दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आप से काम करा लेते हैं, आपका इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आपको उनकी जरुरत पड़ती है तो वे आपकी मदद नही करते। ऐसे लोगों को एहसान फरामोश कहते हैं। आज हम एहसान फरामोश शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं आप इन quotes को Whatsapp status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और ऐसे धोखेबाज और एहसान फरामोश लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
एहसान फरामोश शायरी
हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले
मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे
आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो
तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो
दिया हमने अपना सब कुछ उनको
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी
मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।
हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे,
पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है
एहसान फरामोश स्टेटस
मेरी जुबां पर हर वक्त उसका ही नाम आया,
लेकिन, मेरे बुरे वक्त में उसने साथ नहीं निभाया।
लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया
मैंने जो किया वो एहसान नही मेरी फितरत थी,
पर तूने जो किया वो एहसान फरामोशी से कम नही
अब उम्मीद नही रखता किसी से की अच्छे के बदले अच्छा मिले,
समझ गया हूँ की ये दुनिया एहसान फरामोशों की है
अच्छे लोगों की कदर नहीं दुनिया को
दुनिया तो बस लोगों का इस्तेमाल जानती है।
Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi
एहसान फरामोश लोग जल्दी पहचान नही आते
जब तक उनका काम न हो जाए वे अपना असली चेहरा छुपा कर रखते हैं
प्यार मोहब्बत के रास्ते पर एहसान फरामोश लोग अक्सर पाए जाते हैं
एहसान फरामोश लोगों की यही पहचान है
वे मतलबी, चालाक और धोखेबाज़ होते हैं
कितना भी कर लो कुछ लोगों के लिए
बदले में उनसे सिर्फ एहसान फरामोशी ही मिलनी है
आगे पढ़ें:
- किसी के लिए कितना भी करो शायरी
- Dard Bhari Shayari 2 Line in Hindi
- Bewafa Shayari Hindi
- मेरे जाने के बाद शायरी
हमें उम्मीद है की आपको यह एहसान फरामोश शायरी और Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi पसंद आई होगी. ऐसे ही अन्य शायरी और कोट्स के लिए QuoteLyrics.com पर विजिट करते रहें.