
दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi
अब तेरे वास्ते लाऊँ कहां से उसको…
वो जो मैं था… उसे दफनाए हुए अरसा हो गया
फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करनामेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना…

लेकिन जो दर्द बांटे वही सच्चा रिश्ता है
मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!! ️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.
यह भी पढ़ें: फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

अंत में हम दो ऐसे अजनबी थे,
जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे
काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं लौटा ….
उसके हाथ में सोने के कंगन थे …!!
Two Line Dard Shayari in Hindi

तबियत ठीक नही रहती अब बिल्कुल भी
जबसे तुमने हाल पूछना बन्द किया है
आज मुद्दत बाद उसे देखा था …… दिल तो नहीं भरा मगर आँख भर आयी
कीमत मैं अदा करने को तैयार हूँ,
कोई मुझे वो पत्थर ला दो… जो जुदाई में लोग दिल पर रख लेते हैं….!!
यह भी पढ़ें: तेरी डोली उठी मेरी मैय्यत :Sad Shayri in Hindi

चलो कुछ ऐसा कर लेते हैं, खुद को तुम्हारे जैसा कर लेते है
मैं उसकी जिंदगी का वो मील का पत्थर था
जहां बैठकर उसने अपनी थकान उतारी थी
जाते जाते ही सही ये मलाल रह गया क्या उसे भी मुहब्बत थी ..? ये सवाल रह गया ….
Two Line Sad Status in Hindi

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, बढ़ रही है जो दूरियां, उन दूरियों को मिटाते हैं…!
अकेलेपन का अपना भी एक “मज़ा” है,
मैंने ख़ुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते…
यह भी पढ़ें: बेवफ़ाई शायरी – Hindi Sad Shayri Collection

मै चाहूँ तो उन्हें मना सकता हूँ, पर वो रूठे नही, बदल गये हैं
मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो ,
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो
Two Line Sad Status in Hindi Images

इक आहट से सब टूट गया,
तू जो बदला बदला जमाना,
मेरा खुदा भी रूठ गया।

तेरे एक ख़त के इंतज़ार में हमने
आजतक … अपना पता नही बदला
जाने वाले को आवाज़ नहीं दी हमने वो भी मुझसा था… उसने भी मुड़कर नहीं देखा…!!
यह भी पढ़ें: Haa Mujhe Usse Pyar Ho Gaya: Hindi Sad SMS

उन्हें अपना समझने से क्या फायदा जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही न हो…
मुकम्मल ना सही तो अधूरा ही रहने दे,ऐ सितमगर….!!
ये इश्क है कोई मकसद तो नही….!!
दो लाइन दर्द शायरी

बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
मुझे लगा … वो तबाह हो जाएगी मुझसे बिछड़कर ,
उसके चेहरे पे सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए…
ये मोहब्बत का गणित है यारों
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता…

मै खफा हु खुद से तुझसे नाराजगी का हक़ नही
मै तो शामिल था तेरे गैरों में, नादान था मै समझा ही नही
लिखवा के आया हूँ मैं थाने में यह रिपोर्ट,
मुझको तेरी याद से, खतरा है “जान” का
दुनिया मतलबी है यारों, यहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा
ग़म तुम्हारा है, तुमको ही सहना पड़ेगा।।
आखरी मुलाकात शायरी : Hindi Facebook Status Collection

फासले आखिर जीत ही गये, हमने भी कोई ऐतराज नही किया
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहींक्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं
अब कोई दर्द दर्द नही लगता
एक ही दर्द ने कमाल कर दिया ।।

वो जो कहते थे तुमसे बिछड़ कर वीरान हो जायेंगे, उनके शहर में गये तो सबसे रोशन उन्ही का घर था।।
दर्द भरी शायरी दो लाइन
हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें,
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है.

कम से कम इतना तो बता दो, भूल जाऊं तुम्हें… या इंतजार करूं…
तेरी नीयत ही नहीं थी साथ चलने की..!
वरना निभाने वाले रास्ते देखा नहीं करते..!

हँसता तो रोज हूँ, पर खुश हुए जमाना हो गया
जिस कहानी को हम हमारी कहानी समझते थे,
वो अब सिर्फ मेरी कहानी बन कर रह गयी…!
दो लाइन जिंदगी शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधर ली हमने जिंदगी उजाड़ ली
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी
इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं
यह भी पढ़ें:
आपको Two line sad status (दो लाइन दर्द शायरी ) two line sad quotes कैसी लगी? हमे जरुर बताएं।
दुख दर्द नही होता धोखा दर्द देता😭😭😭