नई जिंदगी की शुरुआत शायरी | जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए शायरी

जीवन में कई बार हम बहुत कुछ खो देते हैं, ऐसे समय पर दर्द बहुत होता है और इंसान हताश हो जाता है। जब सब ख़तम हो जाए तो हमें अपने जीवन की नयी शुरुआत करनी चाहिए। जो बुरा हुआ उसे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।

जो खो दिया उसे भुला कर एक नयी जिंदगी के लिए आशाएं और सपने संजोना चाहिए। निचे दी गयी जीवन की नयी शुरुआत शायरी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

जिंदगी की नई शुरुआत शायरी

जो खोया उसका गम नही,

जो पाया वो कम नही,

अब जीवन में कुछ नया करते हैं,

चल जिंदगी अब आगे बढ़ते हैं…

मंजिल की तलाश है, आंखों ने देखे ख्वाब हैं,

शुरूआत करने की देर है, हाथों में जीत का ताज है।

हर बार झडकर नए पत्ते लौट आते हैं पेड़ों में,

पतझड़ में वृक्ष निराश नही होते

चाहे सब कुछ खत्म कर दे तू ऐ जिंदगी,

हर बार नई शुरुआत करूँगा ये मेरी भी जिद है

चल जिंदगी नई शुरुआत करते है,

जो उम्मीद दूसरो से की थी वो अब खुद से करते हैं।

जीवन की नयी शुरुआत शायरी

फूल खिलते हैं ,गिरते हैं ,पेड़ नहीं सूखा करते,

गम को देख कर खुशियों की आशाये नहीं छोड़ा करते

चलो फिर से बहारों का आगाज करते हैं ,

ये ज़िन्दगी एक नयी सुरुआत करते हैं

बढ़ा दिया है हौसला जिंदगी के इन उतार चढाओं ने

अब जब भी गिरूंगा, फिर से उठूँगा

Jeevan

सब छोड़ गये, सब खो गया

पर जिंदगी अभी बाकी है,

मेरे लिए मेरा साथ ही काफी है,

बढ़ चलूँगा जीवन पथ पर,

मेरा हौसला अभी बाकी है

इक दिन आंधी आनी है परिंदा भी जानता है,

जब भी उजड़ेगा घर, नया घरौंदा बनाएगा वो,

दर्द होता है उसे पर निराश होना नही जानता है

सुनो जब चले गये हो तो लौट के मत आना,

मेरी नयी जिंदगी में पुराने जख्मों के लिए जगह नही है

चलो जिंदगी एक नई शुरुआत करते हैं,

भूलकर उसे खुद से मुलाकात करते हैं.

कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता,

हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है

ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है

शुरवात करने के लिए महान होने की जरुरत नही है,

लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करना जरुरी है,

पूरे जोश और जूनून से जिंदगी की नई शुरुआत करो

सबकुछ भुला दो,

एक नयी शुरुआत करो,

नई उम्मीदों का सागर भरो,

चलो अब कुछ अच्छा काम करो

चल जिंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं,

जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं.

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,
जिंदगी में हालात जो भी हों
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

यह भी पढ़ें:

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए शायरी

लाख आयें आंधी-तूफ़ान, तुम हमेशा डटे रहना,

जब कोई साथ न दे तुम्हारा, तुम खुद का साथी बनना,

हौसला कम न होने देना, जीवन में हमेशा आगे बढ़ना

जब सब ख़त्म हो जाए तो खुशियाँ मनाओ

क्योंकि ये नयी शुरुआत का समय है

अकेला काफी हूँ मंजिल तक पहुँचने को

मुझे किसी सहारे की जरुरत नही

चल जिंदगी आगे बढ़ते हैं…

आगे पढ़ें:

आपको जीवन की नयी शुरुआत शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। अपनी जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top