Business Shayari in Hindi | बिज़नेस शायरी स्टेटस

आजकल ज्यादातर लोग बिज़नेस करना चाहते हैं और नाम और पैसा कमाना चाहते हैं। बिज़नेस में सफलता पाने के लिए तैयारी और कड़ी मेहनत की जरुरत पड़ती है। आज हम आपके लिए बिज़नेस शायरी लेकर आये हैं, ये Business quotes in Hindi आपको खुद का व्यवसाय शुरू करने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Business Quotes in Hindi

Business Shayari in Hindi

पहचान से मिला काम बहुत समय के लिए नहीं रहता,

लेकिन काम से मिला पहचान जिंदंगी भर के लिए रहता है।

एक सफल बिजनेसमैन दूसरों से अलग नही होता
बल्कि उसकी सोच दूसरों से अलग होती है।

बड़ा बिजनेसमैन वही बनता है जिसका लक्ष्य, हौसला, जूनून बड़ा होता है

चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

business attitude shayari in hindi

असली व्यापारी वही है जो किस्मत के भरोसे नही

बल्कि अपनी प्लानिंग और हौसले के दम पर फैसले लेता है

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं…
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हैं,

जिस-जिस पर ये जग हँसा हैं,
उसी ने इतिहास रचा हैं…

लग जाओ तुम काम पे और तब तक न रुकना

जब तक खुद का Empire न खड़ा कर लो

नौकरी करके आप केवल
EMI और BILL ही भर सकते हैं
BMW और AUDI
के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा

जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.

Business की सफलता, पहले से की गयी तैयारी

पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल

हो जाते हैं और उसका भुगतान पूरी ज़िन्दगी भर

करते हैं.

Business Quotes in Hindi

एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बना जाए।

अगर भविष्य में मालिक
बनना चाहते हो तो,
वर्तमान में नौकर की
तरह काम करना होगा।

व्यापार में ग्राहकों को प्यार बांटना

उतना ही जरूरी है जितना उनको सस्ते

में अच्छा सामान देना।

कोई नामुमकिन सी बात
को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना
भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…

व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है

नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,

वो लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,

जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं…

सोचते रहने से मंजिल नही मिलती,

उसके लिए काम करना पड़ता है..

बिज़नेस स्टेटस इन हिंदी

जिस दिन सोना छोड़ कर मेहनत कर लेगा

पूरा तेरा ख़्वाब हो जाएगा,

हर मुश्किल का हल मिलने लगेगा तुझे

तू खुद बखुद लाजवाब हो जाएगा।

business shayari status in hindi

कोई रहस्य नहीं सक्सेस का
यह तो तैयारी, कड़ी मेहनत और
असफलता से सीखने का परिणाम है।

मालिक बनना चाहते हो अगर भविष्य में
तो वर्तमान में नौकर की तरह
काम करना पड़ेगा।

सफल होना हे अगर जिंदगी में
तो पेसो को हमेशा जेब में रखना
दिमाग में नहीं।

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

Business Motivational Shayari in Hindi

चरण चूम लेगी खुद चल करके मंजिल,
मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे.

कोई भी लक्ष्य साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लड़ा नहीं.

मुसीबत से निखरती है सख्शियत यारों,

जो चट्टानों से न टकराए वो झरना किस काम का.

नौकरी करके कभी कोई करोड़पति नहीं बन सकता,

अमीर बनने के लिए बिज़नेस करना पड़ता है।

business shayari in hindi

देर से सही पर कुछ कर के दिखाओ

वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है।

माना कि उपर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है

पर उपर से नजारा शानदार होगा।

Business Attitude Shayari

Business shayari in Hindi

ना ex के पीछे भागो,
ना next के पीछे भागो,
ये लड़ाई आपकी है
अपने best के पीछे भागो।

जो मेहनत का नशा करते है

उन्हे बीमारी भी सफलता वाली होती है।

आप उतना ही बड़ा कर सकते है

जितना बड़ा आप सोच सकते है।

इस सोच में कभी अपना समय बर्बाद मत करो

कि मेरे पास बहुत समय है।

अमीर बनूँगा मगर पैसों
से नहीं अपनी पहचान से

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की ये बिज़नेस शायरी इन हिंदी और Business quotes in Hindi से आपको motivation मिलेगा और आप सफलता पाने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। आप इन बिज़नेस स्टेटस को अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top