[Best 50+] दोस्ती शायरी दो लाइन | Dosti Shayari 2 Line in Hindi
दोस्ती शायरी दो लाइन हिंदी में पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस पोस्ट में हमने 2 लाइन दोस्ती शायरी का अच्छा सा कलेक्शन बनाया है। आप अपने दोस्तों को ये शायरी कॉपी करके WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। आप निचे दिए गये दोस्ती शायरी images को status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों के सामने अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं।
दोस्ती शायरी दो लाइन
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
Dosti Shayari 2 Line in Hindi
उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है:
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो दोस्तों,
जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी ♡
तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है.. जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है, वही लोग ज़िंदगी में ख़ास बन जाते हैं
ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है।
ना तुम हमसे दुर जाना ना हम तुमसे दूर जायेंगे,
मिल जुलकर अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Dosti Shayari Attitude 2 Line
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे रहते हो?
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!
अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही,
तो ए दोस्तों, मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।
दोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है ।।
Dosti Shayari Status in Hindi
फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है,
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करती है
ऐ दोस्त मैं तुम्हे भूल जाऊं, ये तेरी भूल है,
तेरी क्या तारीफ करूँ, तू एक महकता हुआ फूल है
किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते, जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते,
जी लो इन पलों को हंस के जनाब, फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये, सफर नहीं जो कट जाये,
ये तो वो अहसास हैं…जिसके लिये जिना भी कम पड जाये !
भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं !
दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।
तुम जो कहती हो कि छोड़ दो,
अपने आवारा दोस्त को,
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?
दोस्ती शायरी दो लाइन Sad
क्या ही कहूँ अब मैं अपने उस दोस्त के बारे में,
उसकी तो यादे भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है..
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।
हमारी आदतें कुछ अलग है इस दुनिया वालों से
हम दोस्त थोड़े कम रखते हैं लेकिन लाजवाब रखते हैं |
कुछ गलतियाँ की है,जो अब हमें सवारनी है,
उन्होंने तो फर्ज पूरे कर दिए,अब हमें भी दोस्ती निभानी है..
जो मिला था वो दोस्ती का मज़ा है,
अब जो मिल रहा है वो किसी पर भरोसा करने की
सजा है..
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।
ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा! मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो..
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की..हम अपने हैं ये भूल ना जाना
Dosti Shayari 2 Line
“दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं, इत्र का नाम क्या है।”
लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।
खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए।
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
किसने कहा के हम बहुत ही ज़िम्मेदार है
हमें तो खुद हमारे प्यारे दोस्तों ने सँभाल रखा है
एक अच्छा दोस्त वो भी सुन लेता है
जो आप किसी से नहीं कह पाते
ज़िन्दगी में ढेर सारे दोस्त बनाना आम बात है लेकिन
ज़िन्दगी भर एक ही दोस्त से दोस्ती निभाना खास बात है |
सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते
न तो किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में |
इस दुनिया में दो ही चीज़ें मशहूर है
एक मैं और एक मेरे दोस्त |
हम दोस्ती वक़्त गुज़ारने के लिए नहीं करते
दोस्तों के साथ बिताने के लिए वक़्त निकालते है |
जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया
कुछ अन्य दोस्ती शायरी:
- दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi
- खूबसूरत दोस्ती शायरी – Beautiful Dosti Shayari in Hindi
- Dost ki yaad shayari
- 40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi
- दोस्ती की कीमत शायरी | दोस्त का महत्त्व स्टेटस
- दोस्त की नाराजगी पर शायरी
आपको दोस्ती शायरी दो लाइन कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
[Best 50+] दोस्ती शायरी दो लाइन | Dosti Shayari 2 Line in Hindi Read More »