ये जा़ ऱही है़ ज़िन्दगी,
हम़ने कौऩसी य़हाँ स़दियाँ गुज़ाऱनी है।

Two Line Gulzar Shayari in Hindi

उसने कागज की कई कश्तिया पानी में उतारी और

ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे 

छोटा सा साया था, आँखों में आया था

हमने दो बूंदों से मन भर लिया

जिंदगी छो़टी ऩहीं हो़ती है
लोग़ जीना़ ही दे़री से शुरू़ क़ऱते है.

गुलज़ार की दो लाइन शायरी

एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा

ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा  

कौन कहता है की हम झूठ नहीं बोलते

एक बार तुम खेरियत पूछ कर तो देखो 

जरा ये़ धुप ढ़ल जा़ए ,तो़ हाल़ पू़छेंगे ,
य़हाँ कु़छ सा़ये , खुद़ को खुदा ब़ताते है़।

तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं

ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं 

ज़ब़ त़क रास्ते स़म़झ मे आते हैं
त़़ब त़क लौट़ने का़ वक़्त हो़ जाता़ है
य़ही जिंदगी है

सहम सी गयी है ख्वाइशे

ज़रूरतों ने शायद उन से

ऊँची आवाज़ में बात की होगी 

गुलज़ार दिल से शायरी

नाराज ह़मेशा खु़शियां ही़ होती हैं
गमों के़ इ़तने ऩखरे ऩहीं ऱहे

चूम़ लेता़ हूं ह़र मुश्किलों को़ मैं अ़पना माऩक़र
जिंदगी कै़सी भी है़ आखिऱ है़ तो मे़री

वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,

आदत इसकी भी इंसान जैसी है 

 

आइना दे़ख़ के़ त़सल्ली हु़ई,
ह़म को इस़ घर में जाऩता है़ को़ई।

ह़म कैसे़ करे ख़ुद को़ ते़रे प्यार के़ काबिल,
जब़ बदल़ते है़ हम़, तो तु़म श़र्ते बद़ल दे़ते हो !

कल फि़र चाँद का़ ख़ंज़र घोप के़ सीने मे
रात़ ने़ मेरी जा लेने़ की़ कोशि़श की

मै ह़र रात सा़री ख्वाहिशों को़ खु़द से़ प़हले सु़ला दे़ता,
हूँ मग़र रोज सुबह ये़ मुझसे पह़ले जाग़ जा़ती है।

मिल़ता तो़ बहु़त कु़छ है़ इ़स ज़िन्दगी में,
​ब़स ह़म गिऩती उ़सी की क़रते है़ जो हासिल़ ना़ हो स़का।

चाँद हो़ता ऩ आ़समाँ पे़ अग़र
हम़ किसे आप़ सा़ हसीं क़हते

हमें उम्मीद है आपको Gulzar Shayari in Hindi Quotes पसंद आई होगी। आपको ये गुलज़ार की शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। 

[Best] गुलज़ार शायरी 2 लाइन – Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines Read More »

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi

 
क्या आप पत्नी के जन्मदिन की शायरी ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ आपको आपकी wife के लिए birthday wishes हिंदी में मिल जायेंगे। अपनी जीवन संगिनी और अर्धांगिनी को जन्मदिन पर शायरी भेजकर इस विशेष दिन पर उन्हें शुभकामनाएं जरुर दें।उम्मीद है आपको ये birthday शायरी और status पसंद आयेंगे।

पत्नी के जन्मदिन पर शायरी  – Birthday wishes for Wife in Hindi

ये दुआ है मेरी रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों
Happy Birthday my lovely wife 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल की चाहत तुम से मिलकर पूरी हुई,
वैसे तो पाया है सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद!

 
तुम नही तो मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं
मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का 
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था
happy birthday my beautiful wife
 

 

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत हों की,
जीवन में हर ख़ुशी आपको मिलती रहे
Happy Birthday my wife
 

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई, 
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई, 
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग, 
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई. 
Happy Birthday my Wife

 
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुम्हे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है,
दामन मे भर दूँ हर खुशी
सपने पूरे हों तुम्हारे सारे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
 
 
यह भी पढ़ें:

Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi

Birthday Quotes for Wife in Hindi
 

जब जब भी ये अम्बर बरसे,
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,
जो आ जाओ सामने आप तो,
में देख लूं आपको आंखें भरके.
प्यारी पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइ से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से.
Happy Birthday Sweetheart!!

हर राह आपकी आसान हो,
आपके दामन में हमेशा खुशियां हों,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएं!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमा आपको!

पत्नी को जन्मदिन की बधाई! 

पत्नी को जन्मदिन की बधाई - patni ke janmdin par shayari

दुनिया की सारी खुशियाँ तुम्हें मिल जायें,
अपनों से मिलके तुम्हारा मन खिल जाये,
जीवन में कभी दुःख और परेशानियाँ न हों,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से यही शुभकामनाएं!

जन्मदिन है आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दूँ,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ!!
HAPPY BIRTHDAY MY WIFE!!

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशीयों की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!
Happy Birthday Patni Ji

पत्नी के जन्मदिन की शायरी 

 

दुआ है मेरी उस खुदा से,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते हैं आपके सपनो में,
वो सारी चाहतें आपकी पूरी हो
हैप्पी बर्थडे तो माय वाइफ 

हमेशा खुश रहो तुम,
आये ना पास कोई ग़म,
जहाँ भी तुम रखो कदम,
जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..

पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस

Happy Birthday Status for Wife in Hindi

 

जब जब भी यह सुनहरा दिन आया
हम ने कितने प्यार से महफिल सजाया,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसे आपके सूरत में समाया.

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मेरी मोहब्बत, मेरी ज़िन्दगी, मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.

अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी

Happy Birthday Wishes in Hindi for Wife
 

कैलेंडर में तारीखें बहुत हैं ,

पर सबसे प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है हमेशा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
दिल की गहराई से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल तो आपके पास है.
जिस्म भले है यहाँ पर, रूह तो आपके पास है
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे साथ है.
दूर हैं हम एक-दूसरे से बहुत,
पर फिर भी आप हमारे पास हो और हम आपके पास हैं.
Happy Birthday to you my Wife
 
 

जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
हेप्पी बर्थ डे जान

ऐ दिलरुबा…जरा सुन…
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज मैं काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं… 
Happy Birthday My Dear Wife
 
इन्द्रधनुषी प्यारे रंगों से आपकी जिंदगी रंगीन हो जाए
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूरज का उजाला हो जाए
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें
दुआ है यह खूबसूरत दिन आपकी जीवन में हर दिन आये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
 

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.
Happy Birthday to My Wife

तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,
तेरी मुस्कुराहट से मुझे जिंदगी मिल गयी।
हैप्पी बर्थडे पत्नी जी 

पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश, Birthday wishes for Wife in Hindi, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी, जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई की यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताएं.

[Best] पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – जीवन संगिनी, अर्धांगिनी के जन्मदिन पर शायरी एवं बधाई सन्देश | Birthday wishes for Wife in Hindi Read More »

100+ जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi 2 Line Shayari in Hindi

जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है और आज हम आपके लिए जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आये हैं आप इन two line zindagi shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये जिंदगी शायरी आपके दिल को छू लेंगी।

Two Line Shayari on Zindagi

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी

कल‬ न ‪हम‬ होंगे न कोई गिला होगा, 

सिर्फ ‪सिमटी‬ हुई ‪यादों‬ का ‪सिलसिला‬ होगा,

जो लम्हे है चलो ‪हंसकर‬ बिता लें,

जाने कल ‎जिंदगी‬ का क्या फैसला होगा…       

ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है, 

तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.      

खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
– गालिब

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।

two line shayari on zindagi

फिसलती ही चली गई, एक  पल, रुकी भी नहीं, 

अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी    

जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,

कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे….।।  

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है, 

पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है

यह भी पढ़ें:

Zindagi 2 Line Shayari in Hindi

zindagi shayri status hindi

जिंदगी‬ में जो चाहो ‪हासिल‬ कर लो,

बस इतना ‪ख्याल‬ रखना कि .. आप की ‪मंजिल‬ का रास्ता,

लोगो के ‪दिलों‬ को ‪तोड़ता‬ हुआ न गुजरे..!!        ‎

जिंदगी‬ के किसी भी मोड पर.. ‪अगर‬ हम बुरे लगे……तो दोस्तों….. ‪

जमाने‬ को बताने से पहले… ‪एक‬ बार हमें जरुर बता देना..       

भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना

जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना

आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,  

जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना         

zindagi shayari two line sad

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!

ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..    

ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
 – जौन एलिया

Two Line Shayari in Hindi on Life

quotes on life in hindi

कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की         

पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता        

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,

तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।        

एक बात हमेशा याद रखना ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं  

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,

लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी

अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,

जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।

Two Line Life Quotes in Hindi

zindagi shayri status

ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे 

बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो        

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी… 

जो भी है सब तूने ही तो दिया है!        

बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए

सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए        

ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर 

या यु मुझे तराशने की कोशिश में है      

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया

वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं        

एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी

दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..

ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी

ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी 

अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!    

क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए

जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।

ज़िन्दगी 2 लाइन शायरी

सबक तो बहुत ‪सिखाये‬ तूने ए ‪जिंदगी‬, ‪

शुक्रिया‬ तेरा कि किसी का ‪दिल‬ ‪दुखाना‬ नहीं सिखाया…    

शुक्रिया ज़िन्दगी… अपनों ने भी साथ छोड़ दिया

पर तू आज भी मेरे साथ है  

shukriya zindagi shayari two line

मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी, 

मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!   

तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…

हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने    

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
                  – बशीर बद्र

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।

कुछ अन्य हिंदी शायरियां :

हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotes पसंद आये होंगे। ये सभी Zindagi Quotes, ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

100+ जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi 2 Line Shayari in Hindi Read More »

Scroll to Top