शुक्रिया जिंदगी शायरी स्टेटस | Thank You Zindagi Quotes

जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। आइये शुक्रिया जिंदगी शायरी के जरिये हम ज़िन्दगी को धन्यवाद कहें. आपको ये Thank you zindagi quotes कैसे लगे हमें जरुर बताएं।

शुक्रिया जिंदगी शायरी

shukriya zindagi

सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,

मगर शुक्रिया तेरा, तूने किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया।      

इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,

चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।        

तेरी हर मुश्किल ने मेरा हौसला बढ़ाया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने मुझे खुद से मिलाया।

शुक्रिया जिंदगी तूने वो सिखाया
जो किताबों के बस का नही था।।

शुक्रिया जिंदगी तू हर दिन सिखाता है,
कभी हसाता है तो कभी रुलाता है,
कभी गिराता है तो कभी उठाता है,
कभी हराता है तो कभी खुद हार जाता है,
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया

2 Line Quotes

ज़िंदगी चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू कल की सुबह
जो दीया हम ने हंस के लिया ऐ ज़िन्दगी तेरा चल शुक्रिया

shukriya zindagi shayari

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ

कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता. शुक्रिया जिंदगी!!    

गिराया तो तूने, मगर संभलना सिखा दिया,
शुक्रिया ज़िंदगी, हर लम्हा जीना सिखा दिया।

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।

बुरे लोगों से मिलाने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी,

तूने यह सिखाया की मुझे उनके जैसा नही बनना        

हर दर्द को हंसकर सहने की कला दी,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीने की वजह दी

ख़्वाब अधूरे सही, पर हौसले पूरे हैं,
शुक्रिया ज़िंदगी, तेरे सारे सबक गहरे हैं।

हर दर्द के बाद तूने मुस्कान दी,
शुक्रिया ज़िंदगी, हर ग़म में पहचान दी।

कहने को तो साथी बहुत हैं ऐ जिंदगी,

पर मौत तक हर पल तू ही साथ निभाएगा.

जो मिला नहीं, उसका ग़म नहीं,
शुक्रिया ज़िंदगी, जो मिला, वो कम नहीं

तेरी कड़वाहट में भी मिठास है,
शुक्रिया ज़िंदगी, तू सबसे खास है।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

तूने ही गिराकर उठना सिखाया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने हर पल साथ निभाया।

हर मोड़ पर तूने नया रास्ता दिया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीना सिखा दिया।

कई बार टूटा,कई बार बिखरा,

शुक्रिया जिंदगी तूने हर बार सम्हाला…    

शुक्रिया जिंदगी तूने जितना दिया, बहुत दिया…      

Thank you Zindagi Quotes

ए जिंदगी तेरा शुक्रिया

ए जिंदगी तेरा शुक्रिया अदा करते हैं।

जानते है दर्द है ज़िंदगी में फिर भी मुस्कुराया करते हैं।

पहले मांगते थे रब से बहुत कुछ अब जो है उसमें खुश रहा करते हैं

शुक्रिया जिंदगी तूने जिंदगी जीना सिखाया,

ठोकरें दे कर ही सही, तूने मुझे आगे बढाया,

बुरे वक्त में अपनों का चेहरा दिखाया,

हर मोड़ पर मेरा हौसला बढाया

ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया!      

टूट कर हर चोट पर बिखरते गए,

बिखर-बिखर कर और निखरते गए,

शुक्रिया ऐ ज़िंदगी तेरे इम्तिहानों का,

तू जितना मुश्किल होती गई,

हम उतना और संवरते गए।।      

कभी मुस्कान कभी आंखों में नमीं…कभी खुशियाँ कभी दर्द

कभी सुकून कभी तड़प

जिंदगी के ये रंग…कमाल कमाल कमाल

शुक्रिया ज़िंदगी…        

आगे पढ़ें

शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी (Thank you Zindagi Quotes) आपको कैसे लगे हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top