Author name: Vivek Vaishnav

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली-Broken-Heart-Shayri

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हम ने बर्बाद ज़िन्दगी कर ली.
हिसाब अपनी मोहब्बत का मै क्या दूँ?
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली-Broken-Heart-Shayri Read More »

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake

Bewafai-sad-love-judai-shayri-on_www.HindismsShayri.blogspot.com
हमने चाहा बहुत पर इज़हार कर ना सके,
कट गई उमर पर ‪‎प्यार‬ कर ना सके,
उसने माँगी भी तो हमसे जुदाई माँगी,
और हम थे की इनकार कर ना सके….
Hum Ne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake,
Kat Gai Umar Par Pyar Kar Na Sake,
Usne Mangi Bhi To Humse Judai Mangi,
Aur Hum The Ke Inkar Kar Na Sake….

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake Read More »

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है……
साया तेरी यादों का करीब लगता है,

लहरें आकर वापिस हो जाती है,
वो साहिल ‪‎तन्हा‬ अज़ीब लगता है.

उसको ‪‎यादों‬ की कीमत का पता है,
तभी तो वो दिल का ‪‎मरीज़‬ लगता है.

वो ‪‎सनम‬ मायूस है तो क्या हुआ,
फिर भी वो मेरा ‪‎हबीब‬ लगता है…
 —

Raaton Ka Manzar ‪Azeeb‬ Lagta Hai
Saya Teri Yaadon Ka Kareeb Lagta Hai,

Lahrein Aakar Waapis Ho Jaati Hai
Woh Sahil ‪Tanha‬ Azeeb Lagta Hai

Usko ‪‎Yaadon‬ Ki Keemat Ka Pata Hai
Tabhi Toh Woh Dil Ka Mareez‬ Lagta Hai

Woh ‪‎Sanam‬ Maayus Hai Toh Kya Hua
Fir Bhi Woh Mera habeeb‬ Lagta Hai…

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है Read More »

लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला : Hindi Shayri

sad-whatsapp-status-in-hindi
लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला,
उससे बिछड़ के फिर कोई वैसा न मिला,
कुछ लोग थोड़ी देर अच्छे तो लगे मगर
हम जिसके हो सकें कोई वैसा न मिला…

—-
Lehro me Dubte Rahe kinara Na Mila,
Usse Bichhad ke Phir Koi Waisa Nahi Mila,
Kuch Log Thodi Der To Ache Lage Magar
Hum Jiske Ho Sake Koi Waisa Na Mila…

लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला : Hindi Shayri Read More »

Kisi se itni NAFRAT na karo

किसी से इतनी नफ़रत ना करो
की कभी मिलना पड़े तो मिल ना
सको…ऑर
किसी से इतनी मोहब्बत ना
करो की कभी तन्हा जीना पड़े तो
जी ना सको…


Kisi se itni NAFRAT na karo
ki
kabhi MILNA pade to MIL na sako…
Aur
Kisi se itni MOHABBAT na
karo ki
kabhi TANHA jeena pade to
JEE naa sako…

यादें” “मोहब्बत” करने वालो से
ज़यादा वफ़ादार होती है…
क्यूकी  …
मोहब्बत करने वाले छोड़ के चले
जाते है….
पर यादें हमेशा साथ रहती
है……!!!
YAADEIN” “MOHABBAT” Karne walo se
zayada wafadar hoti hai…
Kyuki…
Mohabbat karne wale chod ke chale
jate hai….
per yadein hamesha sath rehti
hai……!!!

Kisi se itni NAFRAT na karo Read More »

अपना बना कर भुला रहा है कोई: Hindi Sad Shayri

अपना बना कर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
मर जाएँगे बिन उनके हम,
यह जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई …
 
Apna Bana Kar BhuLa Raha Hai Koi,
Khwab Dikha Kar Rula Raha Hai Koi,
Mar Jayenge Bin Unke Hum,
Yeh Jante Huwe Bhi Door Ja Raha Hai Koi …

Tags: Hindi Sad SMS, Sad Facebook and whatsapp status, Bewafaai status, Shayri in Hindi fonts. 

अपना बना कर भुला रहा है कोई: Hindi Sad Shayri Read More »

तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ? Hindi Sad Shayri

हमेशा मेरे हिस्से ही क्यूँ आती है,
याद‬ वाली सड़कें.. जिन पर ‪‎साथ‬ चले थे ‪‎हम‬ कभी.
बेतरह तनहा‬ सा लगता है वो ‪‎मोड़‬,
जहाँ हम मिले थे कई बार,
घर वालों से बेख़बर‬ होकर.

हमेशा मैं ही क्यूँ रह जाता हूँ अकेला‬,
घर‬ के कमरों में तुम्हें ढूंढते हुए,
नासमझ उम्मीदों को झिड़की देता,
दरवाजे की और एक टक देखता,
इंतज़ार‬ के दिन गिनता हुया.

हमेशा‬ मुझसे ही क्यूँ खफा‬ होते हैं,
चाँद, रात, सितारे… पूरी ‪‎रात‬.
अनदेखे सपनों‬ में उनिंदा रहता हूँ,
उनींद से मिन्नत करते बीत जाते हैं घंटे,
सुबह भी उतनी ही दूर होती है जीतने तुम.

हमेशा तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ?

सारे लम्हे‬.. जब तुम होते हो,
सारे लम्हे.. जब तुम‬ नहीं होते हो…

तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ? Hindi Sad Shayri Read More »

Do dosto ki Kahani

बहुत समय पहले की बात है ,
दो दोस्त बीहड़ इलाकों से होकर शहर जा रहे थे..
गर्मी बहुत अधिक होने के कारण
वो बीच-बीच में रुकते और आराम करते उन्होंने अपने साथ
खाने-पीने की भी कुछ चीजें रखी हुई थीं ।
जब दोपहर में उन्हें भूख लगी तो दोनों ने एक
जगह बैठकर खाने का विचार किया…
खाना खाते–खाते दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड
गयी. . और धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गयी कि एक दोस्त ने
दूसरे को थप्पड़ मार दिया ।
पर थप्पड़ खाने के बाद भी दूसरा दोस्त चुप रहा और कोई विरोध नहीं किया. . .।
बस उसने पेड़ की एक टहनी उठाई और उससे मिटटी पर लिख दिया,
 “आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने
मुझे थप्पड़ मारा… ।”
थोड़ी देर बाद उन्होंने
पुनः यात्रा शुरू की
मन मुटाव होने के कारण
वो बिना एक-दूसरे से बात किये
आगे
बढ़ते जा रहे थे कि
तभी थप्पड़ खाए दोस्त‬ के
चीखने की
आवाज़ आई ,
वह गलती से दलदल में फँस
गया था. . .।
दूसरे दोस्त ने तेजी दिखाते हुए
उसकी मदद‬ की और उसे दलदल से
निकाल दिया. . .।
इस बार भी वह दोस्त कुछ नहीं बोला
उसने बस एक नुकीला पत्थर उठाया और एक
विशाल पेड़ के तने पर लिखने लगा,
”आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी जान बचाई। ”
उसे ऐसा करते देख दूसरे मित्र से रहा नहीं गया और उसने पूछा ,
“ जब मैंने तुम्हे थप्पड़ मारा तो तुमने
मिटटी पर लिखा और जब मैंने
तुम्हारी जान बचाई तो तुम पेड़
के तने पर कुरेद -कुरेद कर लिख रहे हो,
ऐसा क्यों ?”
दोस्त ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया,
”जब कोई तकलीफ दे तो हमें उसे अन्दर तक नहीं बैठाना चाहिए
ताकि क्षमा रुपी हवाएं इस मिटटी की तरह ही उस तकलीफ को
हमारे जेहन से बहा ले जाएं ,
लेकिन जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करे तो उसे इतनी गहराई से
अपने मन में बसा लेना चाहिए कि वो कभी हमारे जेहन से मिट ना सके।

Do dosto ki Kahani Read More »

तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi

तेरी ‪‎डोली‬ उठी, मेरी ‪‎मैय्यत‬ उठी;
‪‎फूल तुझ‬ पर भी  बरसे, ‪‎फूल मुझ‬ पर भी बरसे‬;
‪‎ ‪‎तू सज‬ गई,
मुझे भी सजाया‬ गया;
तू‬ भी घर‬ को चली‬, ‪‎मैं‬ भी घर को ‪‎चला‬;
फर्क सिर्फ इतना सा था,

तू उठ‬ के
गई‬, ‪‎मुझे उठाया‬ गया;
महफिल वहां‬ भी थी, ‪‎लोग यहां‬ भी थे;
फर्क सिर्फ इतना सा था, उनका हंसना वहां,
इनका रोना यहां‬;
काजी उधर‬ भी था, ‪‎मौलवी इधर‬ भी था;
‪‎दो बोल तेरे‬ पढ़े, दो बोल मेरे‬ पढ़े;
तेरा निकाह पढ़ा
मेरा जनाजा पढ़ा;
फर्क सिर्फ इतना सा था, तुझे अपनाया गया, मुझे दफनाया गया !

तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi Read More »

New Year Emotional Shayri :नया साल मुबारक

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

New Year Emotional Shayri :नया साल मुबारक Read More »

Scroll to Top