[Top 35+] दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa Dard Bhari Shayari
टूटे हुए दिल के लिए दर्द भरी बेवफा शायरी पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। कई हम किसी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन आखिर में कोई हमारा दिल तोड़ जाता है, जिसपर भरोसा करें अगर वही दगा करे तो दर्द बहुत होता है। आज ऐसे ही बेवफा के लिए शायरी, Bewafa status in Hindi, dard bhari sad shayri, बेवफाई शायरी हिंदी में लेकर आये हैं जिन्हें आप Whatsapp status के और अपनी bewafa girlfriend को भेज सकते हैं।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
रोज़ रोते हुए कहती है ज़िन्दगी,
एक बेवफ़ा के लिए मुझे बर्बाद मत कर !!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसने मेरी याद तक ना आने दी वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम,
आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे तकलीफ़ होती है,
कभी उसी शख्स की जान थे हम..!!
छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना
मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से
मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!
Bewafa Dard Bhari Shayari
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
सब कुछ है मेरे पास
पर दिल के दर्द की दवा नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही.
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे.
वो थोड़ी ज़िद्दी है मगर बेवफा नही
Sad Bewafa Shayari in Hindi
बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।
अब हम सिर्फ दोस्त है.. कुछ इस तरह भी हुआ करती है अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।
उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो हमे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं !!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म हे ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में, अपने मतलब के लिये
और हम सोचते रहे कि हमारी दुआओं में दम था
बेवफाई का मौसम भी अब यहाँ आने लगा है,
वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगा है..!!
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
पगली जो चाहे वो करना जिंदगी में, लेकिन एक गुजारिश है
कभी किसी से अधूरा प्यार मत करना
दिल का दर्द एक राज़ बनकर रह गया ,
मेरा भरोसा मज़ाक बनाकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फ़ाज़ बनकर रह गया..
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए..!
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए..!
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो..!
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए..!!
समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
बेवफाई दर्द भरी शायरी
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह…
आज फिर इस तन्हा रात में इंतज़ार है उसका,
जो कहा करते थे तुमसे बात न करू तो नीद नहीं आती
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।
बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है दोस्त,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी…
आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…
कुछ दूसरी शायरियां:
- 2 Line Bewafa Shayari in Hindi
- मूड ऑफ स्टेटस – Status on Sad Mood in Hindi
- दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi
- आखरी मुलाकात शायरी
आपको ये दर्द भरी बेवफा शायरी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं। हमें उम्मीद है की ये sad bewafa shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी।
[Top 35+] दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa Dard Bhari Shayari Read More »