Search Results for: love

[100+] 1 लाइन स्टेटस जिंदगी – Attitude, Sad, Love, Motivational | 1 Line Zindagi Shayari

आज हम लेकर आये हैं 1 लाइन स्टेटस जिंदगी, 1 Line Zindagi Shayari, 1 line life quotes in Hindi, जिंदगी पर motivational shayari, 1 line zindagi Love status, attitude status आदि। हमें उम्मीद है की आपको ज़िन्दगी पर लिखी गई ये खूबसूरत शायरियां जरुर पसंद आएँगी। आप इन्हें Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

1 लाइन स्टेटस जिंदगी

1 लाइन स्टेटस जिंदगी

जो पास है उनमें खुशियाँ ढूंढो, जिंदगी खूबसूरत लगेगी

गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे।

जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ।

चेहरों को बेनक़ाब करने में, ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को, जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

जख्म कहाँ-कहाँ से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू तो यह बता सफर कितना बाकी है

बस खामोश हूं मगर कुछ भूला नहीं हूं…

पैसे कमाने में कभी इतने वयस्त मत हो जाना, की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ

काश खुशियों की कोई दुकान होती,काश हमें उसकी पहचान होती।

जिंदगी जीने के लिए मिली थी। लोगो ने सोचने में ही गुजार दी।

1 Line Zindagi Shayari

1 Line Zindagi Shayari

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

लौटकर यादे आती है साहब, गुजरी हुई ज़िन्दगी नहीं।

इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए मैं दूसरों को राह दिखाने में रह गया

ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं वो चीजें, जिसे शिद्दत से चाहा मैंने

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी, की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते। 

चलो बिखरने देते हैं ज़िंदगी को अब, सभालने की भी तो एक हद होती है

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude

ज़िन्दगी में पैसा कमाना सीखो.. सब इज़्ज़त करेंगे

मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ने का बस एक ही तरीका… बस आगे बढ़ते रहो!

परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे, उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो

पैसा आने के बाद जो glow आता हैं न.. वो मुझे चाहिए।

अलग जरूर हूँ पर गलत बिलकुल नहीं।

दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।

Attitude नहीं है बस जहाँ मन ना लगे वहां बात करने की आदत नहीं।

ज़िन्दगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर।

जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।

क्या मज़ा जीने में … जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..

हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad

हसता तो रोज हूँ पर खुश हुए जमाना हो गया

खो गये वो रिश्ते भी जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखा

खुद की उलझने सुलझाने में लगे है, फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए – ज़िंदगी।

तू मेरी ज़िंदगी में नहीं है मगर, फिर भी तू मेरी ज़िन्दगी है

कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी, बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।

भूल जाने का मशवरा और जिंदगी बनाने की सलाह, ये कुछ तोहफे मिले थे उनसे आखिरी मुलाकात मे।

खामोशियां बेवजह नहीं है यार कुछ दर्द ने मेरी आवाज छीन ली है

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं.

धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो ज़िन्दगी समझ में ना आती।

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ, हम तो पूरे बर्बाद हुए।

वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब, मेरी फकीरी भी किया तेरी अमेरि भी किया

सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है, हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त, जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता

हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की , आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यों हो रही है।

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Love

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Love

जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.

लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है

शुक्रिया जिंदगी तूने जितना दिया, बहुत दिया…

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

मेरी जान हो तुम, मेरा सारा जहान हो तुम।

मन को खाली रखा करो, ताकि ज़िंदगी खुशियों से भर सके।

ना सुख की चिंता ना दुःख की फिक्र हो, हर हाल में खुश रहे बस ऐसा आपका चरित्र हो।

सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो

पूछते हो कि क्या पसंद है आपको, खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो।

तुम्हारे चेहरे पर, ये जो मुस्कान है क्या कहें यही तो हमारी जान है।

जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।

तुम्हारा मिलना इतेफाक नहीं, हमने सुबह शाम खुदा से तुम्हें मांगा है

काश ऐसी भी हवा चले, कौन किसका है पता तो चले।

भुला तो देता कब का पर उसके लौट कर आने की उम्मीद बाकी है

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Motivational

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Motivational

काम करने से ज़िन्दगी बदलती है, चिंताओं से नही!

जिंदगी वही है जो आज हम जी रहे हैं, कल जो जियेंगे वो तो सिर्फ उमीदें हैं

समय अच्छा जरूर आता है मगर समय आने पर।

संघर्ष है तो ज़िन्दगी है।

कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, जीने की तैयारी में।

संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है, सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।

याद रखना बुरा वक्त आपको कुछ, अच्छे लोगो से जरूर मिलाता है

जिसने अपने मन को भगवान में उलझा लिया है , उसने अपना जीवन हमेशा के लिए सुलझा लिया है।

अगर आपके लिए कोई रास्ता नहीं बचा है, तो अपना रास्ता कुछ बना लो।।

कभी अकेला चलना पड़े तो डरिये मत, क्योकि श्मशान, शिखर और सिंघासन पर इंसान अकेला ही होता है।।

जो चीज आपको आपको challenge करती है, वही आपको change करती है। 

आगे पढ़ें:

आशा है की आपको 1 लाइन स्टेटस जिंदगी, 1 Line Zindagi Shayari पर लिखी गयी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. आप निचे कमेंट करके अपने विचार जरुर साझा करें. इसी तरह स्टेटस और शायरी के लिए QuoteLyrics.com पर आते रहें.

[100+] 1 लाइन स्टेटस जिंदगी – Attitude, Sad, Love, Motivational | 1 Line Zindagi Shayari Read More »

महादेव शायरी दर्द भरी , Mahadev Shayari Love

महादेव सा दयालु और कोई नही इसलिए उनके भक्त भोलेनाथ से बहुत प्रेम करते हैं। आज हम महाकाल के भक्तों के लिए महादेव शायरी दर्द भरी और Mahadev shayari love लेकर आये हैं। महादेव की कृपा अगर किसी पर पड़ जाए तो उसके जीवन का उद्धार हो जाता है। भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी रहे!! हर हर महादेव!!

महादेव शायरी दर्द भरी

अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था

लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ

एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ 

महादेव पर आस्था है 
तो बंद द्वार में भी रास्ता है।       
हर हर महादेव शिव शंभू

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,जब तक है,

दम महादेव के भक्त रहेंगे हम

महादेव शायरी दर्द भरी

नहीं जानता कि किस रूप में आकर मेरा काम कर जाता है,
अगर कोई इच्छा हो मेरी तो मेरा महादेव चुपके से पूरा कर जाता है

जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब भोलेनाथ तू हज़ारों रास्ते निकाल देता है।

दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया।

महाकाल के प्यार में दीवानो ने राज घराना छोड़ दिया।

जिस समस्या का ना कोई उपाय,

उसका हल सिर्फ ॐ नम: शिवाय

Mahadev Shayari Love

mahadev shayari love

जीत का तो पता नहीं 

पर मेरा शम्भू बैठा है

हारने तो देगा नहीं !

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,

वो कैसे हुआ अनाथ..!!

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,जब तक है,

दम महादेव के भक्त रहेंगे हम..!! 

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी है,

कभी मेरे सर पे भी रख के हाथ,

कह दे चल बेटा आज तेरी बारी है

– जय महाकाल

कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई।

मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..!! 

मिलती है, तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,

पा ही लूंगा तुझे मैं श्मशान में जलने के बाद।

आगे पढ़ें:

महादेव शायरी दर्द भरी , Mahadev Shayari Love Read More »

whatsapp-bio-love-lines

[Best 70+] 1 line love Shayari in Hindi | Whatsapp About Lines in Hindi Love

इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं One line love shayari in Hindi, Whatsapp About Lines in Hindi Love. निचे हमने कई सारे 1 लाइन लव शायरी image के साथ दिए हैं आप इन lines का उपयोग Instagram, Whatsapp के about या bio पर लिख सकते हैं। 1 line love quotes image का उपयोग आप व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप अबाउट लाइन के लिए love lines in Hindi quotes बेहतरीन हैं जिसे आप इन्स्टाग्राम bio या caption पर भी उपयोग कर सकते हैं।

1 line love Shayari in Hindi

जब तक सांसे है हम तेरे साथ रहेंगे

One line love status in Hindi

पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है

तुम होते कौन हो मुझसे बिछड़ने वाले ?

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!

one line love quotes in hindi

तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना

मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी

जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.

Whatsapp About Lines in Hindi Love

तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै

सुनो…तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।

कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!

Whatsapp About Lines in Hindi Love

काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम, खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते

लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है

उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना, उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों, उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार

ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना

Whatsapp Bio Love Lines in Hindi

whatsapp bio love lines

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है..!!

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो..!!

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!

ये पता नहीं था हमको कि कभी चाहने लगेंगे तुमको।

होश ख्याल कहाँ रहता है हमें सब पर तो तुमने कब्ज़ा कर रखा है

कुछ इस तरह से नाराज हैं वो हमसे, जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया हो..!!

कभी कभी किसी की खुशी के लिए ही, उन्हें छोड़ना पड़ता है

व्हाट्सएप अबाउट लाइन love

1 line love shayari in hindi

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया है फीकी।

चाय-सा इश्क किया है तुमसे, सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है

फिर इश्क का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे, मयखाने से कह दो दरवाजा खुला रखे

अगर प्यार करती हो तो आ सामने, यूँ छिप-छिप कर Status पढने का मतलब क्या है?

न कोई शौक था न कोई चाहत थी पर जब तुझसे मिला तो दोनों पूरे हो गए

बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ..!!

कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है, मुझे सताने के तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

One Line Love Quotes in Hindi

व्हाट्सएप अबाउट लाइन love

तुम थे तुम हो तुम ही रहोगे कुछ इस तरह मोहब्बत है तुमसे

तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…..

दिल मेरा है मगर धड़कता बस तुम्हारे लिए है।

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं, वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह..

तुम समझना सीख जाओ, क्योंकि मुझे कहना नहीं आता

इस नजाकत से मुझे ना देख पगली, लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं

सबसे खतरनाक वायरस तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं ना डिलीट कर पाते हैं.

ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।

1 लाइन स्टेटस Love

whatsapp about lines in hindi love

वक्त बदलेगा मेरी जान, पर हमारा रिश्ता कभी नहीं..!!

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास, वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है…

जिस दिन से तुम मिले हो हमे उस दिन से दिल ने धड़कना शुरू किया है

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे पर जब तुम मिले तो हम खो गए

अच्छा लगता है जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ..!!

मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है..!!

बहक जाते हैं सनम तुमको देखकर ज़रा नजरें नीचे करके चला करो

बाहों में उनके मैं खोने लगा प्यार हमको बेपनाह होने लगा

भूलना भुलाना दिमाग का काम है, तुम तो मेरे दिल में रहते हो बेफिक्र रहो

वो शख्स हमारे लिए खास होता हैं जो हमेशा हमारे दिल के पास होता हैं

Whatsapp about Lines in Hindi Love Sad

Whatsapp about Lines in Hindi Love Sad

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें- कि बारिश भी हो , यार भी हो … और पास भी

कितनी अजीब बात है ना, कि कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते है..!!

हमेशा उसी से रूठो, जो आपको मनाना जानता हो.

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है, यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी..!!

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, उनकी नज़र में हम पुराने हो गये

आये जब वो सामने तो अज़ब तमाशा हुआ, हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली..!!

कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो, बाद में जो हो उसे पश्चाताप कहते है।

मुझे मोहब्बत का शौक कभी नहीं था पर तुम करीब आते गए और मोहब्बत होती गई

किसी को भी नहीं चाहा, मेने एक तुझे चाहने के बाद..!!

अमीर तो हम भी बहुत थे,पर दौलत सिर्फ दिल की थी

मिलेंगे फिर कहीं ना कहीं, कभी ना कभी, जरा दूर सही, जरा देर सही

किसी रोज याद ना कर पाऊं तो खुदगर्ज ना समझ लेना, छोटी सी इस उम्र में परेशानीयां बहुत है

आज भी है मेरा एक ही वादा, मरते दम तक चाहूँ तुझे हद से ज्यादा..!!

आगे पढ़िए:

[Best 70+] 1 line love Shayari in Hindi | Whatsapp About Lines in Hindi Love Read More »

shubh-ratri-shayari

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi

Good Night SMS for Love in Hindi

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari

इस प्यारी सी रात में,प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को,
मेरी तरफ से शुभ रात्रि।

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है। Good Night

कोई दौलत पर नाज करता है,
कोई शौहरत पर नाज करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मैसेज,
वो अपनी किस्मत पर नाज करता है।
Good Night

Chamkte chand ko neend ane lagi,
Apki kushi se duniya jagmagane lagi,
Dekh ke apko har kali gungunane lagi,
Ab to fekhte-fekhte muje bhi neend ane lagi.
“Goog Night”

शुभ रात्रि शायरी

Good-night-sms-in-hindi-love

चाँद की चादर हो तारों का तकिया 

बहती धारा सा हो आपका हर सपना 

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, 

तारों ने आसमान को सजाया है, 

कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, 

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। – गुड नाईट

दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट Love स्वीट ड्रीम्स

Aakash k taron main khoya hai jahan sara,
Lagta hai pyara ek ek tara,
Un taron main sabse pyara hai aik sitara,
Jo is waqt paraha hai sms hamara 

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये 

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, 

और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।

शुभ रात्रि सन्देश

खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।   

हर रात आपके पास उजाला हो, 

हर कोई आपका चाहने वाला हो, 

आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, 

ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते 

तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ 

हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ..  

जब रात तुम्हारी याद आती है, 

दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, 

ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
Good Night my Love!

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Good Night Shayari for Love in Hindi

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, 

खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, 

हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, 

इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, 

सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, 

फुर्सत मिले तो हमे मेसेज करना, 

क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।  

ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

आपके बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे, 

आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है, 

खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं, 

पर आप चैन से सो जाएँ इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं।

Saari saari raat naa soye hum,
Raaton ko uth uth ke kitna roye hum,
Bas ek baar mera kasur bata de rabba,
Itna pyar krke b kyu na kisi ke hue hum

इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं  

आपको Good Night SMS for Love in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं।

प्यार भरा शुभ रात्रि शायरी – Love Good Night Shayari in Hindi Read More »

45+ प्यार बढ़ाने वाली शायरी | Pyar Wali Shayari in Hindi

प्यार एक अनूठा एहसास है जो की दो दिलों को बांधता है। आज हम प्यार बढ़ाने वाली शायरी लेकर आए हैं जो की प्रेम की भावनाओं को बयां करती हैं। ये प्यार वाली शयरियाँ दिलों को छोटी हैं। इन शयरियों की मदद से आप अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

प्यार बढ़ाने वाली शायरी

प्यार बढ़ाने वाली शायरी

मसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो

बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो, ना तुम
जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

हमारी पहली मुलाकात थी,
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को..!!!

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम

pyar shayari

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद

pyar wali shayari

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

Pyar Wali Shayari in Hindi

LOVE SHAYARI

मुझे तेरा साथ,जिंदगी भर नहीं चाहिये
बल्कि जब तक तु साथ है,तब तक जिंदगी चाहिये

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में !!
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता


बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना

मेरे प्यार की ये कहानी है,
तुम हो मैं हु और पूरी जिंदागाजी है

मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,

कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम

वज़ह पूछोगे तो सारी उम्र गुज़र जाएगी 

कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो

मुस्कुराहट तुम्हारी होती है,

और सुकून मुझे मिलता है

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,

मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है

मेरा मुझसे लड़ना तो एक बहाना है,

मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना हैं.

प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,

आप में तो मेरी जान बस्ती है

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं,

लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं!

pyar shayari 2

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, 

फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है

कितना सुकून मिलता है जब कोई,

आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,

देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है

बेपनहा, बेशुमार, बेहद, बेवजह.

बस कुछ इसी तरह मैंने चाहा है तुम्हें

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,

और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम

तुम्हे तलब कहूँ ख्वाइश कहूँ या जिंदगी, 

तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी

ताबीज जैसे होते हैं कुछ लोग

बस गले से लगते ही सुकून मिलता है 

एक बात बोलूं एक तुम ही हो 

जिसे देखकर दिल को सुकून मिलता है

मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूं ताकि मुझे,

 कभी तुम्हारे बिना जीना ना पड़े

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,

साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,

बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते।

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,

जितना है इधर, उधर भी होगा।

pyar shayari

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,

वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,

जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,

जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है!

जिंदगी से यही गिला है मुझे,

तू बहुत देर से मिला है मुझे!

इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,

बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये!

कुछ अन्य शायरियाँ:

45+ प्यार बढ़ाने वाली शायरी | Pyar Wali Shayari in Hindi Read More »

Hanuman-Ji-Status

[Top 25+] मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस | Hanuman Ji Status in Hindi

आज हम हनुमान भक्तों के लिए मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस लेकर आये हैं। मंगलवार को हम सभी हनुमान जी की पूजा करते हैं और इस दिन कई लोग बजरंगबली का स्टेटस और शायरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। आज Hanuman Ji Status Shayari के इस पोस्ट में हम आपके लिए हनुमान स्टेटस और शायरी इमेज सहित लेकर आये हैं जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं।

मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस

तुम रक्षक काहू को डरना…

Hanuman Ji Status

 हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे।

माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

दुख और कष्टों का नाश होता है

जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है

प्यार से भजे जो कोई उसका नाम

सब संकट का विनाश होता है

मुझे डर नहीं किसी और से
बजरंगबली खड़े हैं मेरी ओर से

Hanuman Ji Status

जब साथ हों हनुमान जी

तो किस बात की चिंता

किस बात का भय

बोलो हनुमान जी की जय

एक ही नारा एक ही नाम 

जय श्री राम-जय श्री राम!

सब के राम तपस्वी राजा,

तिनके काज सकल तुम साजा,

और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै.

Hanuman Ji Status in Hindi

कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम

मां जानकी हृदय बिराजे, मन को भावे श्री हनुमान।

Hanuman Ji Status

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल।

सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल। 

मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल

जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।

बस नाम लेते रहो राम का,
साथ मिलता रहेगा हनुमान का!

Hanuman Ji Status

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है। 

श्रीराम का वरदान जिसे है, गदा है जिसकी शान

भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान।

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

ॐ राम रामाय नमः

Hanuman status

जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में है श्री राम,

जग में सबसे है वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान। 

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

बजरंगी जिनका नाम है , दुख संकट हरना काम

ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम।।

Hanuman ji Quotes in Hindi

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

सुख-दुःख तो संसार से मिलता है

आनंद तो मेरे प्यारे हनुमान जी के दरबार से मिलता है

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।

Hanuman Ji Status

नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीर

भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना

हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

Hanuman Ji Status

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं

विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान

भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान।।

स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..

दुनिया चले न श्री राम के बिना राम
न चले हनुमान के बिना जय श्री राम।

आगे पढ़ें:

हमें आशा है की Hanuman Ji Status Shayari के इस पोस्ट में दिए गये बजरंगबली जी के स्टेटस और शायरी आपको पसंद आई होगी। आपको हनुमान जी का स्टेटस और इमेज कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

[Top 25+] मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस | Hanuman Ji Status in Hindi Read More »

Life-Partner-Shayari-in-Hindi

101+ जीवन साथी शायरी इन हिंदी | Life Partner Shayari in Hindi

आज हम आपके लिए लाये हैं जीवन साथी शायरी, Life Partner Shayari in Hindi. अपने जीवन साथी के प्रति प्रेम भाव को दर्शाने के लिए आप इन लाइफ पार्टनर कोट्स और स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं। आप इन जीवन साथी quotes images को Whatsapp status बना सकते हैं या अपने पार्टनर को भेज कर उनके प्रति प्रेम को प्रकट कर सकते हैं।

जीवन साथी शायरी इन हिंदी

जीवन साथी शायरी इन हिंदी

छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ

इक दूजे की दिल की धड़कन बनकर साथ रहेंगे

जब तक है सांस एक दूजे के साथ रहेंगे।

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई,

तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई।

मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,

तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा।

जब रिश्ता बनाया है तो रिश्ता जरूर निभायेंगे,
तुम रोज़ लड़ो हमसे, और हम रोज़ तुम्हें मनायंगे।

दूर रहकर भी तुम अपना एहसास दिलाती हो,
अपनी तस्वीर से तुम मुझे तड़पती हो।

सुबह शाम में तुम्हें अपने दिल के पास रखता हूँ
वरना ये धड़कने नाराज़ हो जाती हैं

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको, मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।

कुछ चीज़े दिल को सकून देती हैं,

जैसे तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा।

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,

तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है, तो सोच तुझसे कितनी होगी

हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,

तुम खुद में मुझे ढूँढना, हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे

जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,

दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन, हमेशा दिल के पास रहना !!

हमसफ़र खूबसूरत हो न हो लेकिन,
सच्चा जरूर होना चाहिए।

तुम्हारी रूह के साथ रिश्ता जुड़ गया है मेरा,
रब करे जन्मों जन्म तक यूं ही साथ रहे तेरा मेरा

लाखों महफिले है हज़ारों मेले हैँ,

लेकिन जहाँ तु नहीं वहां पर हम अकेले है।

हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,

खूबसूरती झलकती है

एक तू और एक तेरी मोहब्बत
इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी

Life Partner Shayari in Hindi

Life Partner Shayari in Hindi

ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश..

तुम से ही डरते है, लेकिन तुम पर ही मरते है,
तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,

मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !

अब इतना प्यार हो गया है तुझसे,

की अब जीने के लिये साँसों की नहीं तेरी जरुरत लगती है।

किस्मत तो हमारी भी खास है,

तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !

तू खुशी दे चाहे दे गम,

तेरी दी हर इक चीज़ अच्छी लगती है।

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो,

वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो

जिंदगी के हर मोड़ पे मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा दिल के पास रहना !!

तेरी चाहत के बिना, इबादत अधूरी है मेरी
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन जिंदगी अधूरी है मेरी।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

तुम मिल गए लगता है अब,

खुशी की तलाश खत्म हो गयी !

Pati Patni Shayari Love

Pati Patni Shayari Love

तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,
तू जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा

प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई।

कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,

हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है साथ रहोगे तुम

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,

हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !!

मेरी हर रात तेरी हैं, धड़कन में छुपी ये साँस तुझसे हैं
एक पल भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिन, मोहब्बत की हर शुरुआत तुझसे हैं।

मोहब्बत मेरी तुमसे है, शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को, मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

मेरा एक ही दिल है,

और उस दिल की धड़कन हो तुम

तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,

बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !

मेरी सपनो की कहानी, हकीकत बन गई है,

साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की लिस्ट
पहली भी तुम और आख़री भी तुम

दिल करता है की लिपट जाऊं रूह बनकर तेरे जिस्म से,
की जब तू मुझसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाये।

जीवन साथी शायरी

जीवन साथी शायरी

मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं।
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ

राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,

मेरे सुख और दुख को बांटने वाली हमसफर भी तुम ही हो

न कोई शिकवा तुझसे, ही गिला कोई खुद से,

संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ तूझसे।

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पे नाम लाना ज़रूरी नही होता।

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,

आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं

दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उमर भर के लिए मेरी नजर में रहो..!

मेरी जिंदगी की किताब में, हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है

सामने बैठा करो दिल को करार आता है,
जितना तुम्हे देखते हैं उतना ही प्यार आता है।

अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता

एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है !

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नही हूं अब बस तू ही तू बसी है।

तेरी मोहब्बत में एक बात सिखी हैं
तेरे बिना मेरी पुरी जिंदगी फिकी है

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,

अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये

Life Partner Quotes in Hindi

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे

ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,

बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !

तुम नही जानते मेरे लिए तुम क्या हो
बस ये जान लो जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो।

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,

कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम

तेरे इश्क में कुछ इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली और मै तेरे नाम हो जाऊं

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,

ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

तेरे चेहरे की हसीं

मेरे दिल का सुकून है

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना

तेरे लिए ही होगा हर जीवन मेरा
प्यासी नदी हूं मैं, तू है सावन मेरा।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह जीवन साथी शायरी इन हिंदी | Life Partner Shayari in Hindi जरुर पसंद आई होगी। आप इस बारे में अपने विचार हमें कमेंट में बता सकते हैं।

101+ जीवन साथी शायरी इन हिंदी | Life Partner Shayari in Hindi Read More »

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी और कोट्स ऐसे लोगों के लिए है जो एक दुसरे से बहुत दूर हैं पर उनके बीच बेहद प्यार है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आसान नही होती बीच की दूरियां और उनकी यादें बहुत तकलीफ और दर्द देती हैं। इन्ही सब भावनाओं को शायरी के रूप में बयाँ किया है। आप भी Long Distance Relationship Quotes in Hindi के इस पोस्ट से शायरी कॉपी कर Whatsapp स्टेटस लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

हमारी सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जायेगी,
इस पतझड़ के मौसम के बाद एक बार फिर बहार आयेगी

उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,

मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं 

दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है।

न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।

हम दूर हैं तो क्या हुआ,

दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेंगी

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,

किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये

वो क़रीब बहुत है, मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ

एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूं,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूं।

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।

सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।

रहते थे पनाहों में जिनकी, उनसे अब मीलों की दूरी है,

प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा, ये कैसी हमारी मजबूरी है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

ये दूरियां कहां मायने रखती हैं इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है।

चाहे कितने भी दूर क्यू न हो तुम
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम

बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को

किसी शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर

ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।

तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और,
धड़कन कितना करीब है

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,

दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,

ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,

बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये

इन फसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

वो कल भी हमारे हैं और आज भी हमारे हैं

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।

इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना,
इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।

Long Distance Relationship Shayari in Hindi

Long Distance Relationship Shayari in Hindi

माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,

तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है

तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।

मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखो दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।

माना तुमसे दूर हूँ मैं,
पर मेरा दिल तो तुम्हारे पास ही है।

न घर, न गली, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां एक है।

तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
देखे है बहुत इसने तन्हाई के मौसम,
अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह Long Distance Relationship Quotes in Hindi पसंद आई होगी आप इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी Read More »

80+ सच्ची दोस्ती शायरी | मजबूत दोस्ती शायरी

आज हम सच्ची दोस्ती शायरी लेकर आये हैं जो की सच्चे और जिगरी दोस्तों पर लिखी गयी है। आप इन बेहतरीन दोस्ती शायरी को अपने सबसे करीबी दोस्तों के बीच साझा कर सकते हैं। सभी मजबूत दोस्ती शायरी और सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन में short में दी गयी हैं। आप इसे Whatsapp status या सोशल मीडिया पोस्ट की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

सच्ची दोस्ती शायरी

सच्ची दोस्ती शायरी

बेशक रास्ते बदल गये हैं हम यारों के,

पर रिश्ते अभी भी सच्चे और पुराने हैं

सच्चा दोस्त वही है जो कभी गिरने नहीं दे,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !

वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है,

लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना मुश्किल है !!!

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है.

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आँसू , चेहरे से परेशानी,

दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द, और बस चले तो तकदीर से मौत तक चुरा ले।

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना

वक्त,दोस्त और रिश्ते, वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलते हैं
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कही खो जाते हैं

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर दोस्त रहे भूखा तो हमसे भी ना खाया जाये।

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है

दोस्तों के दिल में रहने की इज़ाज़त नहीं मांगी जाती,

ये तो वो जगह है जहां कब्ज़ा किया जाता है

सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line

Miss-u-Friend-Status-in-Hindi

नयी चीजें अच्छी होती हैं,

पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है..
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..

दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

मजबूत दोस्ती शायरी

सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line

इस दुनिया का एक ही नियम है….!!
प्यार साथ दे ना दे, पर यार जरूर साथ देते हैं.

बेवजह है, तभी तो दोस्ती है..
“यार” वजह होता, तो व्यापार होता

किसी के हाथ में हीरा किसी के कान में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं.

मित्रता सोच समझकर करिए, पर जब
कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!

दोस्ती तो निखर जाती हैं
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..

माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं,
पर यारों, हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है
वो नहीं तो हम नहीं, फिर तो बाकि क्या कहानी है…

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरियां हो जाएँ

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!

दोस्ती हैं तो साँसे हैं
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे  के टुकडे है ।।

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे

Sachi Dosti Shayari in Hindi

Sachi Dosti Shayari in Hindi

 एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके
साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …

पूराने साल को भले भूल जाये,
पुराने यार को नही भूलेंगे

कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर
सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा!!

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती, 

जिनसे दोस्ती हो जाती है, वही लोग ही स्पेशल हो जाते है !

दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर,

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !

एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते

हम तो सीधे सादे Natural इन्सान है,

इसलिए हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है,
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया।

क्या खूब था वह बचपन भी
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी..

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!

सच्ची दोस्ती शायरी Attitude

सच्ची दोस्ती शायरी Attitude

दोस्ती प्यार से बड़ी होती है,

क्योकिं दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते

अरे एक बार सच्ची दोस्ती को निभा कर तो देखो,

लोग तुम्हारा Example दिया करेंगे !

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,
एक दोस्ती है, जो कभी बूढ़ी नहीं होती।

हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,

और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,

पक्की तो सड़क भी होती है !

सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते,

उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है !

लड़को की दोस्ती पे कभी शक मत करना,

कमीने होते है लेकिन धोखेबाज नहीं

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।

दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा पाओगे,

दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,

जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी

नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने,

इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है, मज़ा तो तब आता है,

जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले।

आगे पढ़ें:

आपको सच्ची दोस्ती शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

80+ सच्ची दोस्ती शायरी | मजबूत दोस्ती शायरी Read More »

Best-Romantic-Shayari-in-Hindi

111+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी

आज हम आपके लिए रोमांटिक शायरी लेकर आये हैं। आप इस Best Romantic Shayari in Hindi के इस पोस्ट से अपनी मनपसंद शायरी चुनकर अपनी girlfriend, wife या पार्टनर को भेज सकते हैं। आप निचे दिए गये रोमांटिक शायरी images को Whatsapp status भी बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Best Romantic Shayari in Hindi

Best Romantic Shayari in Hindi

मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.

पहली मुलाकात थीं और हम दोनों ही बेबस थें,

वो जुल्फ़ें न संभाल सकें और हम ख़ुद को !!

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

रिश्ता उसी से बनाना जो जानता हो उसे निभाना…

मैंने ज़ब भी जाने की इजाज़त मांगी,

उन्होने ज़ुबां से हां कह के निगाहों से रोक लिया !!

ज़िन्दगी के रास्ते चाहे कितने भी
लम्बे क्यों ना हो मगर तुम हर मोड़ पर साथ चलना।

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,

तुम आना, तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे

तुझे हो न हो मगर मुझे तेरी फिकर
अपनी जान से भी ज्यादा है।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये

रख लिया करो ख्याल अपना
क्योंकी मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं।

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है,

दिल की बातें तुमसे छुपी कब है

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी

पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है

वो रब ही जाने क्यूं तुम हाथों पे मेहंदी लगाती हो,

बड़ी ना-समझ हो.. फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो

Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम 

तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा,

कितना आसान था इलाज मेरा…

बड़े परहेज़ वाले हो गऐ हो,

हमें याद करना भी गुनाह समझते हो!

जरूरी तो नहीं कि, नज़दीकियों में ही प्यार हो;

फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियाँ देखी है हमनें

प्यार के दामन में लिपटे हम, कहां तक आ गए,

हम नज़र तक़ चाहते थें, तुम तो दिल पर छा गए..

रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!

कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम?
जैसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती

हिरासत में हूं मैं तेरी हसीन बाहों की.
बस दुआ है कोई ज़मानत न करा दे हमारी

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,

इतना इश्क कैसे हो गया? एक अनजान के लिए?

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,

हम तो आये, पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

रोमांटिक शायरी इन हिंदी

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को

बड़ी लम्बी “खामोशी” से गुज़रा हूं में
किसी से कुछ कहने कि “कोशिश” में।

रख लिया करो ख्याल अपना क्युकी मेरे पास
तुम जैसा और कोई नहीं

क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,

प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..

रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!

कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..

सुनो ! महफूज कर लो न हमें खुद में
के बिन तेरे, बेवजह बिखर रहे हैं हम

फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,

हम तो आये पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!

क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,

प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,

लेकिन बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया

आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे ,

खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो।

मोहब्बत तो खामोशी से हो जाती है जनाब

यह तो ख्वाहिशें है जो शोर मचा देती हैं

यूं सामने आ कर बैठा ना कीजिये,

सब्र तो सब्र ही है हर बार नहीं होता

हर तमन्ना जब दिल से रुख़सत हो गयी,

यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी..

उफ्फ्फ्फ़, ये हजार आहे, कुछ तेरे नाम से पहले,
कुछ तेरे नाम के बाद

Romantic Shayari For GF

Romantic Shayari For GF

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है

काश ऐसा मुमकिन होता,
में आपको सोचु और आप सामने आ जाओ

नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,

चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं

क्या जादु किया है तुमने मेरे दिल पे,

अब तो इक पल भी तुम्हारे बिना रहा नही जाता

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,

 लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है?

तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,

बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो

न कर शरारत अपनी नशीली आँखों  से तुम,

मचल गया दिल- ऐ-नादान तो बड़ी मुश्किल होगी.

बेवफा कहने से पहले मेरी रग-रग का खून निचोड़ लेना,

कतरे-कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना!

जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो

मेरी धड़कनों की राहों में खलल पड़ता है
बिना बताए वो मेरे खयालों में निकल पड़ता है

चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,
सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता है।

लफ़्ज़ों की तमहीद बाँधनी मुझे नहीं आती,

शिद्दत से याद आते हो, सीधी सी बात है…

किस तरह छुपाऊँ तुम्हें मैं,

मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो तुम

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,

मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है

ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी,

जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं

Romantic Shayari for Wife

romantic shayari for wife

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर; 

वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है

सबकुछ खो दिया मैंने, एक तुम्हें पाने के लिये

और सब कुछ पा लिया तुम्हें पाने के बाद

गिराकर बिजली दिल पर, वो दामन बचा लेते है,

नज़रो से कतल करके, वो नज़रें ही चुरा लेते है

नन्हा सा दिल भले ही हो ,

पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए

उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो
हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन 

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,

जिंदगी गर कुछ रहीं तो ये जवानी फिर कहाँ- ख़्वाजा मीर दर्द

वोह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,

ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..

भगवान का दिया सब कुछ है

बस एक सोलह सोमवार करने वाली चाहिए

romantic shayari for wife

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ,

फिर भी मेरे लिए तुम बहुत खास हो

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,

कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो

अपने हाथो में दुआओ कि तरह उठा लू तुम को,
जो मिल जाओगे तो किसी खाजने कि तरह संभालू तुमको |

दूर कर दूँ मैं तुम्हारी थकावटें सारी
एक बार तुम मेरी बाहों में आ तो सही

अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,

जाग उठती है जब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की..

मेरी हर बात पर हँसकर वो कह देती थी मुझे ‘पागल’ 

और मैं भी कह देता था कि, तुमने ही बनाया है

आज थोडा प्यार जता दूं क्या,

तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या?

हर यादों में उसी की याद रहती है,
मेरी आँखों को उसी की तलाश रहती है।

सीना तो हमने अपना लोहे जैसा रखा था,

पर तुम तो मैगनेट निकली

तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ

बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे

जरुरत और ख्वाइश दोनों ही तुम हो,
खुदा बड़ा मेहरबाँ हैं कोई एक तो पूरी होगी !

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से, 

तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफ़ी है

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,

और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।

अगर दूरियों से फर्क ना पडे

तो समझ लेना बहुत नजदीक हो तुम !

वो मुझे अच्छा  या बुरा नही लगता,
वो मुझे सिर्फ मेरा लगता है

लाख अदाओं की जरूरत ही क्या है

जब हम फिदा ही तुम्हारी सादगी पर है।

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा

ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश
निगाहो मे…..
नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही पड़ती है

हर पल बस फ़िक्र सी होती है

जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता

तुझे क्या पता तेरे इंतजार में हमने हर लम्हा कैसे गुजारा है एक बार नहीं,

दिल में हजारों दफा तेरी तस्वीर को निहारा है

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

लफ्जों में कहां लिखी जाती है,यह बेचैनियां

मोहब्बत की मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से ही पुकारा है

मुझे अपने कल की फिकर आज भी नहीं है

लेकिन तुझे पाने की चाहत कयामत तक रहेगी

तुम्हारी जुल्फ़ों के साये में ही शाम कर लूंगा,

सफ़र इस उम्र का पल में ही तमाम कर लूंगा..

सुलगती रेत पर पानी की अब तलाश नहीं,

मगर ये कब कहां हमने कि हमें प्यास नहीं

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

मैं इश्क हूं, तू मोहब्बत है

मैं तुझ में हूं, तुम मुझ में हो

इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,

शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी

कुछ नाम नहीं इस रिश्ते का

मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम

गजल और शायरी के बात तो हम रोज करते हैं

जरा पास आओ, आज दिल की बात करते हैं

तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे?
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती है।

मेरी पसंद बहुत लाजवाब होती है

अगर यकीन नहीं है तो एक बार आईना देख लो

कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,

बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है 

तुम को लिख पाना, कहाँ मुमकिन है

इतने खूबसुरत तो लफ़्ज भी नहीं मेरे पास

चलो मर जाते हैं हम तुमपे,

लेकिन ये बताओ दफन बाहों में करोगे या सीने में

किस्मत की लकीरों का, तुम ताज बन जाओ

कल की बात छोड़ो, तुम मेरे आज बन जाओ..

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।

यह मोहब्बत कब किससे हो जाए इसका पता नहीं होता

यह तो वह घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता

मैं नही लिख पाऊंगा कुछ,

शब्द कम, इश्क़ ज्यादा है

आगे पढ़ें:

आपको यह रोमाटिक शायरी Best Romantic Shayari in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

111+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी Read More »

Scroll to Top