मेहनत के बिना सफलता लगभग असंभव है। दोस्तों जिन्हें मेहनत का महत्व पता नही होता वो अक्सर जिंदगी के किसी मोड़ पर अटके हुए नज़र आते हैं। आज हम मेहनत शायरी के इस पोस्ट में आपको मेहनत पर 2 लाइन शायरी, Hardwork status in Hindi, परिश्रम पर शायरी और quotes देने वाले हैं जो आपको मेहनत करने और निरंतर आगे बढ़ने के लिए आपको हमेशा प्रेरित करेंगे।
मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस
कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता
यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला!!
परिश्रम प्रतिभा को पीछे छोड़ देती है,
इसलिए निरंतर मेहनत करते रहो।
मेहनत की आग जब सीने में होती है,
तो हर मुश्किल काम को आसान बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है।
मेहनत का जूनून जिसके सर चढ़ जाए,
सारी मुश्किलें उसके सामने घुटने टेक देती है।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
जीवन में गर जीत को पाना है
तो अब से और अभी से ही
खुद को मेहनत में लगाना है।
आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो,
कल कमाई मेहनत से ज्यादा होगी
जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों,
कोशिश हमेशा ज्यादा करों,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।
हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा।
चार दिन मेहनत कर रुक मत जाना,
वक़्त लगता है बीज को फसल बनने में।
सपने ऐसे ही पूरे नहीं हो जाते मेरे दोस्त,
दिन-रात मेहनत करनी पड़ती हैं उनको साकार करने के लिए।
मेहनत पर शायरी
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं
हर बिगड़ी तक़दीर का इलाज है मेहनत
इसलिए लम्बी सफलता का राज़ है मेहनत
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।
गर गुलामी करनी ही है तो मेहनत की कीजिये
सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।
बस मेहनत करता जा मुसाफिर,
तुझे मंजिल जरुर मिलेगी एक दिन
ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद
क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा होता है
मेहनत करने वाले अक्सर कारवाँ बदल जाते है
मगर लकीरों पर भरोसा रखने वाले अक्सर
जिन्दगी के रास्ते पर किसी मोड़ पर खड़े नज़र आते है।
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।
इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ
माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है।
परिश्रम पर शायरी
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते
काली रात है आज तो कल सवेरा होगा
हर मेहनत करने वाले का जीवन में
ऊंचाइयों पर बसेरा होगा
सिर्फ एक चीज है जो खराब किस्मत पर काबू पाती है
और वह वह है कठोर परिश्रम। – हैरी गोल्डन
सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है
भगवान के भरोसे मत बैठिये,
क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो।
विरासत में हर किसी को कामयाबी नही मिलती,
लेकिन मेहनत करने वाले कई पीढ़ियों की किस्मत बदल देते हैं।
गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी
Mehnat Shayari in Hindi
नही है भरोसा किस्मत पर मुझे,
अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से।
शुक्र है ऐ खुदा तूने विरासत में कुछ नही दिया,
अपने परिश्रम से कामयाब होने का मुझे मौका तो मिला।
जब से समझ आया है मेहनत का महत्व,
किस्मत को कोसना बंद कर दिया है।
अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की चाबी है। – जॉन कारमैक
किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है।
तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को
अपने जीवन में अपनाओगे।
मुश्किलें बहुत हैं पर मैं मंजिल को पाऊंगा,
मुझे खुदा से ज्यादा मेरी मेहनत पे भरोसा है।
बेशक आप प्रतिभावान हों पर याद रखो…
मेहनत करने वाला आपको कभी भी पीछे छोड़ सकता है।
आगे पढ़ें:
आपको ऊपर दी गयी मेहनत पर शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। उम्मीद है आपको मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस | परिश्रम पर शायरी | Mehnat Shayari in Hindi | Hardwork Status in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा।