Dosti Status in Hindi

[Best 50+] दोस्ती शायरी दो लाइन | Dosti Shayari 2 Line in Hindi

दोस्ती शायरी दो लाइन हिंदी में पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस पोस्ट में हमने 2 लाइन दोस्ती शायरी का अच्छा सा कलेक्शन बनाया है। आप अपने दोस्तों को ये शायरी कॉपी करके WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। आप निचे दिए गये दोस्ती शायरी images को status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों के सामने अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं।

दोस्ती शायरी दो लाइन

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,

कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,

वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

प्यार में भले ही जूनून है,

मगर दोस्ती में सुकून है।

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है

वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,

दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…

थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

Dosti Shayari 2 Line in Hindi

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है:

जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,

जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,

तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।

दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो दोस्तों,

जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी ♡

तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,

और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,

एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,

मजा तो तब है.. जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,

तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,

जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, 

जिनसे हो जाती है, वही लोग ज़िंदगी में ख़ास बन जाते हैं

ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं,

दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।

ना तुम हमसे दुर जाना ना हम तुमसे दूर जायेंगे,

मिल जुलकर अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

Dosti Shayari Attitude 2 Line

वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो?

मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही,

तो ए दोस्तों, मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।

दोस्ती अगर दूर भी होती है,

तो भी ये कोहिनूर होती है।

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,

थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।

अपना तो कोई दोस्त नही है,

सब साले कलेजे के टुकडे है ।।

Dosti Shayari Status in Hindi

फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है, 

जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करती है

ऐ दोस्त मैं तुम्हे भूल जाऊं, ये तेरी भूल है, 
तेरी क्या तारीफ करूँ, तू एक महकता हुआ फूल है

किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते, जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते,
जी लो इन पलों को हंस के जनाब, फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये, सफर नहीं जो कट जाये,

ये तो वो अहसास हैं…जिसके लिये जिना भी कम पड जाये !

भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं !

दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।

तुम जो कहती हो कि छोड़ दो,
अपने आवारा दोस्त को,
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?

दोस्ती शायरी दो लाइन Sad

क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में,

उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है.. 

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।

हमारी आदतें कुछ अलग है इस दुनिया वालों से

हम दोस्त थोड़े कम रखते हैं लेकिन लाजवाब रखते हैं |

कुछ गलतियाँ की है,जो अब हमें सवारनी है,

उन्होंने तो फर्ज पूरे कर दिए,अब हमें भी दोस्ती निभानी है..

जो मिला था वो दोस्ती का मज़ा है,

अब जो मिल रहा है वो किसी पर भरोसा करने की
सजा है..

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।

ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो,

पर ऐ खुदा! मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो..

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..

जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की..हम अपने हैं ये भूल ना जाना

Dosti Shayari 2 Line

“दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं, इत्र का नाम क्या है।”

लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं

दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।

खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए।

कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

किसने कहा के हम बहुत ही ज़िम्मेदार है
हमें तो खुद हमारे प्यारे दोस्तों ने सँभाल रखा है

एक अच्छा दोस्त वो भी सुन लेता है
जो आप किसी से नहीं कह पाते

ज़िन्दगी में ढेर सारे दोस्त बनाना आम बात है लेकिन
ज़िन्दगी भर एक ही दोस्त से दोस्ती निभाना खास बात है |

सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते
न तो किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में |

इस दुनिया में दो ही चीज़ें मशहूर है
एक मैं और एक मेरे दोस्त |

हम दोस्ती वक़्त गुज़ारने के लिए नहीं करते
दोस्तों के साथ बिताने के लिए वक़्त निकालते है |

जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया 

कुछ अन्य दोस्ती शायरी:

आपको दोस्ती शायरी दो लाइन कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

[Best 50+] दोस्ती शायरी दो लाइन | Dosti Shayari 2 Line in Hindi Read More »

दोस्ती शायरी इन हिंदी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi

दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल है, जिसके पास दोस्त हैं वो बड़े खुशनसीब हैं। जिंदगी में जब भी मुसीबत आती है तो इंसान की मदद के लिए हमेशा सच्चा दोस्त आता है। लोग अक्सर इश्क और प्यार के चक्कर में दोस्तों को भूल जाते हैं लेकिन जब वह इश्क में धोखे खाता है तो उसे दोस्त ही सहारा देते हैं। दोस्तों ये दोस्ती का रिश्ता बड़ा कीमती होता है और आज आपके लिए हम खूबसूरत दोस्ती शायरी लेकर आये हैं। ये friendship और dosti status in Hindi आपको आपके दोस्तों की याद दिला देंगे।

दोस्ती शायरी इन हिंदी

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

कलेजा चीर के दिखाना हमे नही आता ,

किसी के दिल को सताना हमे नही आता,

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,

पर यारो को भुलाना हमे नही आता।

dosti shayari in hindi

जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे,
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे,
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे.

