जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। आइये शुक्रिया जिंदगी शायरी के जरिये हम ज़िन्दगी को धन्यवाद कहें. आपको ये Thank you zindagi quotes कैसे लगे हमें जरुर बताएं।
शुक्रिया जिंदगी शायरी
सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,
मगर शुक्रिया तेरा, तूने किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया।
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
शुक्रिया जिंदगी तूने वो सिखाया
जो किताबों के बस का नही था।।
शुक्रिया जिंदगी तू हर दिन सिखाता है,
कभी हसाता है तो कभी रुलाता है,
कभी गिराता है तो कभी उठाता है,
कभी हराता है तो कभी खुद हार जाता है,
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया
जिंदगी तेरा शुक्रिया शायरी
ज़िंदगी चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू कल की सुबह
जो दीया हम ने हंस के लिया ऐ ज़िन्दगी तेरा चल शुक्रिया
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ
कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता.
शुक्रिया जिंदगी!!
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
शुक्रिया जिंदगीतूने जितना दिया, बहुत दिया…
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
शुक्रिया जिंदगी तूने जिंदगी जीना सिखाया,
ठोकरें दे कर ही सही, तूने मुझे आगे बढाया,
बुरे वक्त में अपनों का चेहरा दिखाया,
हर मोड़ पर मेरा हौसला बढाया
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया!
टूट कर हर चोट पर बिखरते गए,
बिखर-बिखर कर और निखरते गए,
शुक्रिया ऐ ज़िंदगी तेरे इम्तिहानों का,
तू जितना मुश्किल होती गई,
हम उतना और संवरते गए।।
कभी मुस्कान कभी आंखों में नमीं…कभी खुशियाँ कभी दर्द
कभी सुकून कभी तड़प
जिंदगी के ये रंग…कमाल कमाल कमाल
शुक्रिया ज़िंदगी…
बुरे लोगों से मिलाने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी,
तूने यह सिखाया की मुझे उनके जैसा नही बनना
कई बार टूटा,कई बार बिखरा,
शुक्रिया जिंदगी तूने हर बार सम्हाला…
कहने को तो साथी बहुत हैं ऐ जिंदगी,
पर मौत तक हर पल तू ही साथ निभाएगा.
आगे पढ़ें
शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी (Thank you Zindagi Quotes) आपको कैसे लगे हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं.