sad sms

दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन | Zindagi Sad Shayari 2 Line

खुशियाँ हम सभी को पसंद हैं लेकिन खुशियों के अलावा जिंदगी में दुःख और दर्द भी आते हैं। जिंदगी उतार चढाव से भरी हुई है, यहाँ हर कोई किसी न किसी गम और दर्द में जी रहा है। हर इंसान को प्यार की जरुरत है और यही प्यार पाने के लिए वो तमाम कोशिशें करता है पर जिंदगी की सच्चाई यही है की दूसरों से ज्यादा यहाँ अपने ही दर्द देते हैं। 

आज हम दर्द भरी जिंदगी पर शायरी लेकर आये हैं आप इन दो लाइन की शायरी (Zindagi Sad Shayari 2 Line) से अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। 

दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइनstatus on sad mood in hindi

अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं,
क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की

तन्हाई बेहतर है… मतलबी लोगों से

खामोश रहना ही बेहतर है
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।

जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं
करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ ,
किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।

बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।

अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है

ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर

दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।

बदलते लोग,
बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम ,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है

आज परछाई से पूछ ही लिया, 
क्यों चलते हो.. मेरे साथ..उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है

हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द 
क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है

जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.

बस दिल उदास है, वैसे तो ठीक हूँ मैं

काश आज मेरी साँस रुक जाए, 
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।

वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की,
वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.

Zindagi Sad Status in Hindi

dard shayari status on sad mood in hindi

क्या इतने दूर निकल आये हैं हम,
कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है ,
औरकुछ लोग भरोसा करके रोते है

फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।

वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर ,
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.

मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में, मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का, मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।

तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा

किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो,
मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों,
क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.

बहुत दिनों से #Mahsoos कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही, अगर हम #Badal गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की

दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन

एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया।

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता..
कसम से..
मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है

दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।

धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!

बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो,
फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में
इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..

दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन | Zindagi Sad Shayari 2 Line Read More »

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake

Bewafai-sad-love-judai-shayri-on_www.HindismsShayri.blogspot.com
हमने चाहा बहुत पर इज़हार कर ना सके,
कट गई उमर पर ‪‎प्यार‬ कर ना सके,
उसने माँगी भी तो हमसे जुदाई माँगी,
और हम थे की इनकार कर ना सके….
Hum Ne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake,
Kat Gai Umar Par Pyar Kar Na Sake,
Usne Mangi Bhi To Humse Judai Mangi,
Aur Hum The Ke Inkar Kar Na Sake….

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake Read More »

अपना बना कर भुला रहा है कोई: Hindi Sad Shayri

अपना बना कर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
मर जाएँगे बिन उनके हम,
यह जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई …
 
Apna Bana Kar BhuLa Raha Hai Koi,
Khwab Dikha Kar Rula Raha Hai Koi,
Mar Jayenge Bin Unke Hum,
Yeh Jante Huwe Bhi Door Ja Raha Hai Koi …

Tags: Hindi Sad SMS, Sad Facebook and whatsapp status, Bewafaai status, Shayri in Hindi fonts. 

अपना बना कर भुला रहा है कोई: Hindi Sad Shayri Read More »

तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ? Hindi Sad Shayri

हमेशा मेरे हिस्से ही क्यूँ आती है,
याद‬ वाली सड़कें.. जिन पर ‪‎साथ‬ चले थे ‪‎हम‬ कभी.
बेतरह तनहा‬ सा लगता है वो ‪‎मोड़‬,
जहाँ हम मिले थे कई बार,
घर वालों से बेख़बर‬ होकर.

हमेशा मैं ही क्यूँ रह जाता हूँ अकेला‬,
घर‬ के कमरों में तुम्हें ढूंढते हुए,
नासमझ उम्मीदों को झिड़की देता,
दरवाजे की और एक टक देखता,
इंतज़ार‬ के दिन गिनता हुया.

हमेशा‬ मुझसे ही क्यूँ खफा‬ होते हैं,
चाँद, रात, सितारे… पूरी ‪‎रात‬.
अनदेखे सपनों‬ में उनिंदा रहता हूँ,
उनींद से मिन्नत करते बीत जाते हैं घंटे,
सुबह भी उतनी ही दूर होती है जीतने तुम.

हमेशा तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ?

सारे लम्हे‬.. जब तुम होते हो,
सारे लम्हे.. जब तुम‬ नहीं होते हो…

तुमसे‬ ही क्यूँ ‪‎प्यार‬ कर बैठता हूँ ? Hindi Sad Shayri Read More »

तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi

तेरी ‪‎डोली‬ उठी, मेरी ‪‎मैय्यत‬ उठी;
‪‎फूल तुझ‬ पर भी  बरसे, ‪‎फूल मुझ‬ पर भी बरसे‬;
‪‎ ‪‎तू सज‬ गई,
मुझे भी सजाया‬ गया;
तू‬ भी घर‬ को चली‬, ‪‎मैं‬ भी घर को ‪‎चला‬;
फर्क सिर्फ इतना सा था,

तू उठ‬ के
गई‬, ‪‎मुझे उठाया‬ गया;
महफिल वहां‬ भी थी, ‪‎लोग यहां‬ भी थे;
फर्क सिर्फ इतना सा था, उनका हंसना वहां,
इनका रोना यहां‬;
काजी उधर‬ भी था, ‪‎मौलवी इधर‬ भी था;
‪‎दो बोल तेरे‬ पढ़े, दो बोल मेरे‬ पढ़े;
तेरा निकाह पढ़ा
मेरा जनाजा पढ़ा;
फर्क सिर्फ इतना सा था, तुझे अपनाया गया, मुझे दफनाया गया !

तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi Read More »

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection

Waqt Gujar Jayega : HindiSmsShayri.Blogspot.com
जिंदगी में बहुत बार ऐसा ‪‎वक्त‬ आयेगा,
जब तुमको चाहने‬ वाला ही तुमको
रुलायेगा‬,
मगर भरोसा‬ रखना उस पर,
अकेले‬ में वो तुमसे ज्यादा आँसू‬
बहायेगा।

 —000—
जिंदगी‬ ने मेरे मर्ज़‬ का एक क़ारगर‬ इलाज़‬
बताया ,,
. वक्त‬ को दवा‬ कहा और ‪‎ख्वाहिशों‬ का ‪‎परहेज‬
बताया ..!!!!!
 —000— 
एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा -:
“ऐसा कोई वाक्य बताओ जो ‘दुख’ मे
बोला जाऐ तो ‘खुशी’ हो और ‘खुशी’ में
बोला जाऐ तो ‘दुख’ हो….???



बीरबल ने बहुत सुंदर सा जवाब दिया -: “ये
वक्त गुजर जाऐगा..!!”
—000— 
  
 

‪‎ये वक्त गुजर जाऐगा…: Hindi Shayri Collection Read More »

“Tum Bin”Sad Hindi shayri

Sad Hindi shayri "Tum Bin"
Aaj Kuch Kami Si Hai Tum Bin!
Na Rung Na Roshni Hai Tum Bin,
Waqt Apni Raftaar Se Chal Raha Hai,
Bas Dharkan Thami Si Hai Tum Bin!
Na Barish Hai Na Dhuwan,
Phir Bhi Dil Meh Tapish Si Hai Tum Bin!
Bahot Roka Hai Badaal Ko Barasne Se,
Phir Bhi Aankhon Mey Nami Si Hi “TUM BIN”

Koi Ketha hai Pyar Nasha Ban Jaati hai!
Koi ketha hai Pyar Saza ban Jaati hai…..
Par Pyar karo agar sache dil se…..
Toh Pyar jeene ki wajah ban jati hai..

“Tum Bin”Sad Hindi shayri Read More »

Hum to Jee rhe the Unka Naam le kar :: हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर

हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,

वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,

कल वो कह गये भुला दो हुमको,

हमने पुछा कैसे!!!!

वो चले गये हाथो मे जाम देकर…

——–

Hum to Jee rhe the Unka Naam le kar,

Wo gujrte the hmara Salam le kar,

Kal wo kah gye Bhula do Humko,

Hamne pucha Kaise??

Wo chle gye hathome jaam de kar

Hum to Jee rhe the Unka Naam le kar :: हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर Read More »

Scroll to Top