फर्क तो अपने-अपने सोच में है
व्रना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

कैसे छोड़ दू इन बिगड़े हुए दोस्तों का साथ…जिनको बिगाड़ा तो मैंने ही था!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

dosti shayari in hindi

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है!!

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Dosti Status in Hindi

बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर. ?

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,

हमे तेरी कमी का अहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू कमीना भी है और खास भी है।

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

यह भी पढ़ें:

Dosti Shayari Status in Hindi

Dosti Shayari Status in Hindi

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,

तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना

ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

यह भी पढ़ें:

दो लाइन दोस्ती शायरी

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।

मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, 

जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

two line dosti shayari

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।

बेशक थोड़ा सा इंतज़ार मिला हमको

लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त मिला हमको |

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,

खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

यह भी पढ़ें:

  • 40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi
  • दोस्ती की कीमत शायरी

Dosti Shayari Attitute

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!

भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं..!

मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ, दोस्त नहीं..!

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!

नोट इकट्ठे करने की बजाए
दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..!

अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं.

अपना तो कोई Friend नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!

दोस्ती शायरी इन हिंदी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi Read More »

खूबसूरत दोस्ती शायरी – Beautiful Dosti Shayari in Hindi

आज हम लेकर आये हैं “खूबसूरत दोस्ती शायरी”, उन लोगों के लिए जो अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं। वक्त अच्छा हो या बुरा सच्चा दोस्त हर जगह साथ देता है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद से बनाता है बाकि रिश्ते तो ऊपर वाला बनाकर देता है। दोस्ती के इस खूबसूरत रिश्ते पर आज कुछ शायरियां लेकर आये हैं। हमें उम्मीद है यह दोस्ती शायरी और स्टेटस आपको पसंद आयेंगे।

खूबसूरत दोस्ती शायरी

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।

यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!

dosti shayari in Hindi

इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे.

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..!!

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है,
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,
हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है!!

Beautiful Dosti Shayari in Hindi

मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।

दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।

Krishna Sudama Dosti Shayari

सुदामा ने कृष्ण से पुछा,
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है?,
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

खूबसूरत दोस्ती शायरी 2 Line

हर नई चीज़ अच्छी लगाती है लेकिन,
दोस्ती जितनी पुरानी हो इतनी खूबसूरत लगाती है..!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.

मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर
ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते

दिल वहीं लौटना चाहता है
जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता,
बचपन, मासूमियत,
पुराना घर, पुराने दोस्त….!!

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
न जाने क्यूँ ये दुनियां इश्क से लबरेज है

खुदा अगर दोस्ती का रिश्ता न बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता कि

अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।

किसी ने खूब कहा है।
लड़ाई लड़ो, खूब लड़ो, मगर इतनी गुंजाइश तो बनाकर चलो

की कभी फिर से दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदगी ना हो

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.

कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में!
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है, चल बता उदास क्यूँ है!

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना

मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे

ना मिले हम कभी
ना मिलने की उम्मीद है कहीं
फिर भी ना जाने कब और कहाँ से
शुरू हुई है ये दोस्ती हमारी

खूबसूरत दोस्ती शायरी

“आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी.”

friendship shayari in Hindi

“कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”

ज़िन्दगी में कोई दोस्त बनाना तो बहुत आम बात है
पर सारी उम्र उस दोस्ती को निभाना बहुत खास.

“बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।”

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है:
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी

ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!

रिश्तों के नाम भी अजीब हैं,
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है..!!

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है..!!

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया!!

आगे पढ़ें:
आपको ये खूबसूरत दोस्ती शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं. हमेशा खुश रहें, अपना और अपने दोस्तों का ख्याल रखें.

खूबसूरत दोस्ती शायरी – Beautiful Dosti Shayari in Hindi Read More »

40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi

दोस्ती एक बेहतरीन रिश्ता है इसके बारे में जितना लिखा जाए कम है। कुछ दोस्त परिवार के सदस्य की तरह होते हैं जो सुख दुख मैं हमेशा साथ देते हैं। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो समय के साथ बिछड़ जाते हैं और उनकी बहुत याद आती है। दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा होता है और इससे कई सारी भावनाएं जुड़ी हुई होती है। आज हम  सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं, 
कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं।
खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है, 
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, 
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, 
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें याद कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार दोस्त रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं, 
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर, 
बस बातें रह जाती हैं कहानी बन कर, 
पर दोस्त हमेशा दिल के करीब रहते हैं, 
क़भी मुस्कान तो कभी आंखों में पानी बन कर।
इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए

जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे. 

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ
ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,
एक “दोस्ती” है जो कभी बूढ़ी नहीं होती.
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे.
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Attitude

भले ही मेरे दोस्त कम हैं
पर जितने भी हैं एटम बम हैं
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं.
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
पक्की तो सड़क  भी होती है
मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं..!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!

ना कोई ex है, ना कोई next है
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी 2 Line

यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना

अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से..!

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है, 
कुछ तस्वीरें दोस्तों की और बाकी बोतलें शराब की.

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!

मेरे दुश्मन मुझे इसलिए हसता छोड़ गए कि,  
तुझे रुलाने के लिए तेरे दोस्त काफी हैं.

लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता

मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों,
कही तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.

मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया…

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Funny Status

तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी,
और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे!!

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, 

मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया! 😛

ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ, तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना काफी हैं या 2-4 झूठ और बोल दूँ

शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपको मिलवाया, 
एक प्यारा ब्यूटीफुल दोस्त हमने ना सही आपने तो पाया।
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, 
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
न जरुरत रखो सितारों की,
न ख़्वाहिश रखो फालतु यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हज़ारो की।
मेरे दोस्त तू एक खूबसूरत एहसास है, 
ऊपर वाली लाइन एक दम बकवास है!! 🙂

ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे नाम की नहीं
मेरे पास जितने भी दोस्त हैं उसमें से कोई किसी काम के नहीं

दोस्त तेरी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटेसे दरवाज़े में भैंस फस गई है 😛

अन्य शायरियां:
आप को सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी के इस पोस्ट में दी गई शायरियां कैसी लगी हमें जरूर बताएं।

40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi Read More »

friends-forever-status-shayari-hindi

जिगरी दोस्त शायरी [Top 45+] Jigri Yaar Shayari

दोस्ती का रिश्ता बहुत ही ख़ास होता है और हर इंसान का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड यानि जिगरी दोस्त जरुर होता है। वैसे तो कई सारे दोस्त होते हैं लेकिन ऐसे दोस्त हमें बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जिन्हें हम जिगरी यार कह सकें। उन ख़ास दोस्तों के लिए आज हम बेस्ट फ्रेंड शायरी लेकर आप इन जिगरी दोस्त शायरी, जिगरी दोस्ती status in Hindi को अपने सबसे प्यारे दोस्तों को भेज सकते हैं या इसे स्टेटस के रूप में उपयोग भी कर सकते हैं।

friendship-friends-forever-status-shayari

जिगरी दोस्ती शायरी – Jigri yaar shayari

 
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है
 
 
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..
 
 
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!!
 
 
अपने जिगरी दोस्त भले ही कम हैं, 
पर जीतने भी है किसी से कम नहीं है. 
 
 
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं
 
 
सच्चा ‪‎दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है, 
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया.
 
 
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
 
 
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
 
 
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो साजिश होती !!
 

जिगरी यार शायरी – Friends Forever Status in Hindi

 
friendship-status-in-hindi
 
 
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
सारा खेल दोस्ती का है वरना
जनाज़ा और बारात एक समान है।
 
 
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
 क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त, 
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा, 
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
 
 
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही
 
 
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता !!
 
 
सुना था कि आज खजाना मिल सकता है, 
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.
 
 
तेरी दोस्ती के दीवाने है इसीलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वरना हम तो खुद की ज़िन्दगी
के लिए भी दुआ नहीं करते
 
 
दोस्त अपने दोस्त का ख़ुदा होता है, 
महसूस तो तब होता है जब वो हमसे जुदा होता है
 
 
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो, 
मेरी तो सारी खुशियाँ अधूरी होती हैं
 
 
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना
लहू बनके मेरी नसनस में बहना 
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना 
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
 
 
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना
 
 
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती
 

Jigri Yaar Shayari in Hindi

jigari-dosti-shayari-in-hindi
 
 
जब  सुकून नही मिलता  इश्क़ कि  बस्ती मैं
तब खो जाता हु यारों कि मस्ती मैं
 
 
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है… 
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
 
 
जो तू चाहे वो तेरा हो, 
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, 
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, 
कामयाबी की हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो
 
 
बेशक कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला हमको,
पर जहान से बढ़कर यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें,
ए दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको !!
 
 
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, 
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है
 
 
हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..
 
 
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।
 
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, 
मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।
 
 
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मज़ा तो तब आता है, 
जब वक़्त बदल जाए मगर यार ना बदले.
 
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे कर्ज़दार रहने दो।
 

जिगरी दोस्ती Status in Hindi

dosti-status-quotes-hindi
 
 
 
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है 
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
 
 
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है
 
 
मैने तो सोचा था पूरी ज़िन्दगी साथ रहेंगे,
मुझे क्या पता था दोस्त की,
तुम भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे !!
 
 
हम नही बदलेंगे समय की रफतार की तरह ,
दोस्तो जब भी मिलेंगे अंदाज वही पुराना रहेगा।
 
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, 
चाहे लाख दूरी होने पर, 
लोगों के भगवान बदल जाते हैं, 
एक मुराद ना पूरी होने पर
 
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न‌ करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
 
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है, 
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं, 
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं, 
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

जिगरी दोस्त के लिए शायरी

कौन कहता है की मुझ में कुछ कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने सम्भाल रखा है
 
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए 
क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता है
 
कल हम कहा होंगे ना गिला होगा,
सिर्फ यारो की सिमटी हुए यादों का सिलसिला होगा !!
 
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम, 
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.
 
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, 
हम किसी का दिल दुखाया नही करते, 
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा, 
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते..!
 
हम समय बिताने के लिए दोस्त नहीं बनाते, 
दोस्तों के साथ रहने के लिए समय निकालते है.
 
 
यह भी पढ़ें:
 
हमें उम्मीद है आपको ये जिगरी दोस्त के लिए शायरी, दोस्ती शायरी, friendship status in Hindi, पसंद आई होगी और आप इन dosti quotes, Jigri yaar Shayari in Hindi को अपने जिगरी यारों को भेज सकते हैं Friends Forever Status in Hindi 

जिगरी दोस्त शायरी [Top 45+] Jigri Yaar Shayari Read More »

Miss-u-Friend-Status-in-Hindi

दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost

समय के साथ अक्सर दोस्त बिछड़ जाते हैं लेकिन सच्चे दोस्त एक दुसरे को हमेशा याद करते हैं। स्कूल, कॉलेज और बचपन के पुराने दोस्त अक्सर हमें याद आते हैं। क्या आप भी अपने friend को miss करते हैं? यदि हाँ, तो आज हम दोस्त की याद में शायरी लेकर आये हैं आप Miss You Friends status in Hindi को अपने बिछड़े हुए दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Miss You Friend Shayari in Hindi

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!

Miss u Friend Status in Hindi

नयी चीजें अच्छी होती हैं,
पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही।

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, 

मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,

यही हमारा दिल चाहता है।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।

दावा नही करता दोस्ती का यारो,

बस एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना

तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम, 

दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.

Miss You Dost Shayari

emotional dosti shayari in hindi

आए दोस्त कभी मुझे भुला ना देना,

इस हंसते हुए चेहरे को कभी रुला ना देना,
कभी किसी बात पेर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे डोर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना.


यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

दोस्ती शायरी :Emotional Hindi Friendship Shayri

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दोस्त की याद में शायरी

आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे शहर अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे रास्ते अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे दोस्त अलग होंगे
आज हम साथ है कल तेरी और मेरी बातें कम होंगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी मुलाकातें कम होगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी सुबह कहीं और होगी
पर हमारी दोस्ती का एक उसूल है मेरे दोस्त तेरी और मेरी मुलाकात मरने के बाद खुदा के दर पे भी होगी।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

Miss you Dost Status in Hindi

कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।

वक्त, दोस्त और रिश्ते ये तीन ऐसी चीजें हैं जो हमें मुफ्त में मिलते हैं,
पर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं!

हमारी दोस्ती की उमर हम से भी ज़्यादा होगी,
तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी,
तुम भी सुन लो ऐ दोस्त, जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज़्यादा होगी

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं कविता

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

वो पल भर की नाराजगियाँ,

और मान भी जाना पलभर में,

अब खुद से भी रूठूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं

मैं भूला नहीं हूँ किसी को

bhula-nhi-hu-kisi-ko-dosti-shayri

मैं भूला नहीं हूँ किसी को, मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में  

बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है  दो वक़्त की रोटी कमाने में |  

कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती बस इसी का नाम  है दोस्ती  

Miss you Dosto

Dooriyon se fark nahi padta, 

baat to dilon ki nazdikion se hoti hai,

Dosti aap jaise kuchh khaas logo se hai, 

varna mulaqat to roj jane kitno se hoti hai  

Miss You Friends Quotes in Hindi

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, 

करके यकीन मुझ पर पास आके देख लो, 

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, 

जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।  

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.

आगे पढ़ें:

  आपको ये दोस्तों को मिस करने वाली शायरी, दोस्ती शायरी, Emotional dosti status in Hindi, I miss you Friend shayari कैसे लगे हमें जरुर बताएं। आप इसे Facebook status और dosti Whatsapp status के रूप में भी share कर सकते हैं।

दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost Read More »

Scroll to Top